खपुर जनपद के ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी शहीद नवीन सिंह पुलवामा में देश के दुश्मनों से लडते हुए शहीद हो गए,उनके शहादत पर नाज है - रवि किशन शुक्ला
* नवीन सिंह के परिवार के बीच पहुंचकर सांसद ने बढ़ाया ढाढस l
* पुरे समय शहीद के अंतिम यात्रा में शामिल होकर अर्पित किए श्रद्धांजलि किया नमन l
गोरखपुर! गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद नवीन सिंह के पैतृक गांव भगवानपुर पहुंचकर वीर शहीद क़ो अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए l
साथ ही परिवार क़ो ढाढस भी बढ़ाया सांसद रवि किशन ने कहां शहीद के परिवार के साथ इस अपार दुख की घडी मे हम सभी साथ है और पूर्ण सहयोग के लिए भी आश्वासन दिया l
सांसद रवि किशन ने घाट पर अंतिम संस्कार के पूर्व अपनी श्रद्धांसुमन अर्पित किए और शहीद क़ो अंतिम सलाम दिया,
सांसद ने अपनी भावना क़ो फेसबुक वाल पर कुछ ऐसे लिखा है कि -
"हर आंखे भारी थी और हर चेहरा मायूस था" लोग गमगीन थे, भगवानपूर गांव के लाल नवीन सिंह की 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहादत को देखकर.!
लोग जोश भरे अंदाज में वीर सपूत के नाम के नारे लगा रहे थे l
नवीन सिंह का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, नवीन बाबू अमर रहे
आप पर देश क़ो हम सबको नाज है..l
हम सबकी संवेदनाएं परिवार के साथ है गोरखपुर के लाल क़ो विनम्र श्रद्धांजलि..!
2. आखिरी सलाम लेते जाना... जय हिंद
नम आँखो के साथ शहीद नवीन सिंह जी क़ो अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया,वीर सपूत क़ो अंतिम सलाम .!
आज शहीद के सम्मान में जन सैलाब उमड़ पड़ा है,गोरखपुर और पूर्वांचल की धरती और आसमान सभी रो पड़े है l
सांसद ने कहां की गर्व है उस परिवार पर.जिस परिवार में देशभक्त नवीन सिंह ने जन्म लिया .!
आज दुःख का पहाड़ टुटा है फिर भी देश के लिए कुर्बानी पर उस परिवार क़ो गर्व है l
ऐसे माता पिता क़ो उनके चरणों में मेरा कोटि कोटि बंदन है..!
सांसद ने कहां परिवार के साथ हम सभी की संवेदना जुडी है.. नमन है शहीद के चरणों में..!
भवदीय
रवि किशन शुक्ला
सांसद गोरखपुर


0 comments: