स्वतंत्रता सेनानी की विधवा ने बच्चों के साथ आत्मदाह की दी धमकी
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद की विधवा ने बच्चों के साथ आत्मदाह की धमकी दी है इसको लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी को आवेदन लिखा गया है उन्होंने आवेदन में प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चों के साथ आत्मदाह किए जाने की बात लिखी है यह पूरा मामला स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद के दिसंबर 2019 में निधन होने के बाद विधवा को मिलने वाले स्वतंत्रता सेनानी पेंशन से जुड़ा हुआ है स्वतंत्रता सेनानी के पेंशन को लेकर विधवा रानी देवी और उनके पुत्र मिंटू कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी को सभी कागजात जमा दे दिए गए परंतु उस पर पेंशन की सुविधा बहाल नहीं हो सकी डेढ़ साल के बाद परेशान होकर विधवा रानी देवी के द्वारा यह कदम उठाया गया है मिंटू कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारी सचिवालय सभी जगह डेढ़ साल से दौड़ते दौड़ते परेशान हो गए हैं ऑफिस में चक्कर लगाना पड़ रहा है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है अंचलाधिकारी ने कहा कि आवेदन दिया गया है हम लोग कई बार जिला स्तरीय कार्यालय में आवेदन को जमा कर दिए हैं इस बार ही रिमाइंडर भेजा जाएगा अंचल कार्यालय से किसी तरह की परेशानी नहीं है जिला स्तरीय कार्यालय में मामला लटका दिया गया है।


0 comments: