thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका नगर परिषद द्वारा शहर के दो स्थानों पर चलाया जा रहा है सामुदायिक किचन। 

बाँका। गरीब, निःसहाय, मजदूर आदि  लोगों को यहाँ सामुदायिक किचन में रोज स्वादिष्ट भोजन कराया जा रहा है। नगर परिषद के सभापति संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे गरीब लोगों से स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल स्वंय आकर पूछे कि आप लोगों को सही और स्वादिष्ट भोजन मिलता है कि नहीं? भोजन कर रहे गरीब, मजदूरों ने कहा कि यहाँ हमलोगों को अच्छा भोजन मिलता है, अभी भी जो हमलोग भोजन कर रहे हैं बहुत स्वादिष्ट बना है। विधायक श्री मंडल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।श्री मंडल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक किचन में भोजन करने वाले गरीब, मजदूर को कोई दिक्कत नहीं हो इसका खयाल रखें। 

         सनद रहे कि कोरोना काल में आम लोगों को तो कठिनाइ हो ही रही है, खासकर गरीबों, निःसहाय लोगों और मजदूरों को काफी दिक्कतोंका सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा आज फिर तीसरा लाॅकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई ।पहले 5मई से 17 मई , दुसरा 17से 25 मई और आज फिर तीसरा लाॅकडाउन 01जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है। अभी लाॅकडाउन की अवधि में मांस-मछली, फल-सब्जी, अंडा - दुध, दवाई आदि जरूरी सामग्रियों के दुकान सुवह 6बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुलती है। कुछ दुकान सप्ताह में दो दिन ही खुलती है। इस प्रकार गरीब, मजदूर रोजगार के अभाव में काफी मुसीबतों को झेल रहे थे। इसलिए सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


मनाली-लेह मार्ग पर ऊंचाई वाले क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है। रविवार रात से पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फ बारी के चलते वाहनों के लिए लेह मार्ग जोखिम भरा हो गया है। हालांकि इस मार्ग पर बीआरओ अपने कार्य में जुटा हुआ है। लेकिन लाहुल स्पीति पुलिस ने जोखिम को देखते हुए फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 16 हजार फीट ऊंचे बारलाचा दर्रे में वाहन चालकों को कोई दिक्कत न हो, इसे देखते हुए पुलिस ने लेह से आने वाले वाहनों को सरचू व मनाली से लेह जा रहे वाहनों को दारचा में रोक दिया है। एक ओर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। मई महीने के अंत में भी पहाड़ बर्फ की सफेदी ओढ़ रहे हैं।

पहाड़ों में बर्फबारी व घाटी में बारिश से ठंड बढ़ गई है। हालांकि कोरोना के कारण सुहावने मौसम में भी पर्यटन कारोबार बंद है। लेकिन हालाता सामान्य होते ही पर्यटक इन सभी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ का आनंद उठाएंगे। रोहतांग दर्रे में भी लगातार बर्फबारी का क्रम रहने से बर्फ की मोटी परत सैलानियों का इंतजार कर रही है। बर्फबारी से रोहतांग सहित शिंकुला व कुंजम दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है।

लाहुल स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल मनाली लेह मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया है। जैसे ही स्थिति सामान्य होती है वैसे ही वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


 नैशनल  हाईवे 707 पांवटा-शिलाई-गुम्मा पर चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर जेसीबी ऑपरेटर व ट्रक चालक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की अध्याक्षता में पांवटा साहिब के एसडीएम से मिला व कम्पनी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की है।

जानकारी अनुसार पांवटा साहिब से शिलाई- फैडस पुल तक सड़क के निर्माण कार्य के लिए 1350 करोड़ के टैंडर लगाया गया है। जिसमें चार कंपनी के नाम टेंडर हुआ है। इसमें सतौन, कमरऊ तथा मीनस क्षेत्र में तीन कंपनियों के निर्माण कार्य बड़े जोरों पर चले हुए है।

इसी बीच स्थानीय मशीनों के ऑपरेटर व ट्रक चालकों ने रोजगार देने की मांग उठाई है। ऑपरेटर व चालकों का कहना है की संबंधित कंपनियां बाहरी लोगों को रोजगार दे रहे है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे है।

जिसको लेकर सोमवार को ऑपरेटर व ट्रक चालको का एक प्रतिनिधि मंडल खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एंव शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की अध्यक्षता में एसडीएम पांवटा से मिले। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि पांवटा साहिब से शिलाई-मीनस तक नैशनल हाईवे के निर्माण कार्य के लिए 1350 करोड़ रूपये का टैंडर हुआ है जो की क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

संबंधित कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू किया है। लेकिन स्थानीय क्षेत्र के मशीनों के ऑपरेटर व ट्रक चालकों की तरफ से शिकायतें मिल रही है की संबंधित कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे है।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि नैशनल हाईवे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मामलें में एक प्रतिनिधि मंडल मिला है। इस बारें में संबंधित विभाग व कंपनियों के अधिकारियों को बुलाया गया है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार देने के आदेश दिए गये है।

इस मौके पर शिल्ला वार्ड के जिला परिषद सदस्य एंव सिरमौर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष मामराज शर्मा, पूर्ण ठाकुर, नेत्र सिंह मशीन ऑपरेटर, वीरेंद्र सिंह मशीन ऑपरेटर, सुरेश मशीन ऑपरेटर, मनोज मशीन ऑपरेटर, देवेंद्र मशीन ऑपरेटर, मुकेश मशीन ऑपरेटर, विक्रम सिंह ड्राइवर, अमित सिंह ट्रक ड्राइवर, पूरन सिंह ट्रक ड्राइवर, विक्रम सिंह जेसीबी ऑपरेटर, विजय कुमार ट्रक ड्राइवर, देवराज ट्रक ड्राइवर, राजेद्र ट्रक ड्राइवर, अरूण कुमार ट्रक ड्राइवर, अशोक कुमार ट्रक ड्राइवर आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Read More»

thumbnail

भोजपुरी के बाद अब अक्षरा सिंह ने मगही गीत 'हसले घरवा बसो है बेटा' से किया धमाका .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भोजपुरी के बाद अब अक्षरा सिंह ने मगही गीत 'हसले घरवा बसो है बेटा' से किया धमाका*




भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का जलवा अब भोजपुरी के बाद मगही गानों में भी दिखा है, क्योंकि आज अक्षरा सिंह का मगही गाना 'हसले घरवा बसो है बेटा' रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। यह गाना वेद एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज के साथ मेल वॉइस में शिव कुमार बिक्कू का है। यह एक मगही लोक गीत है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 


लिंक : https://youtu.be/LmR9fYYsrQA


वहीं, 'हसले घरवा बसो है बेटा' को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत और प्रासंगिक है। मुझे यह गाना करके बहुत मजा आया, उम्मीद है मेरे फैंस और चाहने वालों को भी खूब पसंद आएगी। मगही, भोजपुरी की तरह बिहार की भाषा है, इसलिए मुझे इसमें काम करने को कोई दिक्कत नहीं हुई। यूं कहें कि भोजपुरी से बेहद करीब है मगही। वैसे भी एक कलाकार के नाते नई चीजें ट्राय करना मुझे बेहद पसंद है। यह गाना भी आपके दिल को छू लेगी, इसलिए मेरे और गाने की तरह इस गाने को भी भरपूर प्यार और आशीर्वाद दीजिये। 


आपको बता दें कि अक्षरा सिंह के मगही गीत 'हसले घरवा बसो है बेटा' के संगीतकार प्रियांशु सिंह है और लिरिक्स मोजिब रहमान का है। को प्रोड्यूसर कुणाल कुमार और डिजिटल हेड कुमार सागर है। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 * भाजपा + आर एस एस वर्षों से नेहरू, गांधी परिवार एवम् कांग्रेस के खिलाफ देश, विदेश में साजिश का टूल किट इस्तेमाल कर सत्ता में बनी हुई हैं - मिठू *


  गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद उपाध्याय, रामाश्रय सिंह, जगदीश यादव, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान, मो सरवर खान, कमलेश चंद्रवंशी, आदि ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दूसरे भयावह लहर के लिए कौन जिम्मेदार एवम् इसे लड़ने में नाकाम रही केंद्र सरकार पर देश, विदेश की मीडिया,एवम् न्यायपालिका द्वारा लगातार किए जा रहे टिप्पणियों से बौखलाए मोदी सरकार ने * कांग्रेस पार्टी एवम् इसके नेता, कार्यकर्ताओं * के बारे में गलत बयानी, अनर्गल प्रलाप प्रारंभ कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, प्रवक्ता के  द्वारा टूल किट के अफवाह कर देश की जनता में भ्रम फैलाने की नाकाम कोशिश करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मुकदमा दर्ज किया है। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली पुलिस को दिए गए आर्जी पर यदि आवश्यक कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी न्यायलय का दरवाजा खटखटा कर भाजपा के घिनौनी राजनीति साजिश का देश, दुनिया में पर्दाफाश करेगी।नेताओ ने कहा को मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले एवम् सात वर्षो से चल रही सरकार के सभी नाकामियों को कांग्रेस, नेहरू, गांधी परिवार को जिम्मेवार बताने, देश की महान जनता को गुमराह करने की पुरानी आदत बनी हुई है, जिसे अब देश की महान जनता समझ चुकी है, तथा इस कोरोनावायरस महामारी संकट में सरकार से लगातार पूछ रही है।  नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला, प्रखंड पंचायत गांव मुहल्ले स्तर तक भाजपा+ आर एस एस सहित मोदी सरकार की नाकामी का पर्दाफाश करेगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजनीति सेवा का भाव हैःअनिल
लॉकडाउन के बीच कोरोना पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु दिन-रात जुटे हुए - अनिल स्वामी

गया में कोरोना महामारी के दौर में नवादा जिला प्रभारी पूर्व अध्यक्ष भाजपा समाजसेवी अनिल स्वामी ने गरीबों,जरूरतमंदों एवं पीड़ितों की मदद कर हर किसी के मन में अलग ही छाप छोड़ी है। मन में सेवा भाव करने की इच्छा जगने पर इस संकट की घड़ी में इन्होंने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर,कंसंट्रेटर मशीन,अस्पताल में बेड, आवश्यक दवाइयां एवं खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करा रहे है। यदि इन्हें गरीबों,पीड़ितों एवं जरूरतमंदों के “स्वामी” कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।ऐसा पहली बार नहीं है जब बे जरूरतमंदों के लिए आगे आए हैं।इसके पहले भी उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्र वितरण किया था। उनका मानना है कि गरीबों में ईश्वर का वास होता है।उन्हें यह कार्य कर मन को सुकून और अच्छा लग रहा है।अपने स्तर से वे इन दिनों लॉकडाउन के बीच कोरोना पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु दिन-रात जुटे हुए हैं।कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वयं अपने हाथों से आम लोगों एवं जरूरतमंदों के बीच कोरोनारोधी आवश्यक दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं। अब तक इन्होंने लगभग  पाच हजार से उपर लोगों को दवाइयां वितरित कर चुके हैं। जिले के मोहडा़ प्रखंड के दरियापुर, बिशुनपुर, अभयपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई अन्य पंचायतों में डोर टू डोर जाकर इम्यूनिटी की दवाइयां वितरित किया है। पूछे जाने पर हमारे रिपोर्टर को बताया कि पिछले कई दिनों से कोरोना त्रासदी से उपजे हालात को देखते हुए जन सेवा का कार्य करने की इच्छा जागृत हुई है। उन्होंने बताया कि राजनीति को विशुद्ध रूप से सेवा भाव मानकर कार्य किया।
विभिन्न राजनीतिक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े रहने वाले अनिल स्वामी के कार्यों की प्रशंसा लोग  अपने जबान से कर रहे हैं। भौतिकता वादी युग में लोग अपने लिए जीते हैं,लेकिन इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता की जाए तो यह सबसे बड़ी मानवता की सेवा है। *लेकिन एक साल से जिवन बर्बाद कर दिया पार्टी के लिए कोई ध्यान नही  दिया जा रहा है*


 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते दुकानदार से वसूला गया जुर्माना


रिपोर्ट... शैलेन्द्र कुमार गुप्ता भागलपुर



एंकर... वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है , इस दौरान बाजार के दुकानदारों के लिए भी दुकान खोलने का गाइडलाइन जारी किया गया है, बावजूद इसके कुछ दुकानदार  कोविड-19 के प्रोटोकॉल का धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं , जिस पर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है , भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला लेन स्थित पूजा टेक्सटाइल कपड़े की दुकान मैं चोरी-छिपे कपड़े बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा दुकान मालिक से जुर्माना वसूला गया , इससे पूर्व भी जगदीशपुर सीओ के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर पूजा टेक्सटाइल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी , जरूरत है कोरोना संक्रमण के  चेन को तोड़ने के लिए ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की....


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



रेड क्रॉस सोसाइटी का सदस्यता

और डीएम भागलपुर के टीम का हिस्सा बनने के नाम पर भ्रमित कर दर्जनों लोगों को लगाया चूना।


भागलपुर शहर में चिल्ड्रन पार्क के सामने, पानी टंकी के पास, जिला जज आवास के बगल में स्थित, नेशनल पब्लिक सर्विस कमिशन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के लाइफ मेंबर डॉक्टर अमित कुमार ने 2018 में भागलपुर जिले सहित अगल-बगल के जिले के लोगों को दिग्भ्रमित कर जिला पदाधिकारी टीम का हिस्सा बनने के नाम पर रेड क्रॉस की सदस्यता दिलाने की बात कहकर दर्जनों लोगों से हजारों-लाखों रुपए की ठगी की है, कई लोगों से जिला पदाधिकारी भागलपुर रेड क्रॉस के नाम पर नगद रकम ली गई तो कईयों से चेक के माध्यम से भी राशि ली गई है, परंतु आज 3 साल होने के लगभग है अब तक एक भी व्यक्ति को रेड क्रॉस सोसाइटी एवं डीएम भागलपुर टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है, ज्ञात हो कि नेशनल पब्लिक सर्विस कमिशन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के लाइफ मेंबर डॉक्टर अमित कुमार अपनी संस्था का रेड क्रॉस सोसाइटी

सदस्यता पत्र को डीएम द्वारा निर्गत किया गया आयकर विभाग के 10A/22 80G का सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र बताकर कई लोगों को दिग्भ्रमित कर ठगने का काम भी कर रहा है, इसी सदस्यता प्रमाण पत्र के आधार पर एक कंसलटेंसी से अपनी संस्था का टैक्स माफी के लिए दबाव बनाकर गलत ऑडिट आइटीआर बनाने का दबाव बना रहा था  जिसकी सूचना कंसलटेंसी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों को लिखित सूचना दी थी जिस पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

अब यह जांच के आधार पर ही संभव हो पाएगा की डॉक्टर अमित कुमार ने रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम पर और क्या क्या गलत कार्य किए हैं, प्रशासन को इनकी संस्था के सभी दस्तावेज और सभी ठगी के शिकार प्रताड़ित जनता को उनकी राशि डॉक्टर अमित कुमार से वापस दिलाई जाए।

ठगी के शिकार लोगों की सूची इस प्रकार है, कन्हैया खंडेलवाल दशरथ ताती, सुमित कुमार, रामकृष्ण शर्मा, राजकुमार सिंह, दिव्यांशु शर्मा, करिश्मा कुमारी, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी,  मनोज कुमार, सहित अन्य




लोगों से नगद और चेक के माध्यम से राशि ली गई है। इस संबंध में पूर्व सूचना जिला पदाधिकारी भागलपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रभारी श्री मनोज कुमार पांडे को दे दी गई है।

डॉ अमित कुमार का मोबाइल नंबर 9006733913 है

तथाकथित पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट, जिनके डॉक्टर की डिग्री भी तैयार। गौर से देखिये इस चेहरे को।इनके हाथों में कलम की जगह सुशोभित है हथियार।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर शहर में इस बार जलजमाव हुआ ताे 27 मकानों काे ताेड़ेगा नगर निगम, मालिकों को नोटिस जारी




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



शहर में इस बार जलजमाव हुआ तो नालों पर बने सभी पक्का निर्माण तोड़ दिए जाएंगे। इसके लिए 27 मकान भी चिह्नित किए गए हैं। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि उन मकानों के मालिक को नोटिस भेज दिया गया है। शहर में जलजमाव होगा तो उन मकानों को भी तोड़ दिया जाएगा।इसके पहले उन्होंने शनिवार को नगर निगम में सभी पुराने कर्मचारियाें काे जमा कर पूछा कि इसके पहले अतिक्रमण को लेकर शहर में कब कोई मकान ताेड़ा गया। कर्मचारियाें ने कहा- 1994 में तत्कालीन प्रशासक केके पाठक ने तोड़वाया था। नगर आयुक्त ने कहा- फिर वही तैयारी कर लीजिए।




उन्होंने बताया कि इन 27 मकानाें के मालिकाें काे पहले भी नाेटिस किया गया था लेकिन उनका जवाब संतोषप्रद नहीं मिला। अब उन्हें अतिक्रमण वाले भाग काे ताेड़ने के लिए नाेटिस भेजा जा रहा है। यदि वे मकान ताेड़कर नहीं हटाते हैं और उनकी वजह से नाला में पानी का बहाव बाधित हुआ ताे आगामी बरसात में नगर निगम उन मकानों काे ताेड़ देगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर काे विशेष शक्ति प्रदान की है। अतिक्रमण के अलावा नक्शा के विपरीत मकान बनाने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। तमाम ऊंचे भवनाें व पार्किंग स्थल नहीं छाेड़ने वाले भवनाें का नक्शा निकलवाया जा रहा है।





लंबे समय से शहर के कई वार्डाें में सफाईकर्मियाें के पद खाली हैं। शनिवार काे वार्ड 40 व 48 के पार्षद ने नगर निगम के व्हाट्सअप ग्रुप पर सवाल उठाया। नगर आयुक्त के खिलाफ वार्ड 48 के पार्षद माे. हसन ने कुछ अशाेभनीय टिप्पणी की ताे उन्हें ग्रुप से बाहर किया गया। इसे लेकर कई वार्ड पार्षदाें में नाराजगी है। वार्ड 48 के पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में काफी दिनाें से छह सफाईकर्मी काम पर नहीं आ रहे हैं।




कूड़े का अंबार लगा है। नालाें की उड़ाही नहीं हाे पाई है। इसे लेकर कई बार मेयर और नगर आयुक्त ने बात की। लिखित प्रतिवेदन दिया, लेकिन काेई कार्रवाई नहीं हुई। इसी गुस्से में ग्रुप पर टिप्पणी की। अब मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जाएगी। इधर, वार्ड 40 के पार्षद अब्दुल बाकी ने बताया कि उनके वार्ड के 4 सफाई कर्मी काेराेना संक्रमण के शुरू हाेते ही ड्यूटी पर आना बंद कर दिए। इसके लिए सफाई प्रभावित हाे रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सकरा पुलिस की कार्रवाई में एक होटल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद





मुजफ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




जिले के सकरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एक होटल से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद साथ ही तीन आरोपियों को भी धरदबोचा है


जानकारी के अनुसार सकरा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दोनमा चौक स्थित एक होटल में विदेशी शराब का अवैध कारोबार किया जाता है सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही तीन आरोपियों को भी धर दबोचा गया


वही पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सकरा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि आज तड़के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दोनवां ग्राम से करीब 40 लीटर शराब बरामद की गयी है। इसमें लिप्त 3 आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गयी है। सभी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजनीति सेवा का भाव हैःअनिल

लॉकडाउन के बीच कोरोना पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु दिन-रात जुटे हुए - अनिल स्वामी


गया में कोरोना महामारी के दौर में नवादा जिला प्रभारी पूर्व अध्यक्ष भाजपा समाजसेवी अनिल स्वामी ने गरीबों,जरूरतमंदों एवं पीड़ितों की मदद कर हर किसी के मन में अलग ही छाप छोड़ी है। मन में सेवा भाव करने की इच्छा जगने पर इस संकट की घड़ी में इन्होंने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर,कंसंट्रेटर मशीन,अस्पताल में बेड, आवश्यक दवाइयां एवं खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करा रहे है। यदि इन्हें गरीबों,पीड़ितों एवं जरूरतमंदों के “स्वामी” कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।ऐसा पहली बार नहीं है जब बे जरूरतमंदों के लिए आगे आए हैं।इसके पहले भी उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्र वितरण किया था। उनका मानना है कि गरीबों में ईश्वर का वास होता है।उन्हें यह कार्य कर मन को सुकून और अच्छा लग रहा है।अपने स्तर से वे इन दिनों लॉकडाउन के बीच कोरोना पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु दिन-रात जुटे हुए हैं।कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वयं अपने हाथों से आम लोगों एवं जरूरतमंदों के बीच कोरोनारोधी आवश्यक दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं। अब तक इन्होंने लगभग  पाच हजार से उपर लोगों को दवाइयां वितरित कर चुके हैं। जिले के मोहडा़ प्रखंड के दरियापुर, बिशुनपुर, अभयपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई अन्य पंचायतों में डोर टू डोर जाकर इम्यूनिटी की दवाइयां वितरित किया है। पूछे जाने पर हमारे रिपोर्टर को बताया कि पिछले कई दिनों से कोरोना त्रासदी से उपजे हालात को देखते हुए जन सेवा का कार्य करने की इच्छा जागृत हुई है। उन्होंने बताया कि राजनीति को विशुद्ध रूप से सेवा भाव मानकर कार्य किया।

विभिन्न राजनीतिक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े रहने वाले अनिल स्वामी के कार्यों की प्रशंसा लोग  अपने जबान से कर रहे हैं। भौतिकता वादी युग में लोग अपने लिए जीते हैं,लेकिन इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता की जाए तो यह सबसे बड़ी मानवता की सेवा है। *लेकिन एक साल से जिवन बर्बाद कर दिया पार्टी के लिए कोई ध्यान नही  दिया जा रहा है*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल PMCH  के डॉ अजित से मिले शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के जिला  अध्यक्ष पटना शशि भगत एवं सचिब धनंजय कुमार। 


डॉ अजित से मिलकर संगठन के बारे में कराया रूबरू। 


डॉ अजित ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कोरोना महामारी बीमारी एवं फंगस जैसे बीमारी से लड़ने के लिए मन और हिम्मत को मजबूत करे। तभी बीमारी आपसे दर कर भागेगी। 


सनोवर खान। 



पटना :शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा के  आदेशानुसार पटना जिला टीम द्वारा पटना जिला  अध्यक्ष शशि भगत एवं धनंजय कुमार  के नेतृत्व में  पीएमसीएच पटना के डॉ  अनिल कुमार से मुलाकात कर कोविड-19 एबं ब्लैक  और व्हाइट फंगस आदि के बारे में जानकारी एकत्रित कर लोगों के बीच में सामाजिक जागरूकता फैलाई गई।  ताकि सभी वर्ग के लोग इस बीमारी के प्रति सचेत रहें एवं जागरूक रहे की किस प्रकार  बीमारी से लड़ कर युद्धा बना  जाए।

डॉ अनिल  ने बताया की सबसे पहले सभी को इसके प्रति जागरूक रहना है और इसकी जानकारी रखना है। उसके बाद ही इस बीमारी में हम सभी लोग लड़कर जी सकेंगे। इन सब बातों को लेकर  मुलाकात हुई। डॉ अनिल ने बताया कि संगठन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के गाइड लाइन एवं कोविड-19 टीकाकरण अभियान को भी आगे बढ़ाने के लिए संगठन बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बड़े-बड़े डॉ  से जानकारी एकत्रित कर लोगों को सही रूप से जानकारी मिले एवं मदद मिले इस दिशा में भी संगठन के अधिकारियों ने सकारात्मक दिशा में प्रयास कर रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। "  इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड कमिटी "के राष्ट्रीय सलाहकार सीमा मिश्रा, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष नुरेशा तिरकी एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी छतरपाल सिंह के अनुशंसा पर इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह रावत ने बाराहाट (बाँका) के विनम्र, सुशील और कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान  कार्यकर्ता सुरेश प्रसाद यादव को " इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी " के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर बाँका कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक सुनहरा तोहफा दिया है। इसका मतलब है कि बाँका के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति पहले जैसा ही निष्ठा बरकरार है और इसी निष्ठा के बल पर यहाँ के कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तरीय पदों को सुशोभित किए हैं। 

                    सुरेश यादव को " इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी " के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बाँका जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राधा झा,बाँका जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो आजम सईद,  विश्वजीत कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सुवोद कुमार मिश्र, दिवाकर यादव, मनीष कुमार घोष, राघवेन्द्र सिंह,संजय कुमार झा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में एक जान आएगी।इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुरेश यादव जी ग्रासरूट के नेता हैं, इनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top