बाँका नगर परिषद द्वारा शहर के दो स्थानों पर चलाया जा रहा है सामुदायिक किचन।
बाँका। गरीब, निःसहाय, मजदूर आदि लोगों को यहाँ सामुदायिक किचन में रोज स्वादिष्ट भोजन कराया जा रहा है। नगर परिषद के सभापति संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे गरीब लोगों से स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल स्वंय आकर पूछे कि आप लोगों को सही और स्वादिष्ट भोजन मिलता है कि नहीं? भोजन कर रहे गरीब, मजदूरों ने कहा कि यहाँ हमलोगों को अच्छा भोजन मिलता है, अभी भी जो हमलोग भोजन कर रहे हैं बहुत स्वादिष्ट बना है। विधायक श्री मंडल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।श्री मंडल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक किचन में भोजन करने वाले गरीब, मजदूर को कोई दिक्कत नहीं हो इसका खयाल रखें।
सनद रहे कि कोरोना काल में आम लोगों को तो कठिनाइ हो ही रही है, खासकर गरीबों, निःसहाय लोगों और मजदूरों को काफी दिक्कतोंका सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा आज फिर तीसरा लाॅकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई ।पहले 5मई से 17 मई , दुसरा 17से 25 मई और आज फिर तीसरा लाॅकडाउन 01जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है। अभी लाॅकडाउन की अवधि में मांस-मछली, फल-सब्जी, अंडा - दुध, दवाई आदि जरूरी सामग्रियों के दुकान सुवह 6बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुलती है। कुछ दुकान सप्ताह में दो दिन ही खुलती है। इस प्रकार गरीब, मजदूर रोजगार के अभाव में काफी मुसीबतों को झेल रहे थे। इसलिए सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है। * के पी चौहान, बाँका।

0 comments: