* भाजपा + आर एस एस वर्षों से नेहरू, गांधी परिवार एवम् कांग्रेस के खिलाफ देश, विदेश में साजिश का टूल किट इस्तेमाल कर सत्ता में बनी हुई हैं - मिठू *
गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद उपाध्याय, रामाश्रय सिंह, जगदीश यादव, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान, मो सरवर खान, कमलेश चंद्रवंशी, आदि ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दूसरे भयावह लहर के लिए कौन जिम्मेदार एवम् इसे लड़ने में नाकाम रही केंद्र सरकार पर देश, विदेश की मीडिया,एवम् न्यायपालिका द्वारा लगातार किए जा रहे टिप्पणियों से बौखलाए मोदी सरकार ने * कांग्रेस पार्टी एवम् इसके नेता, कार्यकर्ताओं * के बारे में गलत बयानी, अनर्गल प्रलाप प्रारंभ कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, प्रवक्ता के द्वारा टूल किट के अफवाह कर देश की जनता में भ्रम फैलाने की नाकाम कोशिश करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मुकदमा दर्ज किया है। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली पुलिस को दिए गए आर्जी पर यदि आवश्यक कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी न्यायलय का दरवाजा खटखटा कर भाजपा के घिनौनी राजनीति साजिश का देश, दुनिया में पर्दाफाश करेगी।नेताओ ने कहा को मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले एवम् सात वर्षो से चल रही सरकार के सभी नाकामियों को कांग्रेस, नेहरू, गांधी परिवार को जिम्मेवार बताने, देश की महान जनता को गुमराह करने की पुरानी आदत बनी हुई है, जिसे अब देश की महान जनता समझ चुकी है, तथा इस कोरोनावायरस महामारी संकट में सरकार से लगातार पूछ रही है। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला, प्रखंड पंचायत गांव मुहल्ले स्तर तक भाजपा+ आर एस एस सहित मोदी सरकार की नाकामी का पर्दाफाश करेगी।


0 comments: