सकरा पुलिस की कार्रवाई में एक होटल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
मुजफ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
जिले के सकरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एक होटल से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद साथ ही तीन आरोपियों को भी धरदबोचा है
जानकारी के अनुसार सकरा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दोनमा चौक स्थित एक होटल में विदेशी शराब का अवैध कारोबार किया जाता है सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही तीन आरोपियों को भी धर दबोचा गया
वही पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सकरा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि आज तड़के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दोनवां ग्राम से करीब 40 लीटर शराब बरामद की गयी है। इसमें लिप्त 3 आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गयी है। सभी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


0 comments: