हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
नैशनल हाईवे 707 पांवटा-शिलाई-गुम्मा पर चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर जेसीबी ऑपरेटर व ट्रक चालक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की अध्याक्षता में पांवटा साहिब के एसडीएम से मिला व कम्पनी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की है।
जानकारी अनुसार पांवटा साहिब से शिलाई- फैडस पुल तक सड़क के निर्माण कार्य के लिए 1350 करोड़ के टैंडर लगाया गया है। जिसमें चार कंपनी के नाम टेंडर हुआ है। इसमें सतौन, कमरऊ तथा मीनस क्षेत्र में तीन कंपनियों के निर्माण कार्य बड़े जोरों पर चले हुए है।
इसी बीच स्थानीय मशीनों के ऑपरेटर व ट्रक चालकों ने रोजगार देने की मांग उठाई है। ऑपरेटर व चालकों का कहना है की संबंधित कंपनियां बाहरी लोगों को रोजगार दे रहे है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे है।
जिसको लेकर सोमवार को ऑपरेटर व ट्रक चालको का एक प्रतिनिधि मंडल खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एंव शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की अध्यक्षता में एसडीएम पांवटा से मिले। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि पांवटा साहिब से शिलाई-मीनस तक नैशनल हाईवे के निर्माण कार्य के लिए 1350 करोड़ रूपये का टैंडर हुआ है जो की क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
संबंधित कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू किया है। लेकिन स्थानीय क्षेत्र के मशीनों के ऑपरेटर व ट्रक चालकों की तरफ से शिकायतें मिल रही है की संबंधित कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे है।
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि नैशनल हाईवे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मामलें में एक प्रतिनिधि मंडल मिला है। इस बारें में संबंधित विभाग व कंपनियों के अधिकारियों को बुलाया गया है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार देने के आदेश दिए गये है।
इस मौके पर शिल्ला वार्ड के जिला परिषद सदस्य एंव सिरमौर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष मामराज शर्मा, पूर्ण ठाकुर, नेत्र सिंह मशीन ऑपरेटर, वीरेंद्र सिंह मशीन ऑपरेटर, सुरेश मशीन ऑपरेटर, मनोज मशीन ऑपरेटर, देवेंद्र मशीन ऑपरेटर, मुकेश मशीन ऑपरेटर, विक्रम सिंह ड्राइवर, अमित सिंह ट्रक ड्राइवर, पूरन सिंह ट्रक ड्राइवर, विक्रम सिंह जेसीबी ऑपरेटर, विजय कुमार ट्रक ड्राइवर, देवराज ट्रक ड्राइवर, राजेद्र ट्रक ड्राइवर, अरूण कुमार ट्रक ड्राइवर, अशोक कुमार ट्रक ड्राइवर आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


0 comments: