पूर्व मंत्री सह नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री से रखी 14 मांगे - डा प्रेम कुमार
नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री पर बधाई दी
गया शहर के कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत के तहत याचिका समिति के सभापति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार के द्वारा इसी सन्दर्भ में गया जिला के प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ शाहनवाज़ हुसैन के समक्ष वर्चुअल बैठक में 14 मांगो को रखा गया जो कोरोना से सम्बंधित लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज हो सके।
१कैपिटल ऑक्सीजन प्लांट कंडी नवादा, गया को बोकारो से ऑक्सीजन लिक्विड टैंकर की नियमित आपूर्ति जारी रखा जाये, जिससे कोरोना रोगियों को गैस की कमी ना हो।
२)खाली ऑक्सीजन सिलिंडर की अतिरिक्त व्यवस्था की जाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा रोगियों को मिल सके।
3)अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध मरीज़ो के बेड एवं सभी वेंटीलेटर को चालू किया जाये।
4)अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर चिकित्सक, तकनीशियन एवं स्वास्थ्यकर्मी की संविदा पर न्युक्ति हेतु कारवाही की जाये।
5)गया जिला में जितना भी एम्बुलेंस है, वो मामूली खराबी के चलते जो खड़ा है, उसे अविलम्ब चालू करने के लिए, आवश्यक कारवाही की जाये।
6)बंद निजी क्लिनिक एवं निजी अस्पताल चालू कराने की व्यवस्था की जाये जिससे अन्य मरीज़ो का उपचार हो सके। 7)ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप-प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पर कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल किट सहित डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था की जाये, जिससे शहर के अस्पतालों में दवाव कम हो सके।
8)कोरोना रोगियों के अंतोष्टी में एम्बुलेंस सहित सरकार के द्वारा निर्धारित राशि ली जाये।
9)होम आइसोलेशन मरीज़ो को ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रखा जाये ।
10)अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट अविलम्ब शुरू किया जाये।
11)रएमडीसीवेर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
12)गया शहर के उत्तरी गया में सामुदायिक किचेन का शुरुआत कराई जाये। जिससे गरीबी रेखा के निचे के लोग, दोनों समय भोजन कर सके, एवं रात्रि में सभी किचेन में रोटी की व्यवस्था की जाये।
13)कोरोना काल में गरीबों का मुफ्त अनाज भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक कार्डधारियों को जो देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन गया जिला, जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा की जा रही हड़ताल को अविलम्ब समाप्त कर राशन की आपूर्ति की जाये।
14)गया शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर नियमित सनीटाइज़ की जाये।
इन सभी मांगों को प्रभारी मंत्री गंभीरता पूर्वक अमल करने की कृतसंकल्प हैं। डॉ कुमार ने प्रभारी मंत्री नियुक्त होने पर अपनी ओर से और गया की जनता की ओर से बधाई एवं सुभकामनायें देते हुए कहा की मुझे ख़ुशी है, ज्ञान एवं मोक्ष की नगरी में आपका मुख्यमंत्री जी की ओर से नियुक्त किया गया है, आपके साथ साथ मुख्यमंत्री जी को भी हार्दिक बधाई देता हूं।