thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वज्रपात गिरने के कारण दो व्यक्ति झूलस गए  

 

पीरपैंती से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


 प्रखंड पीरपैंती के अंतर्गत चौखंडी में  वज्रपात गिरने  से दो व्यक्ति घायल हो गए गजेंद्र कुमार सिंह 45 वर्ष लालचंद सिख्याशन 40 वर्ष दोनों को आनन-फानन में त्रिपाठी के रेफरल अस्पताल में लाया गया  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत पर मक्का काटने के लिए गए थे अचानक भारी बारिश और बिजली चमकने लगी और बिजली गिर गई जिससे दोनों व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है वहीँ  डॉक्टर कुमार जीतू की निगरानी में मरीज का इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहलगांव थाना क्षेत्र सड़क दुर्घटना में तीन घायल में एक की स्थिति गंभीर रेफर


कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


कहलगांव थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर पासी  खाना के पास अनियंत्रित  बाइक सवार  तीन युवक गंभीर रूप से  घायल हो गए घायलों की पहचान बरोहिया  के दीप नारायण मंडल के 30 वर्षीय पुत्र फुलवा मंडल दूसरा संजय मंडल एवं वही के अनिल मंडल के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में हुई हैं सभी बरोहिया ग्राम थाना बुद्धचक निवासी हैं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर डगमगाते हुए शिवनारायण पर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे  थे अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गए और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों को उठाकर ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल कहलगांव भेजा जहां फुलवा मंडल की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग के  गांव कमांद में एक भयंकर अग्निकांड में चार कमरों को दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है और इसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया है।  है। जब अचानक मकान में आग लग गई और मकान के साथ साथ मकान का मालिक भी जिंदा जल गया है।

हालांकि आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबि मंगलवार को दोपहर 12 बजे झांसी लाल पुत्र कुंडीलाल गावं कमांद, ग्राम पंचायत थाच-थमी तहसील करसोग के चार कमरों के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई।

आग पर स्थानीय लोगों व अग्निश्मन जवभाग की मदद से काबू पाया गया मगर इस घटना में झांसी लाल स्वयं जल गया। प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को  15,000रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। घटना की पुस्टि तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने की.

हिमाचल प्रदेश सें जगत सिंह तोमर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना के संकट में  बिहार के अस्पतालों में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं ? : बोले ओम प्रकाश उपाध्याय

____________________

मुख्यमंत्री एवं  स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर डॉक्टर अखिलेश और ग्लोकल के वार्ड बॉय ज्योति कुमार को जांच कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।

______________________ 


कोरोना मरीजों के इलाज के बीच अस्पतालों में  हैवानियत किस कदर नाच रही है,  ये किसी से छुपा नहीं है । मजदूर कांग्रेस (इंटक ) बिहार के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश उपाध्याय ने  अपने कार्यालय में संवाददाताओं से नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा _ नीतीश सरकार को जनता की फिक्र नहीं। इन्हें डर है, कुछ बोलेंगे तो कुर्सी चली जाएगी । पटना और भागलपुर  के सरकारी और निजी अस्पतालों का बदनुमा चेहरा जिस तरह उजागर हुआ है। ये नीतीश सरकार की कुव्यवस्था का पोल खोल रहा है। नीतीश सरकार को घेरते हुए ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर सरकार मानव की सेवा करने वाले को गिरफ्तार कर रही है और बिहार के अस्पतालों को शर्मसार करने वाले को सरकार संरक्षण दे रही है, जो घोर निंदनीय एवं चिंतनीय है ।लानत है ऐसी सरकार की, जहां महामारी के इस संकट में पहले ही इलाज दवा ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही है। ऐसे में अपने पति और परिजनों की सेवा कर रही अस्पतालों में महिलाओं की अस्मत भी सुरक्षित नहीं ? भागलपुर के मायागंज हॉस्पिटल में अस्पताल माफियाओं के द्वारा खुलेआम ऑक्सीजन सिलेंडर ,दवाइयां और सुविधा के नाम पर काली-गाढी कमाई की जा रही है । अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास आम मरीजों को नजरअंदाज करते हुए आईसीयू मे अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों की सेवा में लगे रहते हैं। जबकि अस्पताल की पूरी व्यवस्था अस्पताल अधीक्षक के हाथों में है ,तो फिर इस तरह की घिनौनी हरकतें कैसी हुई। सच्चाई है कि मरीजों को जूनियर डाँक्टर ,कंपाउंड,एवं नर्स के हवाले कर दिया जाता है ।सीनियर डॉक्टर्स केवल कोरम पूरा करते हैं। भागलपुर के ग्लोकल, मायागंज और पटना के  राजेश्वरी हॉस्पिटल के कर्मियों के ऊपर लगे घिनौने क्रूरता के आरोपों की जांच कर सरकार दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें अन्यथा लॉकडाउन में भी  आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पप्पू यादव को रिहा करने के लिए भागलपुर में भी जाप नेताओं ने किया नीतीश कुमार का पुतला दहन एवं लगातार कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन* 

आज सुबह जब से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी को गिरफ्तार किया गया है । तभी से पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में पप्पू यादव जी को रिहा करने की मांग उठ रही है ।सोशल मीडिया पर ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड में चल रहे हैं पप्पू यादव को रिहा करें इसी क्रम में आज प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रभारी जयप्रकाश यादव जी के आवास पर नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी की गई साथ नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया अगर शीघ्र अति शीघ्र पप्पू यादव जी को रिहा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में जन आंदोलन होगी और पूरे बिहार की जनता सड़क पर उतर जन आंदोलन करेगी। क्योंकि पप्पू यादव जी किसी जात पात के नेता नहीं है । वह आम जनता की आवाज है । एक सेवक के रूप में पूरे बिहार में सेवा भाव के धर्म से जाने जाते हैं आज पटना का अस्पताल में खाना के लिए मरीज एवं उनके परिजन भी भटक रहे है  ।अगर आज पप्पू यादव जी बाहर होते तो उन लोग को यह दिन  देखना नहीं  पड़ता अगर पप्पू यादव जी को रिहा नहीं किया गया तो हम लोग जेल भरो आंदोलन की करेंगे  जन अधिकार पार्टी करेगी साथ ही  जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार रहेंगे। मौके पर जाप नेता अजीत कुमार सुमित कुमार ,श्याम लाल यादव अन्य जाप समर्थक मौजूद रहे।

 आपका विश्वासी

     जाप नेता 

  अजीत कुमार

7764860864

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ (शिमला),  हिमांशु मिश्रा (भा0पु0से0), जिला सिरमौर के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर के साथ जिला सिरमौर की अन्तर्राजीय सीमाओं पर स्थापित सभी 18 नाकास्थलों का दौरा करेगें। उन्होने इस दौरे की शुरूआत में  उत्तराखण्ड़ की सीमा पर स्थापित नाकास्थल मीनस का दौरा किया तथा उन्होने नाकास्थल पर तैनात पुलिस जवानों का कुशलक्षेम जाना और उनके रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होने नाकास्थल पर तैनात पुलिस जवानों से प्रदेश में प्रवेश कर रहे व्यक्तियों के आवागमन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी हासिल की। पुलिस महानिरीक्षक  ने नाका डियूटी पर तैनात पुलिस जवानों को अपनी निजी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी चौकसी एवं सावधानी के साथ डियूटी करने एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए डियूटी के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने बारे निर्दिशित किया। पुलिस महानिरीक्षक  ने  खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर से जवानों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की, जिस पर पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने उन्हे आश्वस्त किया कि डियूटी पर तैनात सभी पुलिस जवानों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए उन्हे सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्राथमिकता के आधार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और साथ ही साथ नाका पर तैनात पुलिस जवानों को सेल्फी स्टीक भी उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि डियूटी पर तैनात पुलिस जवान जिला में प्रवेश कर रहे लोगों से उचित दूरी रखते हुए उनके कोविड़ पास एवं अन्य दस्तावेजो की जांच कर सकें। इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस सहायता कक्ष कफोटा का दौरा भी किया और पुलिस सहायता कक्ष की कार्यप्रणाली को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक  ने पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर के साथ जोंग, किल्लौड़, खोदरी माजरी, यमुना ब्रीज, बहराल, हरिपुर खोल, सुकेती, काला आम्ब इत्यादि नाकास्थलों का दौरा भी किया हैं।

गौरतलब है कि जिला सिरमौर की उत्तराखण्ड़ एवं हरियाणा राज्य के साथ लगने वाली सभी 18 अन्तर्राजीय सीमाओं (मीनस, जोंग, किल्लौड़, खोदरी माजरी, यमुनाब्रीज, बहराल, पल्होड़ी, लोहगढ़, हरिपुर खोल, सुकेती रोड़ काला आम्ब, काला आम्ब चौक, नजद रूचिरा फैक्ट्री त्रिलोकपुर रोड़, नजद साबू सिलैण्ड़र फैक्ट्री त्रिलोकपुर रोड़, उज्जल माजरी, भांगवाली, कौलांवालाभुड़, धमेशा एवं महल प्रीतनगर) को कोरोना कर्फ्यू के चलते हुए सील किया गया हैं ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना महामारी के सन्दर्भ में कर्फ्यू से सम्बधित निर्देशों की सख्ती से पालना की जा सके। वर्तमान में उपरोक्त सभी 18 नाकास्थलों पर 102 पुलिस जवान तथा 44 गृह रक्षकों की तैनाती की गई है। पुलिस महानिरीक्षक अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला सिरमौर के सभी 18 अन्तर्राजीय नाका स्थलों का दौरा करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लेगें। इसके अतिरिक्त वह नाका स्थलों पर तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढाने, उनके रहन-सहन एवं खाने-पीने की सुविधाओं का जायजा भी लेगें।

हिमांशु मिश्रा (भा0पु0से0), पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ ने जिला सिरमौर में कोरोना महामारी के बहुत तेजी से फैलने और महामारी के कारण प्रतिदिन बढ़ रही मृत्यु दर को लेकर अपनी चिन्ता जाहिर करते हुए सिरमौर की जनता से अपील की हैं कि सभी लोग सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, मास्क पहनें, परस्पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें तथा कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतू प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि कुछ लोग जानबूझकर कोरोना महामारी के सन्दर्भ में जारी नियमों/निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिस कारण पुलिस को समाज की सुरक्षा के लिए उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कानूनी कदम उठाने पड़ रहे हैं, यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाऐगी। 

गौरतलब है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की अवहेलना करने पर जैसे मास्क न पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करना, सार्वजनिक स्थान पर थूकना इत्यादि को लेकर हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 4098 चालान कर के 25, 43,600/-रूपऐ जुर्माना वसूल किया हैं। इसके अतिरिक्त विवाह समारोह के दौरान नियमों की अवहेलना करने पर हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 15 चालान कर के 63000/-रूपऐ जुर्माना वसूल किया हैं। साथ ही साथ कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवलेहना करते हुए दुकानें खोलने पर पांच दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 19000 रूपऐ जुर्माना किया हैं। विवाह समारोह इत्यादि की चैंकिग तथा कर्फ्यू नियमों की अनुपालना हेतू उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारियों के नियन्त्रण में प्रत्येक थाना स्तर पर उड़नदस्तों का गठन किया गया है  और जिन्हे 24X7 सक्रिय रहते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतू निर्दिशित किया गया हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सुशासन की डंका पीटने वाली यह नीतीश कुमार की निकम्मी सरकार ने आज जिस तरीका से आप अपनी निकम्मी सरकार के कारनामा को छुपाने के लिए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्र अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी करवाई इसका युवा परिषद जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे घोर निंदा करता है आज माननीय पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में नीतीश कुमार का युवा परिषद के द्वारा पुतला दहन किया गया साथ ही साथ गौरव आनंद चौबे ने कहा कि अगर बिहार सरकार में बैठे मंत्री और विधायक गण जल्द से जल्द राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को रिहा नहीं कर रहे हैं तो युवा परिषद के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे और अपनी गिरफ्तारी जिला प्रशासन को देंगे उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के अंदर आपातकालीन स्थिति पैदा हो रही है यहां की यह पुरानी रवैया है चारा खाए जगन्नाथ मिश्रा और जेल जाता है लालू यादव एंबुलेंस छुपाता है राजीव प्रताप रूडी और जेल जाता है पप्पू यादव पुतला दहन कार्यक्रम में तुषार भरद्वाज ने कहा बिहार सरकार या भूल रही है या यह कहें कि अगर वह एक पप्पू यादव को गिरफ्तार करके शांति की सांस ले रही है तो वह गलत सोच रही है पप्पू यादव गिरफ्तार हुआ है मगर पप्पू यादव की सेना आज भी सड़क पर उनके बताए हुए रास्ते पर काम कर रही है और हम लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं आज के पुतला दहन कार्यक्रम में युवा परिषद के उपाध्यक्ष बंटी उपाध्याय नगर अध्यक्ष मोहम्मद साहिल अजय यादव प्रशांत कुमार एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. एक पिकअप ने साइकिल सवार को जोर से टक्कर मार दी. पिकअप गाड़ी ने शव को लगभग 400 मीटर तक घसीटकर ले गया. इस घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई.


गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के रजपुरा के पास ऑक्सीजन लदे पिकअप ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद शव को घसीटते हुए पिकअप लगभग 400 मीटर तक ले गया. इस घटना में साइकिल सवार की गिरजा मल्लाह की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मुआवजा की मांग भी की. मामले की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, उमेश सिंह दलबल के साथ पहुंचे. यहां मुखिया निर्मल वर्मा की मौजूदगी में लोगों को समझाया गया.

गिरीडीह से संतोष तिवारी की रिपोर्ट 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दबंग,नसेड़ी, बदसलूकी करने वाले एवं पुलिस प्रशासन की मिली भगत से नही मिल पा रहा है पीड़ित को इंसाफ।


 संवाददाता गया राजेश मिश्रा बिहार


मामला बिहार के गया जिला का है।पीड़ित शिल्पी कुमारी पति शैलेश कुमार उम्र 35 है। जिनकी स्थाई पता ग्राम- उतरावा,पोस्ट-उतरावा,थाना- कुर्था, जिला गया का रहने वाले है, तत्काल अभी तुलसी कॉलोनी, थाना-डेल्हा, जिला गया में रहती है। जिसके साथ 08/05/21 को समय संध्या 7:30 रात्रि में जब वह किसी काम को लेकर स्टेशन की ओर से आ रही थी तो रास्ते मे यानी न्यू कॉलोनी में भलुआहि खरकुरा के विशाल मेहता उर्फ मोनू पिता-ज्ञान प्रकाश सिंह, विकास मेहता उर्फ चन्दन, पिता-ज्ञान प्रकाश सिंह, विक्टर मुर्मू उर्फ गुड़ु जॉन, गौतम कुमार उर्फ बंटी, पिता-महेन्द्र प्रसाद, लोहा सिंह, पिता-रामप्रवेश यादव जो न्यू कॉलोनी भलुआहि खरकुरा थाना डेल्हा जो लगभग 10 अज्ञात बदमाशों ने बैठकर शराब पी रहे थे। जब उन लोगों की नजर शिल्पी कुमारी पर पड़ी तो उसने उसका ब्लाउज के पर्स से 1200 रुपये। सोने की कान वाली तथा दो मोटा चैन जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये का होगा। जिसे छीन लिया गया, उतना पर भी नही रहा गया तो उनके साथ इज्जत से खेलवाड़ करना चाहा तो शिल्पी कुमारी जोर से चिल्लाने लगी। जिससे अगल-बगल के लोग जुट गये। जिसे मौका पा कर शिल्पी कुमारी ने किसी तरह भाग कर अपने नजदीकी संबंधित संतोष कुमार के घर मे जा कर छिप गई। जिसको लेकर सभी उपरोक्त बदमाश गोली बारी करना शुरू कर दिया।जिसको लेकर संतोष ने विरोध किया तो सब अपराधी    घटना स्थल से भागने में सफल रहे। जबकि इन सब मामला को लेकर पीड़िता के भाई ने डेल्हा थाना में आवेदन देने गया तो उसे ही थाना प्रभारी के द्वारा एक फोन आने पे गिरफ्तार कर लिया गया। इन सब मामला को लेकर ऐसा लगता है कि कहि न कही थाना प्रभारी भी किसी बड़े नेता या अपराधियों के मिली भगत तो नही। पीड़िता ने आज इस संविधान के चौथे स्तंभ के माध्यम से अपना न्याय की पुकार कर रही है।क्यों कि इस समय मे पुलिस प्रशासन से धीरे-धीरे विश्वास उठता जा रहा हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व मंत्री सह नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री से रखी 14 मांगे - डा प्रेम कुमार

नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री पर बधाई दी


गया शहर के कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत के तहत याचिका समिति के सभापति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार के द्वारा इसी सन्दर्भ में गया जिला के प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ शाहनवाज़ हुसैन के समक्ष वर्चुअल बैठक में 14 मांगो को रखा गया जो कोरोना से सम्बंधित लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। 

१कैपिटल ऑक्सीजन प्लांट कंडी नवादा,  गया को बोकारो से ऑक्सीजन लिक्विड टैंकर की नियमित आपूर्ति जारी रखा जाये, जिससे कोरोना रोगियों को गैस की कमी ना हो। 

२)खाली ऑक्सीजन सिलिंडर की अतिरिक्त व्यवस्था की जाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा रोगियों को मिल सके। 

3)अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध मरीज़ो के बेड एवं सभी वेंटीलेटर को चालू किया जाये। 

4)अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर चिकित्सक, तकनीशियन एवं स्वास्थ्यकर्मी की संविदा पर न्युक्ति हेतु कारवाही की जाये। 

5)गया जिला में जितना भी एम्बुलेंस है, वो मामूली खराबी के चलते जो खड़ा है, उसे अविलम्ब चालू करने के लिए, आवश्यक कारवाही की जाये। 

6)बंद निजी क्लिनिक एवं निजी अस्पताल चालू कराने की व्यवस्था की जाये जिससे अन्य मरीज़ो का उपचार हो सके।  7)ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप-प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पर कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल किट सहित डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था की जाये, जिससे शहर के अस्पतालों में दवाव कम हो सके। 

8)कोरोना रोगियों के अंतोष्टी में एम्बुलेंस सहित सरकार के द्वारा निर्धारित राशि ली जाये। 

9)होम आइसोलेशन मरीज़ो को ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रखा जाये । 

10)अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट अविलम्ब शुरू किया जाये। 

11)रएमडीसीवेर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 

12)गया शहर के उत्तरी गया में सामुदायिक किचेन का शुरुआत कराई जाये। जिससे गरीबी रेखा के निचे के लोग, दोनों समय भोजन कर सके, एवं रात्रि में सभी किचेन में रोटी की व्यवस्था की जाये।

 13)कोरोना काल में गरीबों का मुफ्त अनाज भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक कार्डधारियों को जो देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन गया जिला, जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा की जा रही हड़ताल को अविलम्ब समाप्त कर राशन की आपूर्ति की जाये। 

14)गया शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर नियमित सनीटाइज़ की जाये। 

इन सभी मांगों को प्रभारी मंत्री गंभीरता पूर्वक अमल करने की कृतसंकल्प हैं। डॉ कुमार ने प्रभारी मंत्री नियुक्त होने पर अपनी ओर से और गया की जनता की ओर से बधाई एवं सुभकामनायें देते हुए कहा की मुझे ख़ुशी है, ज्ञान एवं मोक्ष की नगरी में आपका मुख्यमंत्री जी की ओर से नियुक्त किया गया है, आपके साथ साथ मुख्यमंत्री जी को भी हार्दिक बधाई देता हूं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर,प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।बैठक में उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त ,सहायक समाहर्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सिविल सर्जन,डीपीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में सिविल को निर्देशित किया गया कि वैसे अस्पताल जो कोविड-19 का इलाज कर रहे हैं उनका दैनिक निरीक्षण करना जारी रखा जाय। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में सख्ती बरतते हुए यथोचित करवाई करना सुनिश्चित किया जाए।



 

बैठक में जानकारी दी गई कि जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर नियंत्रण एवं कालाबजारी में संलिप्त व्यक्तियों पर करवाई हेतु दंडाधिकारी के साथ औषधि निरीक्षकों की टीम बनाई गई है। जिनके द्वारा लगातार छापेमारी और उक्त आलोक में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मुजफ्फरपुर जिले में अस्थाई डेडीकेटेड कोविड अस्पताल को स्थापित करने की दिशा में की जा रही प्रारंभिक करवाई की भी समीक्षा की गई।


डीपीएम द्वारा बताया गया कि जिले में कोविड-19 मरीजों की चिकित्सा हेतु आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा सीएसआर के तहत जिले में अस्थाई डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के लिए प्रमंडलीय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन को चिन्हित किया गया है। उक्त अस्थाई अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट के साथ स्थापित होगा जहां 200 से भी अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध होगी।


बैठक में एसकेएमसीएच के प्रतिनिधि डॉ गोपाल शंकर साहनी को निर्देशित किया गया कि निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पाइपलाइन को ठीक करना सुनिश्चित किया जाए। चिकित्सकों /पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा तय रोस्टर के अनुसार डयूटी करने /कोविड वार्ड में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के संबंध में समीक्षा की गई निर्देश दिया गया कि साइट सेशन की संख्या बढ़ाई जाए।



 

टीकाकरण में अप्रत्याशित भीड़ को कंट्रोल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे के द्वारा बताया गया कि जिले में अभी तक 321431व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है जिसमें 265889 व्यक्तियों को प्रथम डोज और 55542 व्यक्तियों को सेकंड डोज दिया गया है।आज कुल 71 साइट पर टीकाकरण किया गया जिसमे 23 साइट पर 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीका दोय गया।


सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज शीघ्र शुरू करें।Civil sarjn द्वारा बताया गया कि एमसीएच भवन में शुरू किए कोविड अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। बैठक में इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन का उत्पादन और उसका वितरण एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की गई और इस संबंध में सख्त निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बाहुबली की हत्या से पहले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, अब खंगाली जा रही चारों की आपराधिक कुंडली






मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा थाना क्षेत्र से एक बाहुबली की हत्या की साजिश में शामिल चार संदिग्ध युवकों को पुलिस के विशेष टीम ने घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्थे चढ़े आरोपियों की पहले से भी कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं. उसकी छानबीन की जा रही है।




एसपी जयंत कांत ने बताया कि जेल में बंद कुछ अपराधियों ने सकरा थाना अंतर्गत एक बाहुबली की हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी दी थी. पुलिस को इसकी सूचना घटना को अंजाम देने से पहले मिल गई. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस सर्विलांस टीम का सहारा लिया गया. फिर उनकी छापेमारी करके हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया।




पुलिस हत्थे चढ़े चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. उनकी पूर्व में भी कई संगीन अपराधों में संलिप्तता का खुलासा हुआ है. उनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूछताछ किया जा रहा है. एक तरफ जहां पूरा राज्य कोरोना की महामारी से जूझ रहा है वहीं अपराधी अपने आपराधिक गतिविधियों से मुंह मोड़ने को तैयार नहीं हैं. इसी तरह के एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले मुजफ्फरपुर में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज सेवाधारी पप्पू यादव के आव्हान पर भागलपुर जाप छात्र युवा परिषद के नेतृत्व में भागलपुर जाप के सभी पदाधिकारी अपने आवास के आगे घरना पर बैठे

                         मुख्य कार्यक्रम छात्र  परिषद के नेतृत्व में जाप जिला अध्यक्ष नीरज कुमार आवास पर हुआ एवं अन्य कार्यक्रम जय प्रकाश बाबु के नेतृत्व में भागलपुर आवास पर हुआ और युवा अध्यक्ष गौरव चौबे के नेतृत्व में उसके आवास पर हुआ इसी तरह बिहपूर प्रत्याशी अजमेरी अग्रवाल के आवास पर हुआ

कार्यक्रम मे जिला अघ्यक्ष नीरज कुमार, महासचिव जय प्रकाश बाबु एवं युवा परिषद अध्यक्ष गौरव आनंद चाबे ने कहा कि राजीव प्रसाद, रूढी और अन्य किसी घोटाले के पर्दा फास में पार्टी जो भी कुर्बानी मांगेगी भागलपुर जाप तैयार है। कार्यक्रम छात्र परिषद के किसन, विधु, राजा, अजित युवा परिषद आदि धरना पर बैठे आईटी सेल के सुकांत, एवं लालू ने कार्यक्रम को कब्ररेझ किया.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top