पप्पू यादव को रिहा करने के लिए भागलपुर में भी जाप नेताओं ने किया नीतीश कुमार का पुतला दहन एवं लगातार कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन*
आज सुबह जब से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी को गिरफ्तार किया गया है । तभी से पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में पप्पू यादव जी को रिहा करने की मांग उठ रही है ।सोशल मीडिया पर ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड में चल रहे हैं पप्पू यादव को रिहा करें इसी क्रम में आज प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रभारी जयप्रकाश यादव जी के आवास पर नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी की गई साथ नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया अगर शीघ्र अति शीघ्र पप्पू यादव जी को रिहा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में जन आंदोलन होगी और पूरे बिहार की जनता सड़क पर उतर जन आंदोलन करेगी। क्योंकि पप्पू यादव जी किसी जात पात के नेता नहीं है । वह आम जनता की आवाज है । एक सेवक के रूप में पूरे बिहार में सेवा भाव के धर्म से जाने जाते हैं आज पटना का अस्पताल में खाना के लिए मरीज एवं उनके परिजन भी भटक रहे है ।अगर आज पप्पू यादव जी बाहर होते तो उन लोग को यह दिन देखना नहीं पड़ता अगर पप्पू यादव जी को रिहा नहीं किया गया तो हम लोग जेल भरो आंदोलन की करेंगे जन अधिकार पार्टी करेगी साथ ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार रहेंगे। मौके पर जाप नेता अजीत कुमार सुमित कुमार ,श्याम लाल यादव अन्य जाप समर्थक मौजूद रहे।
आपका विश्वासी
जाप नेता
अजीत कुमार
7764860864
भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


0 comments: