आज सेवाधारी पप्पू यादव के आव्हान पर भागलपुर जाप छात्र युवा परिषद के नेतृत्व में भागलपुर जाप के सभी पदाधिकारी अपने आवास के आगे घरना पर बैठे
मुख्य कार्यक्रम छात्र परिषद के नेतृत्व में जाप जिला अध्यक्ष नीरज कुमार आवास पर हुआ एवं अन्य कार्यक्रम जय प्रकाश बाबु के नेतृत्व में भागलपुर आवास पर हुआ और युवा अध्यक्ष गौरव चौबे के नेतृत्व में उसके आवास पर हुआ इसी तरह बिहपूर प्रत्याशी अजमेरी अग्रवाल के आवास पर हुआ
कार्यक्रम मे जिला अघ्यक्ष नीरज कुमार, महासचिव जय प्रकाश बाबु एवं युवा परिषद अध्यक्ष गौरव आनंद चाबे ने कहा कि राजीव प्रसाद, रूढी और अन्य किसी घोटाले के पर्दा फास में पार्टी जो भी कुर्बानी मांगेगी भागलपुर जाप तैयार है। कार्यक्रम छात्र परिषद के किसन, विधु, राजा, अजित युवा परिषद आदि धरना पर बैठे आईटी सेल के सुकांत, एवं लालू ने कार्यक्रम को कब्ररेझ किया.


0 comments: