हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग के गांव कमांद में एक भयंकर अग्निकांड में चार कमरों को दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है और इसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया है। है। जब अचानक मकान में आग लग गई और मकान के साथ साथ मकान का मालिक भी जिंदा जल गया है।
हालांकि आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबि मंगलवार को दोपहर 12 बजे झांसी लाल पुत्र कुंडीलाल गावं कमांद, ग्राम पंचायत थाच-थमी तहसील करसोग के चार कमरों के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई।
आग पर स्थानीय लोगों व अग्निश्मन जवभाग की मदद से काबू पाया गया मगर इस घटना में झांसी लाल स्वयं जल गया। प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को 15,000रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। घटना की पुस्टि तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने की.
हिमाचल प्रदेश सें जगत सिंह तोमर


0 comments: