वज्रपात गिरने के कारण दो व्यक्ति झूलस गए
पीरपैंती से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट
प्रखंड पीरपैंती के अंतर्गत चौखंडी में वज्रपात गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए गजेंद्र कुमार सिंह 45 वर्ष लालचंद सिख्याशन 40 वर्ष दोनों को आनन-फानन में त्रिपाठी के रेफरल अस्पताल में लाया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत पर मक्का काटने के लिए गए थे अचानक भारी बारिश और बिजली चमकने लगी और बिजली गिर गई जिससे दोनों व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है वहीँ डॉक्टर कुमार जीतू की निगरानी में मरीज का इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया ।


0 comments: