सुशासन की डंका पीटने वाली यह नीतीश कुमार की निकम्मी सरकार ने आज जिस तरीका से आप अपनी निकम्मी सरकार के कारनामा को छुपाने के लिए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्र अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी करवाई इसका युवा परिषद जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे घोर निंदा करता है आज माननीय पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में नीतीश कुमार का युवा परिषद के द्वारा पुतला दहन किया गया साथ ही साथ गौरव आनंद चौबे ने कहा कि अगर बिहार सरकार में बैठे मंत्री और विधायक गण जल्द से जल्द राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को रिहा नहीं कर रहे हैं तो युवा परिषद के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे और अपनी गिरफ्तारी जिला प्रशासन को देंगे उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के अंदर आपातकालीन स्थिति पैदा हो रही है यहां की यह पुरानी रवैया है चारा खाए जगन्नाथ मिश्रा और जेल जाता है लालू यादव एंबुलेंस छुपाता है राजीव प्रताप रूडी और जेल जाता है पप्पू यादव पुतला दहन कार्यक्रम में तुषार भरद्वाज ने कहा बिहार सरकार या भूल रही है या यह कहें कि अगर वह एक पप्पू यादव को गिरफ्तार करके शांति की सांस ले रही है तो वह गलत सोच रही है पप्पू यादव गिरफ्तार हुआ है मगर पप्पू यादव की सेना आज भी सड़क पर उनके बताए हुए रास्ते पर काम कर रही है और हम लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं आज के पुतला दहन कार्यक्रम में युवा परिषद के उपाध्यक्ष बंटी उपाध्याय नगर अध्यक्ष मोहम्मद साहिल अजय यादव प्रशांत कुमार एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे.


0 comments: