thumbnail

सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज* 



भोजपुरी सिनेमा के नये जेनरेशन के सुपर स्टार गौरव झा और बार्बी गर्ल संजना राज की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों की जोड़ी निर्देशक अरविन्द कुमार की आने वाली फिल्म 'तेरे संग' में साथ नजर आएगी. इससे पहले गौरव और संजना फिल्म सईया है अनाड़ी में काम कर चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद एक बार फिर से दोनों भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. 


गौरव और संजना की फिल्म 'तेरे संग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश है. यह फिल्म एक पारिवारिक लव स्टोरी है. इसकी पटकथा और स्क्रीनप्ले बेहद ख़ास होने वाला है. ये बात गौरव झा ने हमें शूटिंग के बीच से समय निकल कर बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत मजा आने वाला है. यह फिल्म यूथ बेस्ड जरुर है, लेकिन यह सबों को पसंद आने वाली है. इसके गाने भी बेहद खुबसुरत हैं और डायलोग भी दर्शकों के दिल को छू लेंगे. 


वहीं संजना राज ने बताया कि फिल्म 'तेरे संग' को लेकर बेहद उर्जान्वित हूँ. गौरव झा के साथ फिर से काम कर रही हूँ. हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा होता है, जिस वजह से स्क्रीन पर केमेस्ट्री भी उभर कर सामने आती है. लेकिन मेरे लिए इस फिल्म में सबसे खास है इसका कथानक. जिसे सुनकर मैंने फिल्म के लिए हाँ कहा था, आज सेट पर फिल्म करते बेहद एन्जॉय कर रही हूँ. मैं दर्शकों से अपील करुँगी कि आप हमारी फिल्म जरुर देखें.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शहीद दिवस के अवसर पर सनातन रक्तदान समूह के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर जिले में स्थानीय खाटू श्याम बिहारी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वाधीनता संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद भगसिंह,राजगुरु एव सुखदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रक्तदान किया गया।रेडक्रॉस समस्तीपुर एवं निरामया ब्लड बैंक पटना के सहयोग से रक्तदान शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सदस्यों सहित कुल 117यूनिट रक्तदान रक्तवीरो द्वारा किया गया।इस रक्तदान शिविर में पटना स्थित छोटी पटनदेवी गौ मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी,सचिव अमित कुमार,निरामया ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. राकेश कुमार,डॉ. सोमेन्दो मुखर्जी,सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल,सचिव संजीव रंजन, अभिवावक मनोज कुमार झा,डॉ रामेश गौरी,रोटी बैंक टीम से सुजय कुमार गुड्डू,राकेश कुमार,अखिल भारतीय के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस अधीक्षक श्री प्रीतीश कुमार,बाबा विवेक द्विवेदीएवं अविनाश कुमार  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिससे उनका उत्साह वर्धन हुआ।रक्तदान समूह के संस्थापक बादल सिंह ने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया है ये साबित करता है आज के आधुनिक युवाओं में भी अपने देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के प्रति अपार श्रद्धा है और उनकी याद में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सैकड़ों की सख्या में अपना रक्तदान किया।

शिविर को सफल बनाने में समूह के साथी अमित रजक,सुधीर गोयनका     प्रशांत ,निखिल ,राहुल सिंह कृष्णा रमन,राजन भट्ट ,आशीष,प्रिंस सिंह,आदर्श, साकेत,मिट्ठू , दिव्यांशु ,दीपक सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के  राजगढ़ क्षेत्र की महिला नेता शकुन्तला प्रकाश चौहान को जिला कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने से   पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ व सिरमौर में ख़ुशी की लहर है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की संतुति के पश्चात प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने यह नियुक्ति पत्र जारी किया है।  नव नियुक्त जिला महासचिव शकुन्तला प्रकाश चौहान ने उनके मनोनयन के लिए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित समस्त जिला सिरमौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश  किमटा, जी आर मुसाफिर,विधायक हर्ष वर्धन चौहान, विनय कुमार ,अजय सोलंकी,पूर्व विधायक एवं जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर व किरनेश जंग सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है। शकुन्तला चौहन ने कहा कि उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर जो भरोसा कांग्रेस कमेटी ने किया है उस पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। पझौता आंदोलन के प्रणेता वैद्य सूरत सिंह की पुत्रवधू शकुन्तला प्रकाश चौहान जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है।


Read More»

thumbnail

भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया



संवाददाता गया से राजेश मिश्रा 


गया मगध की धरती पर आज भोजपुरी फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे का शूटिंग गया शहर के रामपुर थाना स्थित किया गया इस दौरान फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह व संजय कुमार फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी एवं लेखक मनी भारती इस फिल्म में संगीत ओम झा के द्वारा दिया गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकार विजय राज यादव जो इस फिल्म के अभिनेता है फिल्म के अभिनेत्री निधि झा विनीत विशाल इस फिल्म के विलेन का रोल अदा कर रहे हैं यह फिल्म आज जो समाज में हो रही बुराइयां है जैसे हत्याएं लूट बलात्कार एवं समाज के अन्य बुराइयों पर आधारित है इस फिल्म में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वह वर्तमान बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष चेयरमैन भुटिया पंचायत हरदेव यादव पंचायत मुखिया घुटिया वेंकटेश मौर्या नागेंद्र सिंह महाकाल गुरु आदि लोग इस फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए आइए क्या कहे फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह सुनते हैं वीडियो में.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के   बाराचट्टी  विधान सभा क्षेत्र के एम ,डी, जशीम आलम ने आने वाले  होली एवम सवे बारात (सोहरात्) पर्व पर दी हार्दिक शुभकामनाएं


संवाददाता गया राजेश मिश्रा 


गया जिला  बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जसीम आलम ने समस्त देशवासियों को आने वाले पर्व होली एवं शबे बारात की समस्त देशवासियों एवं बिहार वासियों को की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि यह पर्व सौहार्द पूर्ण बनाएं साथ साथ यह भी बोले कि  कोरोना को देखते हुए लोग एक दूसरे की दूरी बनाकर होली का पर्व मनाएं साथ साथ उन्होंने बाराचट्टी के समस्त लोगों को हार्दिक बधाई



 उन्होंने आने वाले हिंदुओं के पर्व होली एवम चैती छठ का हार्दिक शुभकामनाएं भी दिए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार दिवस के मौके पर गया जिले में 22 मार्च को उत्सवी एवं उमंग के वातावरण मैं मनाने हेतु जिला प्रशासन की की जा रही है तैयारियां


संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा बिहार



             गया, 20 मार्च, 2021, गया ज़िले में बिहार स्थापना दिवस (22 मार्च, 2021) को उत्सवी एवं उमंग के वातावरण में मनाने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। 

             बिहार दिवस कार्यक्रम में बिहार एवं गया ज़िले के गौरवशाली इतिहास, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान तथा जनसरोकार से जुड़े विकास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

             बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमे अधिक भीड़ भाड़ की संभावना न हो। जिलावासी घर बैठे बिहार स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देख सकेंगे। 

             दिनांक-22 मार्च को प्रातः 07 बजे गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप के निकट श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पदाधिकारीगण एवं आमजन आस पास की सफाई का कार्य करेंगे। 

              रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10:30 बजे से रेड क्रॉस सोसाइटी, गया में किया जाएगा। ज़िले पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य एवं रेड क्रॉस के पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे रक्तदान कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वस्थ लोगों विशेषकर युवावर्ग को रक्तदान हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करें।  

             बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा राज्य के लोगों के लिए संदेश का सीधा प्रसारण पूर्वाह्न 11:00 बजे पटना से किया जायेगा। गया ज़िले में माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण की व्यवस्था ज़िला स्तर पर गांधी संग्रहालय में की गई है। इसके साथ ही ज़िले के सभी प्रखंड मुख्यालय में भी बिहार दिवस से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

             बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अपराह्न 12:00 बजे से गया संग्रहालय में *"टॉक शो"* का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य टॉपिक के रूप में *1) गया का सांस्कृतिक विरासत - पर्यटन की संभावना, (2) कोविड 19 के संक्रमण काल के बाद का गया एवं (3) गया के विकास में उद्योग की भूमिका - तब और अब* को शामिल किया गया है। एक टॉपिक में 3-4 पैनल मेंबर होंगे। 

             ज़िला पदाधिकारी ने गया जिलावासियों को बिहार स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए अपील किया है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड संक्रमण की जांच अवश्य करावें तथा अपनी बारी आने पर कोविड 19 टीकाकरण का दोनों डोज़ अवश्य लें। ऐसे कार्यक्रम में न जाये, जहां अधिक भीड़ भाड़ की संभावना हो। घर के बाहर जब निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखे। तभी हम - आप बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं होली त्यौहार को सुरक्षित रूप से मना सकेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


धोरैया प्रखंड चंदाडीह पंचायत के दातीन गाँव मे श्रीश्री 108रामधून अखंड कीर्तन का आयोजन गोपाल भगत के द्वारा रखा गया है गृहवाश के अवसर पर 19/03/2021को सुक्रवार साम पाँच पन्द्रह मे श्री श्री 108रामधून अखंड कीर्तन का सुभारंभ रामधून से किया गया जिसमे सभी ग्राम वासी भगवान राम माता सीता की गुणगान करते हुए झुम रहे थे सभीराम भक्तजन रामधुन मे लिन होकर रामधून  कीर्तन की रुपी सरोवर मे डुबकी लगा रहै थे अपनी जीवन की कल्याण के लिए.

Read More»

thumbnail

मुम्बई: गुरुवार दिनांक 18 मार्च 2021, को फिल्मोरा मिडीआ नेटवर्क के बैनर तले बन रही म्यूज़िक वीडियो, "रंग लगवा लो" होली सॉंग, लाँच का आयोजन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुम्बई: गुरुवार दिनांक 18 मार्च 2021, को फिल्मोरा मिडीआ नेटवर्क के बैनर तले बन रही म्यूज़िक वीडियो, "रंग लगवा लो" होली सॉंग, लाँच का आयोजन


वोशिवरा स्थित व्यंजन हाल मे किया गया,गौरतलब हो की  रंगो का त्योहार होली को लेकर लोग सभी लोग बडे ही उत्साहित रहते है, होली 29 मार्च को पुरे देश मे मनाई जायेगी, यही वजह है की जेनिफर नायर ने अपने संस्कृति और सभ्यता को बचाये रखने के लिये, होली का बहुत प्यार कलेक्शन ले कर आ रही है, होली के दिन शहर से लेकर गाव तक लोग होली के गाने पर ठुमका लगाते है, यही वजह है की जेनिफर नायर रंग लगवा लो म्यूज़िक वीडियो लेकर आ रही है,आशा करते है ये गाना लोगो बहुत पसंद आयेगा 



अपको बता दे की इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है,प्रतिभाशाली डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने,इस वीडियो मे नज़र आयेंगी जेनिफर नायर, प्रोडुसर फिल्मोरा मिडीआ नेट्वर्क, म्यूज़िक संजय साडू, सिंगर प्रीति राज जगलर, समिक्षा शर्मा, कैमरामैन रंजन यादव, लाईन प्रोडुसर शैलेश पटेल,



वही रंग लगवा लो होली सॉंग 18 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया, हमे उम्मीद है की ये गाना लोगो को काफ़ी पसंद आयेगा,

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

Dolly Thakore, Shaina NC & Arzoo Govitrikar Grace the Release of Dr. Aneel Kashi Murarka's Biography, Uncommon Dreams Of A Common Man....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Dolly Thakore, Shaina NC & Arzoo Govitrikar Grace the Release of Dr. Aneel Kashi Murarka's Biography, Uncommon Dreams Of A Common Man



Dr. Aneel Kashi Murarka wears many hats! An industrialist, educationist, environmentalist and a philanthropist, he has generously and selflessly contributed to the society through his social awareness organisation, Ample Missiion, with which he works tirelessly to bring a meaningful change in the lives of the underprivileged. 


As billionaire Warren Buffet says, “If you’re in the luckiest 1% of humanity, you owe it to the rest of humanity to think about the other 99%.” Dr. Aneel Kashi Murarka’s actions are inspired by the same! As the MD of Mirachem Industriies, he always strives create a positive impact on peoples’ lives. For his invaluable efforts, he has been conferred upon with an honorary doctorate for the same!


With blessings of the Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari, actors Boman Irani and Dalip Tahil and comedian Raju Srivastava, Dr. Aneel Kashi Murarka had officially released his biography, ‘Uncommon Dreams Of A Common Man’ for online distribution. Today, in the presence of theatre veteran Dolly Thakore, fashion designer-social worker Shaina NC and actress Arzoo Govitriker at Crossword Bookstore, Kemps Corner, the book became available for distribution in bookstores across India. The illustrious biography is published, marketed and distributed by Times Group.


Under his Social Enterprise - Ample Missiion, Dr. Aneel Kashi Murarka has organized and lauded several heroes who have had the courage to do what is necessary while exhibiting extraordinary feats! In Awards Zindagi Ke, brave martyrs and true unsung heroes of the Indian Armed Forces were felicitated. With ‘Bharat Prerna Awards, those have risen above their condition, whether it be a physical disability, a mental illness or sensory deprivation, and shown extraordinary feats of courage were lauded. With Shoorveer Awards, common people who have done uncommon things were honoured for the same. All in all, a lot has been done by the Ample Missiion to recognize our national heroes.


This man, as his book’s apt title, has lived the uncommon dreams of a common man. “Philanthropy can be our greatest asset, if we let it!” signs off Dr. Aneel Kashi Murarka.

Reporter - Shahid Alam Mumbai 

Read More»

thumbnail

बार्बी गर्ल संजना राज की फ़िल्म 'प्रीत का दामन 2' का फर्स्ट लुक आउट ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बार्बी गर्ल संजना राज की फ़िल्म 'प्रीत का दामन 2' का फर्स्ट लुक आउट 



भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बार्बी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री व सिंगर संजना राज की फ़िल्म 'प्रीत के दामन' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं। फ़िल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में आउट हुआ, जिसके बाद संजना राय ने इस फ़िल्म को लेकर कहा कि मुझे पता नहीं था कि मेरी फिल्म का पार्ट 2 भी आएगा, वो भी इतनी जल्दी। दर्शकों में पार्ट 1 को इतना प्यार और दुलार दिया कि आज पार्ट 2 का पहला पोस्टर आउट कर दिया गया है। 


उन्होंने कहा कि हमारी फ़िल्म का पोस्टर काफी अलग है। मैंने हमेशा से कोशिश की है कि मैं कहानी पर काम करूँ। स्क्रीप्ट के फिल्में साइन करूँ। चैलेंजिंग रोल को एक्सेप्ट करूँ। मैं  कभी दूसरी चीजों के पीछे नहीं भागी और हमेशा मैं स्टोरी के पीछे भागती थी। भागती हूं। भागती रहूंगी। मेरे लिए स्टोरी प्राईमरी है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में चंदन परिणय गुंजा आयी थी, उसमें भी मेरा किरदार अलग था। उसमें मेरे किरदार के डिफरेंट शेड्स थे। 


संजना ने कहा कि अब फ़िल्म 'प्रीत का दामन 2' का फर्स्ट लुक सबके सामने हैं। इसमें भी मेरा किरदार अलग देखने को मिलेगा। पार्ट 1 से कहीं ज्यादा उम्दा और नायाब कलाकारी इस फ़िल्म में देखने को मिलेगी। उन्होंने भोजपुरी के दर्शकों से फ़िल्म को लेकर कहा कि मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं कि प्रीत का दामन 1 को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया कि हम फिर से एक पार्ट 2 के रूप में एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। हम निर्देशक विष्णु शंकर बेलु और B4U मोशन पिक्चर संदीप सिंह को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमें प्रीत का दामन 1 में काम करने का मौका दिया। क्योंकि मेरे इस इंडस्ट्री में बहुत दिन नहीं हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दर्शक पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट को भी खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे। साथ ही होली पर मेरी फ़िल्म चंदन परिणय गूंजा भी आ रही है। तो मुझे उम्मीद है कि सबों को पसंद आयेगी। मैं दावा करती हूं कि यह आजतक भोजपुरी की सबसे क्लासिक फ़िल्म होगी।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की शूटिंग शुरू ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की शूटिंग शुरू 



यूं तो पति पत्नी को लेकर भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'पति पत्नी और भूतनी'। इस फ़िल्म का मुहूर्त उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में हुआ और अब वहीं पर फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। 



माँ शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी हैं। जो कहते हैं कि हमारी इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बेहद अलग है। यह फ़िल्म के टाइटल से भी पता चल जाता है। फ़िल्म थ्रिलर है, कॉमेडी है या सस्पेंस वाली, इसका खुलासा भी हम जल्द ही करेंगे। लेकिन अभी इतना जरूर कह सकते हैं कि हम कुछ बेहतर लेकर आ रहे हैं, जो आम फिल्मों से अलग होगी। फ़िल्म के गीत - संगीत भी श्रोताओं को झूमा देने वाले होंगे। हम फ़िल्म का निर्माण पूरी भव्यता के साथ करेंगे, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। 


वहीं, फ़िल्म को लेकर यश कुमार भी बेहद एक्साइटेड नज़र आये और कहा कि फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की कहानी मुझे शूट करती है। यह दर्शकों को भी पसंद आएगी। फिलहाल पूरा ध्यान फ़िल्म के शूट पर है। आपको बता दें कि फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, दीप्ति तिवारी, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ रंजन -सर्वेश हैं। डीओपी फिरोज खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन हीरा यादव हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला  में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए लगभग 26 करोड़ 39 लाख के ऋण किए आबंटित-उपायुक्त

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जिला में 50 मामलों में  62 पीड़ितों को 96 लाख 94 हजार 250 रुपये की राहत राशि


जिला सिरमौर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए अब तक 26 करोड़ 39 लाख 77 हजार 144 रूपये की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध करवाए गए। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां अल्पसंख्यक वर्ग के समाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कार्यान्वित किए जा रहे प्रधानमंत्री नया 15-सूत्रीय कार्यक्रम, स्थानीय स्तरीय समिति तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वन हेतू गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  

     उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में अल्पसंख्यक वर्ग की कुल जनसंख्या 53,025 है जोकि कुल जनसंख्या का लगभग 10.1 प्रतिशत है। बैठक में एकीकृत बाल विकास योजना सेवाओं की उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, स्कूलों में बच्चों को मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृति योजना बारे, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, गरीबों के लिए स्वरोजगार तथा मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, ग्रामीण आवास योजना में हिस्सेदारी जैसे मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।

   अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में वर्ष 2018 से दिसम्बर 2020 तक 50 मामलों में  62 पीड़ितों को 96 लाख 94 हजार 250 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से फरवरी 2021 तक कुल 56 मामले पुलिस विभाग के पास दर्ज हुए है जिसमें से 41 मामले न्यायालय में लंबित है और 12 मामले खारिज किए किए गए है।

        उन्होंने जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में दिव्यांगों को ओपीडी के लिए अलग लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए आरक्षित शास्त्री के पदों को भरने की समीक्षा के निर्देश दिए।  उपायुक्त ने बैठक के दौरान दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड में स्थाई व अस्थाई अंगित होने के मामले में उठे मद पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूडीआईडी कार्ड में स्थाई व अस्थाई कार्ड होने की सूरत में दिव्यांगों को निशुल्क यात्रा की सुविधा देना सुनिश्चित करें।

 इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा  ने उपायुक्त सहित बैठक में आए अधिकारियों व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की  जिला में प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी ।

  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, जिला न्यायावादी बीएन शांडिल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0पराशर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस राजेन्द्र नेंगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, गैर सरकारी  सदस्य मनीष जैन, राजेश राही, सोम प्रकाश, नरेश खापडा, दिनदयाल वर्मा  के अतिरिक्त इस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न  विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक आवश्यक सूचना बुजुर्ग आदमी जिनका नाम श्री गणेश प्रसाद सिंह है, जो कि अपने निजी आवास तेतरी नवगछिया के रहने वाले थे। वह 13-03-2021 को शाम में टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे ,जो कि अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं। उनके परिजनों को पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह लापता हो गए हैं। काफी ढूंढने पर भी वह नहीं मिले हैं। तेतरी के ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि वह भागलपुर जाने वाली गाड़ी पर बैठे देखे गए थे, तथा उनके परिजनों द्वारा नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को इस बात की सूचना दी गरी तथा लापता होने का करीबी थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया। तथा भागलपुर पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई है। बुजुर्ग  श्री गणेश प्रसाद सिंह जी का उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है। उनका घर नवगछिया तेतरी है। आप सभी दर्शकों से अनुरोध है, कि जिन सभी भाई- बंधुओं को यह बुजुर्ग दिखे या मिले तो, हमारे इस चैनल पर संपर्क करें। सूचना देने वाले को 25000 या एक स्मार्टफोन इनाम के तौर पर दिया जाएगा। धन्यवाद. Mob-8368729049/9711926075/8271335576  धन्यवाद


भागलपुर से प्रणब आनंद की रिपोर्ट

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top