एक आवश्यक सूचना बुजुर्ग आदमी जिनका नाम श्री गणेश प्रसाद सिंह है, जो कि अपने निजी आवास तेतरी नवगछिया के रहने वाले थे। वह 13-03-2021 को शाम में टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे ,जो कि अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं। उनके परिजनों को पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह लापता हो गए हैं। काफी ढूंढने पर भी वह नहीं मिले हैं। तेतरी के ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि वह भागलपुर जाने वाली गाड़ी पर बैठे देखे गए थे, तथा उनके परिजनों द्वारा नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को इस बात की सूचना दी गरी तथा लापता होने का करीबी थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया। तथा भागलपुर पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई है। बुजुर्ग श्री गणेश प्रसाद सिंह जी का उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है। उनका घर नवगछिया तेतरी है। आप सभी दर्शकों से अनुरोध है, कि जिन सभी भाई- बंधुओं को यह बुजुर्ग दिखे या मिले तो, हमारे इस चैनल पर संपर्क करें। सूचना देने वाले को 25000 या एक स्मार्टफोन इनाम के तौर पर दिया जाएगा। धन्यवाद. Mob-8368729049/9711926075/8271335576 धन्यवाद
भागलपुर से प्रणब आनंद की रिपोर्ट


0 comments: