thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिले में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। वैसे अधिकांश बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा जारी सुविधाओं की कमी साफ देखी गई। और तो और जिला मुख्यालय के समीप ही बूथों के निकट स्वास्थ्य शिविर के बोर्ड एक पंडाल में लगा देखा गया, लेकिन 11 बजे दिन तक न तो एक भी चिकित्सक न कर्मी और न ही कोई दवा उपलब्ध था। हां बूथों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, आदि की व्यवस्था साफतौर पर देखा गया। 

      जिले के बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित माने जाने के कारण इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान का समय था। जबकि बाँका, अमरपुर और धोरैया (एस-सी) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक का था। 

         7 बजे मतदान प्रारंभ होते ही कुछ समय तक भीड़ ठीक-ठाक ही नजर आया, लेकिन फिर एकाएक कमी आ गया। 11बजे तक मतदान प्रतिशत मात्र 24 प्रतिशत धा। फिर खाने-पीने के बाद जब महिलाओं भीड़ उमड़ी तो नजारा कुछ और आने लगा। फिर मतदान प्रतिशत एकाएक काफी बढ़ गया। 

         बाँका विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65-5 % मतदान हुआ। धोरैया (एस-सी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 62-5 % और कटोरिया (एस टी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान हुआ। जबकि अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 57% मतदान हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया।

        जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता और कर्मचारीगण तथा पुलिस बल का तो सराहनीय योगदान रहा ही, खासकर जिले की जनता ने भी प्रशासन को उम्दा सहयोग दिया। 

     * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  कुचायकोट 102  विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने  का काम किया है  श्री  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने  

 काम किया है काम करेंगे


...कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के में दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं

संवाददाता,  कुचायकोट


दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के गोपालगंज  कुचायकोट  102  विधानसभा क्षेत्र के  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रखंड क्षेत्र के  सिपाया पंचायत  के  शनिचरी बाजार में एक सभा को  संबोधित किया  शनिचरी बाजार में  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय को भव्य  माला पहनाकर सम्मानित किया गया राघव पांडे धुरेन्दर पटेल   हीरा बांस फोर   ध्रुव देव दुबे अजीत राम सरपंच वीरेंद्र पांडेय रामबचन गौड  महावीर सोनी सोमनाथ दुबे   विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय समाजसेवी  हरकेश राम कृष्ण मोहन शर्मा प्रभाकर दुबे रमाकांत तिवारी पर जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहीं. इस दौरान  श्री  अमरेंद्र कुमार पांडेय   घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क  साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत  मैं भी किया गया के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर मे अष्टमी पर घर-घर हुआ कंजक पूजन


जालंधर (विशाल)शुक्रवार सुबह मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा भक्तों ने कंजक पूजन के साथ की। वहीं, मंदिरों के अलावा घर-घर कंजक पूजन हुआ। खासकर अष्टमी के साथ नवरात्र संपन्न करने वाले भक्तों ने कंजक पूजन के साथ अपने व्रत भी संपन्न किए व खेत्री विसर्जन की। भक्तों ने हलवा, पूरी, चने आदि पकवान बनाकर कंजक को भोग लगाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं, कंजक को विदा करते समय विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजपा अध्यक्ष ने सबसे पहले देशवासियों को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी,और लोगों से की यह अपील




कानपुर: पंकज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जन पार्टी  ने सबसे पहले देशवासियों को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। आपको बता दें कि रविवार 25 अक्टूबर को नवमी व रविवार 25अक्टूबर को दशहरा है।

पंकज सिंह राजपा अध्यक्ष ने शनिवार को शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी (दशहरा) के अवसर पर देशवासियो व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। विजयदशमी पर्व,बुराई पर अच्छाई की जीत ,असत्य पर सत्य की जीत , सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। वहीं उन्होंने कहा कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा से विजयदशमी पर होने वाले कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता सुदृढ़ होती है। इसी के साथ राजपा अध्यक्ष पंकज सिंह ने इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से अपने जीवन को बचा कर रखने के लिए देश वासियों से दो गज दूरी और मास्क बहुत जरूरी की भी अपील की । अपना और अपनो को सुरक्षित रखने के लिए इन त्यौहारो में मास्क लगाकर ही बाहर निकले बाजारों में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोपालगंज कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के उचकागांव में फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय के द्वारा  दिव्यांग जागरूकता समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जोकि माननीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय के सहयोग से दिव्यांग जागरूकता समारोह का कार्यक्रम आज दिनांक 24:10 2020 को रखा गया था उचकागांव में कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आगामी त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई 


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने लोगों से त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया है । पुलिस कप्तान आकाश तोमर और जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन नवीन सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सेन्टर पीस कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें जनपद के सभी समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे । कप्तान ने दुर्गा पूजा , दशहरा व बराबफात आदि त्योहारों को सोशल डिस्टेंसिंग और शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर जोर दिया व सुरक्षा और सतर्कता आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बिजली पानी और साफ सफाई व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की कमी है वहां पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराएं जाएं तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढीले और लटकते तारों को दुरुस्त कराएं ताकि बिजली व्यवस्था हीं रहे और त्योहार पर कोई परेशानी न हो । 



देवेन्द्र त्रिवेदी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

सिरमौर में युक्तीकरण के बाद अब 563 हुई मतदान केन्द्रों की संख्या-डॉ0परूथी


 जिला सिरमौर में  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निग ऑफिसर पुस्तिका-2014 के अध्याय के पैरा 2.9.1 के अनुसार किए गए युक्तीकरण के बाद अब स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या 563 हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।

उन्होंने बताया कि स्थापित 563 मतदान केन्द्रों में से 55-पच्छाद (अ. जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केन्द्र, 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 121, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 124, 58-पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 व 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 102 मतदान केन्द्र स्थापित है।

    उन्हांेने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में अधयतन एवं निरीक्षणार्थ हेतू उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिला में 10 मतदान केन्द्रों के भवन को बदल दिया गया है और एक अनुभाग में परिर्वतन किया गया है।

 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


जिला सिरमौर में जिला स्तरीय युवा संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में राजगढ ब्लॉक के रिषभ ठाकुर ने झटका पहला स्थान

विजेता युवा दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे


संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा कोरोना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम  आयोजित किया गया। इस वाद-विवाद कार्यक्रम में सिरमौर के  40 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और  जिला सिरमौर से सम्बंधित वर्तमान मुद्दे बेरोजगारी, बिजली, पानी, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

 जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में राजगढ़ ब्लॉक के रिषभ सुपुत्र पदम ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि शिलाई के प्रदीप शर्मा सुपुत्र मोहन सिंह  ने द्वितीय और पांवटा साहिब के पंकज  पुंडीर  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कायफा अंदलीब ने बताया कि चुने गए विजेता दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि  इस कार्यक्रम में बतौर  मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य निदेशक सेमसन मसीह रहे जबकि अन्य अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र से वरिष्ठ पदाधिकारी सेवनिर्वित्त आईएएस अरुण सहदेव, नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर  देबजानी समंतराय एवं मैनेजमेंट एसोसिएट ऋषि बंशीवाल रहे इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अमर सिंह चौहान (सेवानिवृत प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय नाहन , अरुण साथी पत्रकार ,नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व राज्य निदेशक श्री रविंदर पाल सिंह ठाकुर एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अफसर (आई. डी. पी.) प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में एनवाईके नाहन को लेखाकार सुरेंदर कुमार एवं वाईआरसी कोऑर्डिनेटर योगेश कुमार का मुख्य रूप से योगदान रहा

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन।


        गोल्हौरा थाना  में माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र . सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर में महिला  शक्ति मिशन  के तत्वावधान में  प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में  महिला प्रधान  ,महिला शिक्षक ,व  स्कूल जाने वाली  कन्याओं तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शक्ति मिशन कार्यक्रम आदेश के तहत महिला हेल्प लाइन कार्यक्रम का उद्घाटन महिला जनप्रतिनिधि (ग्राम प्रधान)  विनय कुमारी पत्नी लोकेश्वर नाथ पांडे जीवपुर थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा कराया गया  व जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन में मिशन शक्ति के तहत अवगत कराया गया तथा उनके अन्दर पूर्व से व्याप्त भ्रम ,शंका , भय को खत्म करने हेतु एवं  नारी सुरक्षा हेतु  सरकार द्वारा चलायी जा रही सेवाएं जैसे 1090 वूमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।





रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कुचायकोट के पाठक मार्केट में विधानसभा चुनाव को लेकर अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय  जी का एक मीटिंग रखा गया था

आज कुचायकोट विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई जिसमें यशस्वी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह जी,  निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद राय जी, जदयू के सांसद डा ;। आलोक कुमार सुमन जी, जदयू के जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल जी एवम् उनके संगठन के लोग सहित भाजपा के जिला महामंत्री श्री मंटू गिरी जी, जिला प्रभारी श्री सुभाष सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश लाल श्रीवास्तव जी, जिला उपाध्यक्ष श्री मार्कण्डेय राय शर्मा जी, श्री रविप्रकाश मणि त्रिपाठी  जी , विधानसभा बरौली के प्रभारी श्री उमेश प्रधान जी, युवा मोर्चा के प्रदेश के नेता श्री चंद्रमोहन पांडेय जी, जिला मंत्री श्री राजू कुशवाहा जी, श्री शिवनाथ कुशवाहा जी, श्री नागावली तिवारी जी, अमोद पांडेय जी, श्री नरेन्द्र ओझा जी, अमित सिंह जी, हैप्पी सिंह जी, चंदन तिवारी जी सहित तीनों मंडलों के अध्यक्ष क्रमश चंद्रेश सिंह जी, सोनू राय जी, चन्दन तिवारी जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम् हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

बैठक में सभी घटक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी श्री अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय को तीर छाप पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की गई ।


Read More»

thumbnail

दुर्गा पूजा के अवसर पर जारी हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्‍ट लुक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दुर्गा पूजा के अवसर पर जारी हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्‍ट लुक


रूद्रा फिल्‍म कंपनी प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्‍ट लुक बेहद रोमांटिक है, जो आज दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर महासप्‍तमी को रिलीज कर दिया गया। फिल्‍म की पहली झलक में आयुषी तिवारी और अभय तिवारी की केमेस्‍ट्री आकर्षण पैदा करने वाली है। पोस्‍टर से साफ झलकता है कि यह एक म्‍यूजिकल लव स्‍टोरी होगी, जिसका निर्माण अरूणादिती रॉय ने किया है। वे अपनी इस फिल्‍म के पोस्‍टर को लेकर कहती हैं कि फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ एक अनोखी प्रेम कहानी है। यह फिल्‍म युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है। इसके सभी गाने और संवाद दर्शकों को फिल्‍म से बांधे रखने वाले हैं। हमें फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं।  


वहीं, फिल्‍म के निर्देशक राजू चौहान ने कहा कि फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ मॉर्डन जमाने की लव स्‍टोरी है। इसमें फिल्‍म के सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। आज महासप्‍तमी के शुभ दिन पर हमने इसका फर्स्‍ट लुक आउट कर माता रानी से फिल्‍म की सफलता की कामना की है। साथ ही संपूर्ण विश्‍व से कोरोना महामारी को समाप्‍त करने के लिए भी माता रानी से गुहार लगाई है, क्‍योंकि इसकी वजह से सिनेमाई मनोरंजन की दुनिया में विराम लग गया था। मगर अब धीरे – धीरे चीजें सामान्‍य हो रही हैं।


उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का कर्णप्रिय संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। गीत विनय बिहारी के हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नंदलाल चौधरी हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी संजय कोर्वे का है। हम भोजपुरी के दर्शकों से ये जरूर कहना चाहेंगे कि जब भी यह फिल्‍म सिनेमाघरों में आये, सोशल डिस्‍टेंसिंग का ख्‍याल रखते हुए आप जरूर फिल्‍म देखें। बहुत मजा आयेगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking Morning 👇*अब रेलवे नहीं चलाएगी संसद का कैंटीन, मिला दूसरे कंपनी को जिम्मेदारी*


उत्तर रेलवे संसद कैंटीन की बागडोर 15 नवम्बर को ITDC को सौंप देगा. रेलवे 52 वर्षों से सांसदों को भोजन को उपलब्ध करा रहा है और अब कैंटीन को भारत पर्यटन विकास निगम को सौंपे जाने से यह सिलसिला थम जायेगा.


लोकसभा सचिवालय के एक पत्र के माध्यम से उत्तर रेलवे से उस समय तक संसद परिसर से जाने को कहा गया है. रेलवे 1968 से कैंटीन में भोजन उपलब्ध करा रहा था. पत्र में कहा गया है, 'सक्षम प्राधिकारी चाहता है कि संसद भवन संसदीय सौंध एवं संसद पुस्तकालय भवन और पीएचई के बाहर गणमान्य व्यक्तियों को सेवाएं प्रदान करने वाली को खानपान इकाइयों का संचालन आईटीडीसी द्वारा 15 नवम्बर, 2020 तक अपने हाथों में ले लिया जाए.'


इसमें कहा गया है, 'उत्तर रेलवे इसी के अनुसार लोकसभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध कराये गये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि आईटीडीसी को सौंप सकता है और फर्नीचर, उपकरण गैजेट्स आदि आईटीडीसी को सौंपने के लिए सीपीडब्ल्यूडी को दे दें.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान  शांतिपूर्ण हुआ संपन्न।*


 *निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।* 



 *नियंत्रण कक्ष से पटना, नालंदा, नवादा के मतदान केंद्रों का लगातार की गई मानिटरिंग।* 


 *बांकीपुर गर्ल्स स्कूल   केंद्र पर आयुक्त एवं डीएम ने किया मतदान। आयुक्त ने बुथ संख्या 38 एवं डीएम ने बुथ संख्या 37 पर किया मतदान।* 


 *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने नूतन राजधानी अंचल के बूथ संख्या 34 पर किया मतदान।* 


 *आयोग के दिशा निर्देश एवं कोविड मानक के  अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया हुई पूरी।* 



 *मतदाताओं ने उत्सवी माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मनाया लोकतंत्र का महापर्व।* 


 *केंद्र पर सहज, सुगम एवं सुरक्षित मतदान की सुदृढ़ व्यवस्था पाकर मतदाता हुए   अत्यंत  खुश,  आयुक्त के प्रति  आभार  प्रकट।*


 *आयोग के दिशा निर्देश एवं कोविड मानक के  अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया हुई पूरी।* 



 *मतदाताओं ने उत्सवी माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मनाया लोकतंत्र का महापर्व।* 


 *केंद्र पर सहज, सुगम एवं सुरक्षित मतदान की सुदृढ़ व्यवस्था पाकर मतदाता हुए   अत्यंत  खुश,  आयुक्त के प्रति  आभार  प्रकट।*

----------------------------------------

बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।


पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा सुबह 8:00 बजे से ही पटना नालंदा एवं नवादा के मतदान कार्य का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। तीनो जिलों मे  शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुये।



मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से ही मतदाताओं  के वोट डालने की प्रक्रिया ससमय शुरू हो गई। 


केंद्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। इस क्रम में बुथों पर सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए मतदातागण पंक्तिबद्ध होकर

निर्मित गोले में खड़े हुए। साथ ही प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग, ग्लब्स का प्रयोग कराया गया। मतदान के उपरांत मतदान कक्ष के बाहर रखे हुए डस्टबिन में मतदाताओं ने हैंड ग्लव्स को ड्रॉप किया।



केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा प्रशासनिक व्यवस्था पाकर मतदातागण अत्यंत खुश हुए। बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता श्रीमती रेखा देवी ने बताया कि केंद्र पर प्रशासन द्वारा  अच्छी एवं सराहनीय  व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर सराहनीय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त महोदय धन्यवाद के पात्र हैं। इसी तरह मिलर हाई स्कूल मैं मतदाता श्री रामजी सिंह ने बताया कि इस चुनाव में केंद्र पर कोविड-19 ते हुए भी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा समुचित एवं सराहनीय व्यवस्था की गई है जिसके लिए धन्यवाद देता हूं।



आयुक्त कार्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से मतदान की लगातार मॉनिटरिंग की गई। सभी केंद्रों पर स्टैटिक वीडियोग्राफर द्वारा मतदाताओं को कवर किया गया तथा केंद्रीय सुरक्षा बल केंद्रों पर अपनी ड्यूटी में तैनात थे।



बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र पर प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने मतदान किया। प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मतदान केंद्र संख्या 38 पर तथा जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने मतदान केंद्र संख्या 37 पर मतदान किया।



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार श्री एच आर श्रीनिवासन ने पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के मतदान केंद्र संख्या 34 पर मतदान किया ।


आयुक्त कार्यालय से पटना नालंदा एवं नवादा जिला के मतदान केंद्रो एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त होती रही । मतदान की प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण रुप से कोविड-19 मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संपन्न हुआ।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top