thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पनकी पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ दबोचा


 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*

 

कानपुर/युवाओं को नशे की लत लगवा कर देश की रीढ़ को कमजोर करने का काला कारोबार जो नशे के विभिन्न रूपों में प्रत्येक राज्य के शहर में व्याप्त है। जो धुयें के रूप में खतरनाक टेस्टिकुलर कैंसर व मस्तिष्क में जनित रोग को बढ़ावा देने वाला नशीला जहर गांजा है। 

     इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि विभिन्न राजनैतिक व अन्य अपराधियों के संरक्षण में गांजे का व्यापार देश सहित उत्तर प्रदेश में फल फूल रहा है यही नहीं उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी गांजे की तस्करी चरम सीमा को पार करते हुए की जाती है। लेकिन गांजा तस्करों में उस समय हड़कंप मच गया जब मुखबिर की सटीक सूचना,सर्विलांस सेल के प्रभारी के सहयोग व पनकी पुलिस की सक्रियता से 50 किलो गांजा सहित अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

      बताते चलें मुखबिर ने सटीक सूचना देते हुए सर्विलांस सेल के प्रभारी को एक्टिव किया जिनकी निशानदेही पर पनकी पुलिस सतर्क हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी भाटिया तिराहे पर की गई। भाटिया तिराहे पर वैगनआर JH10 AB 0515, होंडा अमेज CG 04 HW 7888 से 50 किलो 

गाँजा बरामद करते हुए तीन युवक रवि, नरेश नायक व योगेश नायक औरैया निवासियों को गिरफ्तार किया। वही पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।

       निरीक्षक सतीश सिंह  प्रभारी  सर्विलांस सेल

अतुल कुमार सिंह थानाध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक सुनीत शर्मा, मोहित चौधरी, चौकी प्रभारी पनकी मंदिर अनिल कुमार तोमर, कांस्टेबल नंद किशोर, अनिल कुमार, बृजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे.





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संजना राज किसी के प्यार में हो गई बर्बाद   


भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुप्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री संजना राज बर्बाद हो गई है। आप  सभी को लगेगा कि क्या किसी के प्यार में बर्बाद हो गई है। या किसी ने उन्हें प्यार में धोका दिया है। जी नही आप लोगों की इस गलत फ़ैमी को दूर करते है। आज सुबह संजना राज का एक सैड सॉन्ग  रिलीज हुआ है। जिसका नाम है बर्बाद हो गए । रिलीज़ होते ही यह सॉन्ग  हिट हो गया है। बर्बाद हो गए सॉन्ग के  गीतकार अजीत मंडल एवं संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। संजना राज का यह सैड सॉन्ग वेव म्यूजिक बैनर तले रिलीज हुआ है।

रिपोर्टर- शाहिद आलम


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीसी ने सेवा केन्द्र में नागरिक सेवाओं का किया निरीक्षण, लोगों को निर्विघ्न सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश


जालंधर (विशाल) लोगों को समयबद्ध और निर्विघ्न नागरिक केंद्रित सेवाएं मुहैया करवाने की अपनी दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने गुरूवार को ज़िला प्रशासकीय कांपलैक्स स्थित सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक कमिशनर हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्ननर ने कहा कि सेवा केन्द्रों में आने वाले लोगों को सुगम व समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए सेवा केंद्र खोले गए हैं और इसमें कोई ढील किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान उन्होंने अलग-अलग डिलविरी काऊंटरों का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे साथ बातचीत की। थोरी की तरफ से टोकन नंबर जारी करन से लेकर सेवा प्रदान करने तक विभिन्न पड़ावों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने आधिकारियों से नागरिक केंद्रित सेवाओं के समयबद्ध निपटारे को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से सेवा केन्द्रों पर कामकाज का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सेवा केन्द्रों की तरफ से किसी भी किस्म की अनावश्यक देरी के खिलाफ ज़ीरो-टॉलरेंस नीति अपनाई जायेगी और सेवा केंद्र के प्रबंधन विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि टोकन मिलने के 25 मिनटों के अंदर-अंदर लोगों को सेवाएं मुहैया करवाई जानी चाहिए और इस नियम को पूरी तनदेही के साथ लागू किया जाए। डीसी ने सेवा केन्द्रों में काम कर रहे स्टाफ को लोगों के साथ नम्रता के साथ पेश आने के लिए कहा ताकि यहां विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को एक अच्छा अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्टाफ सदस्यों में काम की बांट सही ढंग के साथ की जाये.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर भागलपुर के माननीय विधायक के आवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनके प्रति श्रद्धा निवेदित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गाँधी जी एक व्यक्ति नहीं विचार थे। इसी विचार की बदौलत उन्होंने अंग्रेजी सल्तनत को खदेड़कर भारत को आजादी दिलाई। गांधी जी सर्वधर्म समभाव के प्रबल समर्थक थे, उनके निर्देशन में ही हमारे देश में धर्मनिरपेक्षता पर आधारित व्यवस्था का आगाज हुआ। आज जब पूरे देश में धार्मिक एवं सामाजिक असहिष्णुता बढ़ रही है, ऐसे में उनके विचार और भी प्रासंगिक हो जाते है। साथ ही श्री शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति और सरकार में उच्च आदर्शो को स्थापित किया है, जो देश के प्रत्येक नागरिक के दिलों में सदा जिंदा रहेगा। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिमूर्ति चौक स्थित त्रिगाँधी के प्रतीमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नगर अध्यक्ष सोइन अंसारी, महासचिव रविन्द्र नाथ यादव, प्रदेश डेलीगेट अभिषेक चौबे, मिंटू कुरैशी, आशुतोष कुमार राय, भीम यादव, मो० शकील, सौरभ पारिक, विवेक जैन, विजय राय, अनु0जा0 नगर अध्यक्ष रवि हरि सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


       

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर है मेड इन सिरमौर पहल-डॉ0 बिंदल

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ0राजीव बिंदल ने कहा कि गांधी जी के बेचारिक दर्शन भारत के निर्माण का आधार है, उन्होंने ग्रामीण भारत के विकास का जो सपना देखा था और लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का जो नारा दिया था उन सपनों को साकार रूप देने का प्रयास जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक ग्रामीण भारत का विकास नही होगा तब तक भारत महाशक्ति नहीं बन सकेगा। इसलिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और  ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा रहा है।

     डॉ0बिंदल ने इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नाहन को प्रदेश में स्वच्छता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं नाहन में रानी झांसी पार्क व प्रतिमा स्थापित करने के लिए बधाई दी और कहा कि जल्द ही नाहन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी जोकि लोगों के आकर्षण व प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

     इस मौके पर डॉ0 बिंदल ने चौगान मैदान में ओपन जिम, सेल्फी प्वाइंट, एक्यूप्रैशर ट्रैक का शुभारंभ किया।

    इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा चौगान मैंदान में मेड इन सिरमौर पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित पर्दशनियों का अवलोकन किया  जिसमें पशु पालन विभाग द्वारा गाय के गोबर व गौमूत्र से बनी विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयुष किट तथा  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा महिलाओं के स्वयं सेवी सहायता समूह द्वारा बनाई गई वस्तुओं को प्रर्दशित किया गया। इसके अतिरिक्त यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा बनाई गई विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शन व विक्रय हेतू रखा गया। जिला प्रशासन व ऐथन्स लाइफ साइंसिंस ग्रुप कालाआम्ब के सहयोग से मेरा बैग मेरी दुकान व मेरा बैग मेरा घर पर आयोजित प्रर्दशनिया भी लगाई गई जोकि आगामी तीन दिनों तक चौगान मैदान में विक्रय के लिए खुली रहेगी।  

    इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों के अनुरूप ग्रामीण विकास, खादी विकास, स्वच्छता और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर देश का ऐसा पहला जिला बना है जिसने कोरोना काल के दौरान बार्बर, ब्यूटी पालर के लिए एसओपी तैयार किया था और आयुष किट लॉन्च कि थी। इसके उपरान्त 15 अगस्त को आयुष किट प्लस भी जिला में लॉन्च कि गई थी। आज इस किट की मांग अन्य जिलों से भी की जा रही है। इस दौरान जिला में निराशित पशुओं के लिए कारगर कदम उठाते हुए मेड इन सिरमौर कार्यक्रम के तहत गाय के गोबर से गौमय ज्योति, गौमय उर्वरा, गौकाष्ठ व गौमूत्र अर्क आदि तैयार किया गया है।  

  इससे पूर्व यूवा सेवा एवं खेल विभाग व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट पर आधारित रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

    इस अवसर डॉ0 बिंदल ने नगर परिषद नाहन के दस कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के सात युवा स्वयं सेवियों तथा एनसीसी के दस केडेटस को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी की 150वीं जयती के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निबंध लेखन, पेंटिंग, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया और साथ ही भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

    इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पाषर्द मधु अत्री, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी  उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*


*कानपुर ब्रेकिंग*


*पनकी थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं को नहीं है प्रशासन का डर*


शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर भी बेच रहे हैं धड़ल्ले से देशी शराब,,,,,,,,


शराब के सरकारी रेट के मानकों को तार पर रखकर बेच रहे हैं ₹100 में देशी शराब,,,,,,


पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलालों और पुलिस की मिलीभगत से गांधी जयंती पर बेची जा रही अवैध शराब,,,,,,,


सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य को भी रखा दलालों ने ताक पर,,,,,


लगातार पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलालों और पुलिस की मिलीभगत की सह के कारण शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद,,,,,,,   


पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब विक्रेताओं का वीडियो हो चुका है कई-बार वायरल,,,,,,,


आखिर क्या वजह है कि पनकी थाना है शराब माफियाओं पर इतने मेहरबान,,,,,,,,

 

पनकी थाना  क्षेत्र के अन्तर्गत लगातार बढ़ रहा है निरंतर शराब माफियाओं एवं दबंगो का साम्राज्य,,,,,,,,,


मामला पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगागंज कॉलोनी का,,,,,,,


*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज गुरूवार से आरंभ हो गयी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र सुबह 11,00 बजे से अपराह्न 03-00 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 08 अक्तूबर तक जारी रहेगी। 

                चुनाव आयोग द्वारा जारी शैड्यूल के मुताबिक बाँका जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस प्रकार 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जिले में आरंभ कर दी गई है। 8 अक्टूबर तक नामांकन होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को होगी। 12 अक्टूबर 2020 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवम्बर को होगी। 

                       नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए समाहरणालय एंव अनुमंडल कार्यालय में व्यवस्था की गयी है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में बाँका तथा धोरैया विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। बाँका विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन भरे जा सकेंगे। जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहरता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे

                      वहीं समाहरणालय परिसर में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जबकि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष उन्हीं के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 

                   नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला मुख्यालय में व्यापक स्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।  निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय परिसर से 100 मीटर की दूरी तक कोई भी अभ्यर्थी सिर्फ दो वाहनों को  लेकर जा सकेंगे, लेकिन वाहन परिसर के बाहर ही रखना होगा। परिसर के समीप भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिले के पाँचो विधानसभा क्षेत्रों में आज एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। 

             पाँचो विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय मुस्तैदी से बैठे रहे, लेकिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। बाँका विधानसभा क्षेत्र से राहुल कुमार रौशन, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह वेल्डन, कौशल किशोर सिंह एवं श्रीधर मंडल यानी पाँच लोगों ने  एन आर कटाए हैं। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 निर्देशक पराग पाटिल के साथ एक बार फिर नज़र आएंगे खेसारीलाल यादव, मुंबई हुआ अनाउंसमेंट 

-------------------------------------------------------------

अजय पांडेय एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म प्रोडक्शन नम्बर 1 का अनाउंसमेंट मुंबई में कर दिया गया, जिसके लिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को साइन किया गया। इसके अलावा फिल्म निर्देशक पराग पाटिल को भी इस फ़िल्म के लिए साइन किया गया है, जिसको लेकर फ़िल्म के निर्माता अजय पांडेय ने कहा कि फ़िल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही हम इस फ़िल्म के नाम की घोषणा करेंगे। 


अजय पांडेय ने बताया कि फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर अगले साल 2021 के फरवरी में शुरू किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और गोरखपुर में होगी। फ़िल्म में कुशल 8 खूबसूरत गाने होंगे, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाले हैं। हम एक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म के लिए फिलहाल हमने खेसारीलाल यादव को फाइनल किया है। आने वाले दिनों में हम फ़िल्म के पूरे कास्ट का परिचय करवाएंगे। 


अजय पांडेय ने बताया कि लेखक राकेश त्रिपाठी और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। पोस्ट प्रोडक्शन रिफ्लेक्शन कम्पनी (अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा।


संवाददाता- शाहिद आलम की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज के दो युवकों  का कमाल गंडक का कटाव  के समय जल की समस्याओं से निपटने के लिए फिल्टर मशीन को सस्ते दामों में तैयार कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जहां पानी डी समस्या हो इसलिए डेमो का पानी टंकी का खासियत  यह है कि जब टंकी भरने पर आएगा तो इसमें ऑटोमेटिक अलार्म बजने लगेगा तो आप सबों को  पता लग जाएगा कि पानी टंकी भरने वाला है सदर प्रखंड के बराई पट्टी निवासी रमेश चौबे के पुत्र सूरज चौबे तथा गोपालगंज साधु चौक के रहने वाले संतोष सिन्हा के पुत्र राजीव रंजन ने इस लॉकडाउन के स्थिति में बाढ़ पीड़ितों को  शुद्ध  पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल शोधक यंत्र को तैयार किया गया है सूरज चौबे ने बताया कि बाढ़ आने के बाद संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक पानी की किल्लत जल की होती है क्योंकि बाद में पानी में अनेक  चांपा  कल भी डूब जाते हैं  प्रतिसत  जल का जब वे प्रयोग करते हैं तो उनके बीमारियां उन्हें ग्रसित करती हैं तथा  आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं होती है कि आरो का मशीन का प्रयोग करें सबके इसलिए गोपालगंज के दो युवाओं ने सस्ते दामों में आरो मशीन   कड़ी मेहनत करने के बाद आरो मशीन तैयार किया गया जो आप सभी को इस खबर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विधान सभा चुनाव की घोषणा होते ही जदयू ने किया चुनावी आगाज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र 102  के निर्वाचन आयोग के बिहार विधानसभा घोषणा की पश्चात विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान जदयू विधायक प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के पक्ष में आज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज जलालपुर में रैली निकाली गई रैली के नेतृत्व में कुचायकोट विधायक प्रतिनिधि के करीबी मुखिया पति जितेंद्र सिंह रमेश रुंगटा पूर्व सरपंच उप मुखिया और किशोर पांडे बड़ा बाबू मिश्रा रैली के प्रारंभथ जलालपुर वाली माई के मंदिर में उन्होंने भगवान की आराधना की एवं विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के लिए जीत की प्रार्थना किए और जलालपुर पंचायत में भ्रमण  किया गया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विधान सभा चुनाव की घोषणा होते ही जदयू ने किया चुनावी आगाज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र 102  के निर्वाचन आयोग के बिहार विधानसभा घोषणा की पश्चात विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान जदयू विधायक प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के पक्ष में आज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज जलालपुर में रैली निकाली गई रैली के नेतृत्व में कुचायकोट विधायक प्रतिनिधि के करीबी मुखिया पति जितेंद्र सिंह रमेश रुंगटा पूर्व सरपंच उप मुखिया और किशोर पांडे बड़ा बाबू मिश्रा रैली के प्रारंभथ जलालपुर वाली माई के मंदिर में उन्होंने भगवान की आराधना की एवं विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के लिए जीत की प्रार्थना किए और जलालपुर पंचायत में भ्रमण  किया गया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रिच लाइफ सिनेमा ने कृष्ण रविदास द्वारा गाए गए  "वखरा रूप" को प्रस्तुत किया।  इस गाने को राहुल धुरंधर द्वारा निर्देशित किया गया । इस  गीत में अभिनेता और अभिनेत्री एक दूसरे कि तरफ़ आकर्षित होते हैं और मन हि मन में एक दूसरे को प्रेम करने लगते हैं लेकिन वो एक दूसरे को बता नहीं पाते और गाने के अंत में ये प्रेम की गुप्ती केसे सामने आती हैं इस बात को दर्शाता गया हैं  विजय यादव(अभिनेता) और अंजलि काकवानी(अभिनेत्री) इस गाने के मुख्य किरदार हैं ।  


वाखरा रूप एक ऐसा गीत है जो हमेशा रिच लाइफ सिनेमा की पूरी टीम के बहुत करीब रहा है क्योंकि यह एक ऐसी परियोजना थी जिसमें प्रत्येक प्रतिभागियों की प्रतिभा दिखाने की क्षमता थी।  यह गीत निर्माण के एक बहुत ही प्रारंभिक चरण में बना था और धुन हर टीम के सदस्य के दिमाग में अटक सी गई थी जिससे उन्हें वीडियो के उत्पादन के प्रति प्रेरित होने में मदद मिली। 


रिच लाइफ सिनेमा कि टीम ने बताया कि यह शूट एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्योंकि यह शूट महाराष्ट्र के नासिक जिला के एक गांव इगतपुरी के बीच में करना था , इससे पहले कि मानसून राज्य को हिट कर देता,उससे पहले  शूट पूरा करना था क्योंकि जलवायु परिवर्तन हर दिन कठोर था।

राहुल धुरंधर (निदेशक) के द्वारा प्रत्येक शूट की योजना बहुत ही रणनीतिक रूप से पहले हि बना दी गई थी, ताकि  ज़रूरत पड़ने पर वही वातावरण मिल सके, जिसकी ज़रूरत थी।  पूरी टीम उत्साहित थी और इस गाने की पूरी शूटिंग ख़ुशी-ख़ुशी की गई है।  जिन स्थानों को शूट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, वे बहुत ही दर्शनीय होने के साथ-साथ बहुत ही दुर्लभ भी थे, इसलिए हर स्थान के लिए उत्साह समान था।  एक मध्य झील द्वीप, एक सुंदर पहाड़ी, एक नदी और एक घने ऊंचे पेड़ के जंगल जैसी जगहें, जो एक डेरा डाले हुए मैदान की मेजबानी करती थीं, और जिसने इस शूटिंग को बहुत सफल बनाया। 


साथ ही साथ रिच लाइफ सिनेमा कि टीम ने बताया कि शूटिंग के दौरान कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले, जब निर्देशक और छायाकार चर्चा शॉट्स ले रहे थे और अचानक तेज हवाओं के कारण एक तम्बू उखड़ गया और वो उसने हि वाला था और वे इसे रोकने के लिए दौड़ने लगे।  इस तरह की एक और मजेदार घटना तब हुई जब विशाल झील के बीच में एक ड्रोन शॉट निर्धारित था, जब नाव फिसल रही थी तो अभिनेता और अभिनेत्री नाव में थे और अभिनेता पानी में गिर गया।  दूसरी नाव के लिए ग्रामीण को बचाव के लिए तेजी से कूदना पड़ा।  शुक्र है कि कुछ भी गंभीर नहीं हुआ और फिर हमने अगले दिन शूटिंग फिर से शुरू की।  सब के सब यह एक मजेदार परियोजना थी और हर कोई वीडियो के अंतिम आउटपुट से संतुष्ट है।  उम्मीद है आपको भी मज़ा आया।



 रिच लाइफ सिनेमा टीम

 कलाकार :- विजय यादव, अंजलि काकवानी

 निर्देशक : राहुल धुरंधर

 निर्माता : वीजय यदाव

 D.O.P : रिषभ मुखर्जी

 संपादक : विनय विश्वकर्मा

 लाइन निर्माता : हर्षद कुलथे

 प्रोडक्शन मैनेजर : कृष्णा (क्रुज़)

 मेक अप एंड हेयर : नेहा देवी

 कला : दीप्ति सारथी, राजीव निहार, सोनू अहिरे

 ड्रोन: हर्षल दुसरे 


इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के लिए शाहिद आलम की रिपोर्ट 



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top