संजना राज किसी के प्यार में हो गई बर्बाद
भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुप्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री संजना राज बर्बाद हो गई है। आप सभी को लगेगा कि क्या किसी के प्यार में बर्बाद हो गई है। या किसी ने उन्हें प्यार में धोका दिया है। जी नही आप लोगों की इस गलत फ़ैमी को दूर करते है। आज सुबह संजना राज का एक सैड सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसका नाम है बर्बाद हो गए । रिलीज़ होते ही यह सॉन्ग हिट हो गया है। बर्बाद हो गए सॉन्ग के गीतकार अजीत मंडल एवं संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। संजना राज का यह सैड सॉन्ग वेव म्यूजिक बैनर तले रिलीज हुआ है।
रिपोर्टर- शाहिद आलम


0 comments: