बाँका। बाँका जिले के पाँचो विधानसभा क्षेत्रों में आज एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
पाँचो विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय मुस्तैदी से बैठे रहे, लेकिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। बाँका विधानसभा क्षेत्र से राहुल कुमार रौशन, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह वेल्डन, कौशल किशोर सिंह एवं श्रीधर मंडल यानी पाँच लोगों ने एन आर कटाए हैं। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: