अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पनकी पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ दबोचा
*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*
कानपुर/युवाओं को नशे की लत लगवा कर देश की रीढ़ को कमजोर करने का काला कारोबार जो नशे के विभिन्न रूपों में प्रत्येक राज्य के शहर में व्याप्त है। जो धुयें के रूप में खतरनाक टेस्टिकुलर कैंसर व मस्तिष्क में जनित रोग को बढ़ावा देने वाला नशीला जहर गांजा है।
इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि विभिन्न राजनैतिक व अन्य अपराधियों के संरक्षण में गांजे का व्यापार देश सहित उत्तर प्रदेश में फल फूल रहा है यही नहीं उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी गांजे की तस्करी चरम सीमा को पार करते हुए की जाती है। लेकिन गांजा तस्करों में उस समय हड़कंप मच गया जब मुखबिर की सटीक सूचना,सर्विलांस सेल के प्रभारी के सहयोग व पनकी पुलिस की सक्रियता से 50 किलो गांजा सहित अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
बताते चलें मुखबिर ने सटीक सूचना देते हुए सर्विलांस सेल के प्रभारी को एक्टिव किया जिनकी निशानदेही पर पनकी पुलिस सतर्क हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी भाटिया तिराहे पर की गई। भाटिया तिराहे पर वैगनआर JH10 AB 0515, होंडा अमेज CG 04 HW 7888 से 50 किलो
गाँजा बरामद करते हुए तीन युवक रवि, नरेश नायक व योगेश नायक औरैया निवासियों को गिरफ्तार किया। वही पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।
निरीक्षक सतीश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल
अतुल कुमार सिंह थानाध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक सुनीत शर्मा, मोहित चौधरी, चौकी प्रभारी पनकी मंदिर अनिल कुमार तोमर, कांस्टेबल नंद किशोर, अनिल कुमार, बृजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे.





0 comments: