गोपालगंज के दो युवकों का कमाल गंडक का कटाव के समय जल की समस्याओं से निपटने के लिए फिल्टर मशीन को सस्ते दामों में तैयार कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जहां पानी डी समस्या हो इसलिए डेमो का पानी टंकी का खासियत यह है कि जब टंकी भरने पर आएगा तो इसमें ऑटोमेटिक अलार्म बजने लगेगा तो आप सबों को पता लग जाएगा कि पानी टंकी भरने वाला है सदर प्रखंड के बराई पट्टी निवासी रमेश चौबे के पुत्र सूरज चौबे तथा गोपालगंज साधु चौक के रहने वाले संतोष सिन्हा के पुत्र राजीव रंजन ने इस लॉकडाउन के स्थिति में बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल शोधक यंत्र को तैयार किया गया है सूरज चौबे ने बताया कि बाढ़ आने के बाद संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक पानी की किल्लत जल की होती है क्योंकि बाद में पानी में अनेक चांपा कल भी डूब जाते हैं प्रतिसत जल का जब वे प्रयोग करते हैं तो उनके बीमारियां उन्हें ग्रसित करती हैं तथा आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं होती है कि आरो का मशीन का प्रयोग करें सबके इसलिए गोपालगंज के दो युवाओं ने सस्ते दामों में आरो मशीन कड़ी मेहनत करने के बाद आरो मशीन तैयार किया गया जो आप सभी को इस खबर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.


0 comments: