बाँका। बाँका जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज गुरूवार से आरंभ हो गयी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र सुबह 11,00 बजे से अपराह्न 03-00 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 08 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी शैड्यूल के मुताबिक बाँका जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस प्रकार 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जिले में आरंभ कर दी गई है। 8 अक्टूबर तक नामांकन होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को होगी। 12 अक्टूबर 2020 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए समाहरणालय एंव अनुमंडल कार्यालय में व्यवस्था की गयी है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में बाँका तथा धोरैया विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। बाँका विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन भरे जा सकेंगे। जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहरता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे
वहीं समाहरणालय परिसर में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जबकि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष उन्हीं के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला मुख्यालय में व्यापक स्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय परिसर से 100 मीटर की दूरी तक कोई भी अभ्यर्थी सिर्फ दो वाहनों को लेकर जा सकेंगे, लेकिन वाहन परिसर के बाहर ही रखना होगा। परिसर के समीप भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है। * के पी चौहान बाँका।

0 comments: