विधान सभा चुनाव की घोषणा होते ही जदयू ने किया चुनावी आगाज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र 102 के निर्वाचन आयोग के बिहार विधानसभा घोषणा की पश्चात विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान जदयू विधायक प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के पक्ष में आज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज जलालपुर में रैली निकाली गई रैली के नेतृत्व में कुचायकोट विधायक प्रतिनिधि के करीबी मुखिया पति जितेंद्र सिंह रमेश रुंगटा पूर्व सरपंच उप मुखिया और किशोर पांडे बड़ा बाबू मिश्रा रैली के प्रारंभथ जलालपुर वाली माई के मंदिर में उन्होंने भगवान की आराधना की एवं विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के लिए जीत की प्रार्थना किए और जलालपुर पंचायत में भ्रमण किया गया.


0 comments: