thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संगीत  के शिखर पुरुष 

साहित्य कुमार नाहर बनें कुलपति :डा. ध्रुव कुमार 


पटना सिटी :पटना साहिब की संगीत साधना को मिला उचित सम्मान :संगीत कुमार नाहर 


स्वराँजलि के निर्माण में कुलपति 

साहित्य कुमार नाहर जी का अहम आत्मीय योगदान , संस्था गौरवान्वित हुई : अनिल रश्मि 


 वायेलिन मेस्ट्रो संतोष कुमार नाहर  व   तबला मेस्ट्रो डा राज कुमार  नाहर नें साहित्य नाहर जी को संगीत का "भीष्मपितामह " कहा। भागलपुर घराने के साहित्य नाहर जी नें पुरी दुनियाँ में अपनी साधना से संगीत क़ा 

परचम लहराया , पटना साहिब की धरती आज  धन्य हुई 

-------------------------------------- 

पटना साहिब में जन्में प्रो. साहित्य कुमार नाहर ( प्रख्यात सितार वादक ) जी को भोपाल की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल नें राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं क़ला विश्वविद्यालय, ग्वालियर क़ा कुलपति बनाया । 

डा. ध्रुव कुमार की अध्यक्षता में आपात बैठक महेन्द्रू स्थित " व्योम "

सभागार में (वर्चुअल ) हुई । बैठक में

प्रो . साहित्य कुमार नाहर जी को कुलपति बनाए जाने पर डा. कुमार नें

कहा कि श्री साहित्य उच्चतम कोटि के सितार वादक के साथ संगीत के शिखर पुरुष हैं , उनका कुलपति बनना संगीत जगत के लिए स्वर्णिम 

दिन के साथ ही पटना साहिब व संस्था 

स्वराँजलि के लिए अति गौरवमयी क्षण है। कुलपति बनने पर नाहर बंधु , भागलपुर घराना परिवार ,  संगीतकार पप्पू गुप्ता , सुबोध नन्दन सिन्हा , स्वराँजलि के परामर्श समिति के अध्यक्ष अहमद रजा हाशमी , राजा पुट्टु , अभिषेक पैट्रिक , कलाकार संघ के आलोक चोपड़ा , मानवोदय के

प्रभात कुमार धवन , संगीत प्रेमी 

डा. सूर्य प्रताप , नितिन कुमार वर्मा  ,

मिसेज बिहार पूजा ऐन शर्मा , डा. शीला कुमारी  , सुनीता रानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

इस आशय की जानकारी मीडिया 

प्रभारी ऋषभ रत्न नें दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ


 

संबोधन के मुख्य बिंदु:- 

ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ-साथ श्रमिकों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में आयोजित आज के इस कार्यक्रम का विशेष महत्व है। 


पर्यावरण के प्रति जागरुकता हम सबका दायित्व है, इससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित रहेगा। 


अगर खुले में शौच से मुक्ति और लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मिल जाय तो होने वाली 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा। 


पंचायती राज संस्थानों एवं नगर निकाय के शिक्षकों के तर्ज पर मदरसों, अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को ई0पी0एफ0 की सुविधा के साथ-साथ 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2020 से दिया जायेगा। 


कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक स्थिति में गिरावट के बावजूद शिक्षक सेवक एवं तालिमी मरकज के मानदेय में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी, विद्यालय में काम कर रहे रसोइयों के मानदेय में 150 रुपये की वृद्धि, आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में 300 रुपये की वृद्धि, मिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिये 230 रुपये तथा सहायिका के मानदेय में 150 रुपये की बढ़ोतरी, विकास मित्र के मानदेय में 1200 रुपये की बढ़ोतरी तथा किसान सलाहकार के मानदेय में 1 हजार रुपये की वृद्धि की गई है। 


जब से काम करने का मौका मिला है, सबके लिये जो संभव हुआ है कार्य करते रहे हैं। सबकी सेवा की है, किसी की उपेक्षा नहीं की है। हमारा निवेदन है आपस में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का माहौल रखें ताकि हम सब मिलकर आगे और तरक्की कर सकें। 


पटना, 19 सितम्बर 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा से 158.05 करोड़ रूपये की लागत से 6,097 तालाबों/पोखरों/आहर/पईन की जीर्णोद्धार योजनाओं, 62.98 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 85,233 सोख्ता, 53.93 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 1,701 चेकडैम और 5.35 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 1,328 सरकारी भवनों के छत वर्षा जल संचयन संरचनाओं की योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत 67.05 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 3,166 सामुदायिक स्वच्छता केन्द्रों का भी लोकार्पण किया गया। ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत लोकार्पण की गयी सभी 97,525 योजनाओं की कुल लागत राशि 347.37 करोड़ रूपये है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत 67.64 करोड़ रुपये की लागत की 177 योजनाओं का उद्घाटन, 68.66 करोड़ रुपये की लागत से 119 योजनाओं का शिलान्यास, बिहाशरीफ स्मार्ट सिटी अंतर्गत 102.94 करोड़ रुपये लागत की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एंड ई-गवर्नेंस बेस्ड स्मार्ट सिटी साॅल्यूशन का कार्यारंभ तथा पटना स्मार्ट सिटी अंतर्गत 15.97 करोड़ रुपये लागत की इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का कार्यारंभ किया गया। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कोविड विशेष सहायता अनुदान योजना अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण के 13.68 लाख कामगारों के लिये 2 हजार रुपये की दर से 273.56 करोड़ रुपये का सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरण किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से कई योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिये बधाई देता हूं। आज के इस कार्यक्रम से जुड़कर शामिल होने के लिये सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। आज ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र दोनों जगहों के विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ-साथ श्रमिकों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में आज के इस कार्यक्रम का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि कोविड विशेष सहायता अनुदान योजना अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण के 13.68 लाख कामगारों के लिये 2 हजार रुपये की दर से 273.56 करोड़ रुपये का सीधे डी0बी0टी0 के माध्यम से खाते में हस्तांतरण किया गया। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिये कई प्रकार से कार्य किये जा रहे हैं। श्रमिकों की बीमारियों की इलाज में भी मदद की जाती है। इस वर्ष 15 अगस्त को श्रमिकों के लिये घोषित बातों को क्रियान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के तहत बिहारशरीफ स्र्माट सिटी एवं पटना स्मार्ट सिटी का कार्यारंभ किया गया है। पटना के अलावा भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी इसकी जल्द शुरुआत की जायेगी। बेल्ट्रोन के द्वारा समेकित कार्य हेतु निविदा शीघ्र पूर्ण की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रमंडलों में एक-एक जगह पर भी इस तरह की सुविधा करने की व्यवस्था की जाय। इस तरह की व्यवस्था से लोगों में और सुरक्षा का भाव आता है। किसी प्रकार की दुर्घटना, अग्निकांड, हादसा, अपराध, मेडिकल इमरजेंसी आदि अन्य प्रकार की समस्याओं पर नजर रखा जा सकता है और उससे राहत के लिये त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन की तत्काल व्यवस्था की जा सकेगी और लोगों को कठिनाई में तत्काल सुविधा मिलेगी। आॅनलाइन इंटिग्रेटेड टावर की व्यवस्था 6 महीने में होनी थी जो एक महीने में ही पूर्ण हो गई। यह विशेष तौर पर प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जो कंपनी इसका फायदा उठाना चाहती है, उनके आवेदन की अनुमति तेजी से मिलेगी और इससे लोगों को भी सहूलियत होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष अधिक वर्षापात और ड्रेनेज सिस्टम में समस्या के कारण पटना सहित अन्य स्थनों पर जलजमाव की स्थिति बनी थी। राज्य सरकार द्वारा 22 स्थानों पर ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन की व्यवस्था की जा रही है। इसके निर्माण होने से पंपिंगसेट के माध्यम से शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति से भी लोगों को निजात मिलेगा। पटना शहर के साथ-साथ दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ के लिये भी कार्ययोजना बनाई गई है। पिछले वर्ष जलजमाव की स्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों के साथ भी विचार विमर्श किया गया और विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर इसके लिये कार्ययोजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भी हाल ही में नगर विकास से संबंधित कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। घर के गंदे पानी को भी साफ कर उसको दूसरी जगह पहुंचाया जायेगा। राज्य सरकार के द्वारा भी गंदे पानी को सिवरेज ट्रिटमेन्ट प्लांट के माध्यम से नदी में भेजने के बजाय उसका उपयोग सिंचाई कार्य के लिये किये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विद्युत शवदाह गृहों का निर्माण कराने की योजना है। पटना के बांस घाट और गुलबी घाट में यह संचालित है। भागलपुर मंुगेर और छपरा में विद्युत शवदाह गृहों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिये भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। पटना जंक्शन के पास के कचरे को भी 15 दिनों के अंदर अन्य चार जगहों पर हस्तांतरित कर उचित प्रबंधन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने 280 अभियंताओं की नियुक्ति की है और 455 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। नगरों के विकास की योजना बनाने और क्रियान्वित करने में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। आज 6,097 तालाब, पोखर, आहर, पईन का जीर्णोद्धार, 1,701 छोटी नदियों-नालों पर चेकडैम का निर्माण, 85,233 सोखता का निर्माण, 1,328 सरकारी भवनों में छत वर्षा जल संचयन हेतु संरचनाओं का निर्माण, 3,166 सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शौचालयों का मेंटेनेंस रखना जरूरी है। लोग शौचालय का प्रयोग जरूर करें, खुले में शौच न जाय। सात निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल का कार्य 81 प्रतिशत लगभग पूर्ण हो गया है और बचे हुए कार्य को जल्द ही पूर्ण कर दिया जायेगा। अगर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो जाय और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाय तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा। 10 अगस्त 2020 को लघु जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब, आहर, पईन, चेकडैम से संबंधित 1,093 योजनाओं का उद्घाटन कराया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 जुलाई 2019 को सभी दलों की संयुक्त बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिये जल-जीवन-हरियाली अभियान मिशन मोड में चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिये 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की योजना बनाई गई। जल-जीवन-हरियाली अभियान का मतलब है जल और हरियाली के बीच जीवन सुरक्षित है। जीवन को सुरक्षित रखने के लिये जल का संरक्षण और हरियाली को बढ़ाना जरूरी है। बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार का हरित आवरण क्षेत्र 9 प्रतिशत रह गया था। वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की शुरूआत की गई। 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया और 20 करोड़ पौधे लगाये गये। बिहार का हरित आवरण अब 15 प्रतिशत हो गया है और उससे अधिक ले जाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। बिहार पृथ्वी दिवस 9 अगस्त को 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था लेकिन कोविड-19 के कारण 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से ही वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया और 9 अगस्त 2020 तक 3 करोड़ 47 लाख वृक्षारोपण किया गया। आगे और भी वृक्षारोपण कराये जा रहे हैं। लोगों में इसके लिये जागृति आई है। 19 जनवरी 2020 को पर्यावरण संरक्षण के लिये जल-जीवन-हरियाली अभियान के पक्ष में 5 करोड़ 16 लाख से अधिक लोगों ने 18 हजार किलोमीटर से अधिक की लंबी मानव श्रृंखला बनाई थी। इससे शुरू में प्रचार नहीं मिला लेकिन बाद में बाहर के लोग इससे अवगत हुए। हमलोग काम में विश्वास करते हैं प्रचार में नहीं। यूनाईटेड नेशंस पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार से चर्चा करना चाहता है। हमलोगों ने महिलाओं के लिये भी पंचायती राज संस्थानों एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया था, जिसकी चर्चा बाद में हुई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये लगातार काम करते रहना है। आज ही पूर्वी चंपारण में तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य दिखाया गया, वह काफी अच्छा था। छत वर्षा जल संचयन के लिये भी कार्य किया जा रहा है। 8 जिलों में मौसम के अनुकूल कृषि कार्य की शुरुआत की गई है, जिसे सभी 38 जिलों में लागू कर दिया गया है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये भी काम किया जा रहा है। पहाड़ों के नजदीक जल संरक्षण के लिये तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। राजगीर में आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में पहाड़ के नीचे बड़े तालाब का निर्माण कराया गया है। अगर 2 वर्ष तक वर्षापात नहीं होगी तब भी आॅर्डिनेंस फैक्ट्री में पानी की कठिनाई नहीं होगी। इस तालाब से पानी उपलब्ध रहेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के लिये सजग रहना होगा। तालाब, आहर, पईन को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान वहां बसे भूमिहीन लोगों को बसाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान वहां वृक्षारोपण कराये जा रहे हैं। जिन लोगों के पास आवास बनाने के लिये अपनी जमीन नहीं है, उन्हें 1 लाख 20 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2010 के पूर्व इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 35 हजार रुपये अथवा उससे कम ही मिलते थे, जिसके कारण उनका मकान अधूरा रह गया था। 1 अप्रैल 2010 के पूर्व के इंदिरा आवास योजना के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अति पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को अपने अधूरे मकान को पूरा करने के लिये 50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। राज्य के सभी आवासविहीन सुयोग्य परिवारों जिनका नाम अभी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में नहीं है, के लिये निधि उपलब्धता के अनुरूप मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत इन्हें आवास निर्माण हेतु 1 लाख 20 हजार रुपये देने का प्रावधान है। जिनके पास आवास बनाने के लिये जमीन नहीं है उन्हें जमीन खरीदने के लिये 60 हजार रुपये दिये जायंेगे। मुजफ्फरपुर जिला के ए0ई0एस0 प्रभावित सभी 5 प्रखण्डों के सभी सुयोग्य परिवारों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है। साथ ही अन्य जिलों में भी ए0ई0एस0 से प्रभावित प्रखंडों में भी सभी सुयोग्य परिवारों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक स्थिति में गिरावट के बावजूद हर प्रकार से लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मियों को भी मदद करने की कोशिश की गई है। पंचायती राज संस्थानों एवं नगर निकाय के शिक्षकों के तर्ज पर मदरसों, अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को ई0पी0एफ0 की सुविधा के साथ-साथ 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2020 से देने का निर्णय किया गया है। शिक्षक सेवक एवं तालिमी मरकज के मानदेय में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी, विद्यालय में काम कर रहे रसोइयों के मानदेय में 150 रुपये की वृद्धि, आंगन बाड़ी सेविका के मानदेय में 300 रुपये की वृद्धि, मिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिये 230 रुपये तथा सहायिका के मानदेय में 150 रुपये की बढ़ोतरी, विकास मित्र के मानदेय में 1200 रुपये की बढ़ोतरी तथा किसान सलाहकार के मानदेय में 1 हजार रुपये की वृद्धि की गई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता हम सब का दायित्व है। इससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित रहेगा। जब से काम करने का मौका मिला है सब के लिये जो संभव हुआ है कार्य करते रहे हैं। सबकी सेवा की है, किसी की उपेक्षा नहीं की है। हमारा निवेदन है आपस में प्रेम, भाईचारा और सदभाव का माहौल रखें ताकि हम सब मिलकर आगे और तरक्की कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान गया, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया तथा समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारियों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत अपने जिले में शुरुआत की गई कार्य की जानकारी दी। गया जिले की मनरेगा की लाभान्वित अनिता देवी, पूर्वी चम्पारण जिले के बाहर से आये श्रमिक श्री मनोज कुशवाहा, जीविका दीदी रजिया बेगम, पूर्णिया जिले के श्री अमर कुमार मंडल, श्रीमती तारामणी देवी तथा समस्तीपुर जिले की जीविका दीदी ने मुख्यमंत्री से संवाद किया। संवाद के दौरान शौचालय के निर्माण से लाभ, बाहर से आये श्रमिक को प्राप्त हुए रोजगार, मनरेगा से मिले रोजगार एवं शराबबंदी के कारण जीवन में आये सुधार के लिये इनलोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा तथा श्रम संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, योजना एवं विकास विभाग के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चैधरी, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री आनंद किशोर,  जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री बाला मुरगन डी0, जल-जीवन-हरियाली के मिशन निदेशक श्री राजीव रौशन, श्रमायुक्त श्री चंद्रशेखर सिंह, मनरेगा के आयुक्त श्री सी0के0 खंडुजा, तीनों विभागों से जुड़े अन्य वरीय पदाधिकारीगण, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अभियंतागण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुये थे।                    

’’’’’’


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर कर किया जोरदार स्वागत--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के नेतृत्व में अरियरी प्रखंड के फतेपुर फफुलचोड़. दाउदपुर इटाबा अफरडीह गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने विजय सम्राट को फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत किया एवं राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट ने अपने जनता मालिकों से भेंट मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए एवं बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गर्व महसूस किए एवं उन्होंने कहा कि 15 साल की निकम्मी नीतीश कुमार की सरकार में गरबी गुरबों  को रहने के लिए घर तक नही है, पीने की पानी की भीषण समस्या है नीतीश सरकार के खोखले वादों से जनता को ठगने का काम किया है, जनता ने मन बना लिया है आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से करारा जवाब देगा एवं ग्रामीणों ने विजय सम्राट को बड़े ही उत्साह से स्वागत अभिनंदन किए और बड़े ही सच्चे भाव से विजयी होने का आशीर्वाद दिए समस्त ग्रामवासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गौरतलब है कि विजय महतो ने कहां की मेरे प्रिय नेता बिजय सम्राट ने कोरोना संक्रमण बीमारी एवं लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित बेबस एवं निस्सहाय लोगों की स्थिति खराब हुई थी मगर उस विकेट के घड़ी में बिजय सम्राट नेता खाद्य सामग्री देकर एक मिसाल पेश किए हैं कई संगठनों ने उन्हें सराहा है और इसी तरह गरीबों के मसीहा बने रहने की कामना की इस कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह  जिला उपाध्यक्ष बेचू खान बाला पांडेय प्रकाश यादव, पूर्व पंचयत समिति बालेश्वर यादव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र यादव, विजय महतो, रंजीत महतो, पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव ,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष आरिज़ खान, आफताब खान, मो. सफीक ,वीरेंद्र यादव,पूर्व मुखिया बाल्मीकि यादव, पंकज सिंह, मीडिया प्रभारी कर्मठ रवि जीत कुमार यादव प्रबक्ता रामसागर यादव, कलामुद्दीन, धुरी जी,विकाश कुमार, पूर्व सरपंच उपेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीएम इनायत खान के आदेश के लोक में डीआरसीसी मंथन सभागार में एवं बरबीघा विधानसभा 53 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट  हैंड्स ऑन प्रशिक्षण  दिया गया--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम  इनायत खान के आदेश के आलोक में आज डीआरसीसी के सभागार में एवं बरबीघा विधानसभा के सभी 53 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण आवश्यक निर्देश दिया गया एवं  प्रथम चरण  में  शेखपुरा विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने बताया कि सभी 27 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उन्हें ईवीएम वीवीपट मशीन को ठीक करने एवं दोनों को सेट करने एवम  सील करने आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है एवं    दूसरे चरण में बरबीघा विधानसभा के निर्वाचि पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने बताया कि 26 सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित हुए यदि किसी बूथ पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती है तो उसको तत्काल ठीक किया जाएगा यदि ठीक नहीं होता है तो दूसरे मशीन देकर उसको रिप्लेस किया जाएगा ईवीएम मशीन को ठीक करने के लिए कई विधियों से सेक्टर अधिकारी को अवगत कराया गया निशांत ने बताया कि मतदान के पूर्व और मतदान के दिन क्या-क्या करना है उसके बारे में विस्तार से बताया गया मतदान के पूर्व सभी  निर्धारित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधा के बारे में प्रतिवेदन मांगा गया है मतदान के दिन सुरक्षित ईवीएम एवं वीवीपैट सेक्टर दंडाधिकारी के पास रहेगा ईवीएम को रिप्लेस करने की आवश्यकता होगी वहां पर तत्काल दूसरा मशीन देकर मतदान प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम एवं वीवीपैट आदि को सुरक्षित ब्रज गृह में पहुंचाने के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई एवं बिहार में विधानसभा निर्वाचन स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं भय मुक्त बनाने के लिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर बिग ब्रेकिंग......*


*कानपुर कवरेज करने गए पत्रकार पर हुआ हमला।*


*सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पत्रकारों के प्रति बताए गए सारे दावे फेल,उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन की कमान राजनीतिक दबंगों एवं माफियाओं के हाथ में*


*पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्रीय नेता बना रहे दबाव,पनकी पुलिस ने आत्मघाती जानलेवा हमले को बताया एक्सीडेंटल*


थाना पनकी के अंतर्गत कपली हाईवे मोड़ पर अज्ञात छह हमलावरों ने किया पत्रकार पर आत्मघाती जानलेवा हमला।


पत्रकार लगातार अनेकों खुलासे करते हुए क्षेत्रीय दबंगों एवं भू माफियाओं की चला रहा था खबर।


अभी कुछ दिनों पहले सत्य खबर चलाने के एवज में क्षेत्रीय राजनीतिक एवं दबंगों के द्वारा पत्रकार को दी गई थी जान से मारने की की धमकी एवं गाली गलौज जिसका ऑडियो पत्रकार के पास है मौजूद


आखिर क्यों पनकी पुलिस को ऑडियो एवं जानलेवा आत्मघाती हमले को देखते हुए निष्पक्ष जांच नहीं की गई क्यों पनकी पुलिस सत्ता पक्ष के राजनीतिक नेताओं दबंगों के दबाव में है तो फिर पत्रकार और आम जनता कैसे रहेगी सुरक्षित


हमला से पहले पत्रकार को कई बार दी जा चुकी है जान से मारने की धमकी।


क्षेत्रीय बीजेपी के पार्षद गण बना रहे हैं पत्रकार पर दबाव।


भारत ए टू जेड न्यूज़ चैनल के पत्रकार श्याम दुबे पर हुआ जानलेवा हमला।


पत्रकार कवरेज के लिए जा रहा था भोति हाईवे।


तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अकेला पाकर किया जानलेवा हमला।


राहगीरों एवं स्वयं की सूझबूझ से बचाई पत्रकार ने अपनी जान।


आखिर कब तक कुछ क्षेत्रीय नेताओं दबंगों के इशारे पर चलेगा कानपुर पुलिस प्रशासन और क्षेत्र में आए दिन होता रहेगा अपराध।


पत्रकारों पर हमला होने की वारदातें क्यों नहीं हो रही कम।


उत्तर प्रदेश सरकार अनेकों वादे कर रही पत्रकारों के हित में लेकिन क्या यह सिर्फ एक छलावा है। सच दिखाने के एवज में कब तक जान गावाएंगे पत्रकार।


प्रशासन क्यों नहीं कर रहा पत्रकारों पर हमला करने वालों पर  कठोर कार्रवाई।


क्या उत्तर प्रदेश में सच बोलने वालों का मुंह बंद कराने का यही एक तरीका बचा है।


2 दिन पहले हुए पत्रकार पर जानलेवा हमले पर अभी तक क्यों नहीं हुई कोई उचित कार्रवाई।


पुलिस प्रशासन क्यों बैठा है मौन।



पुलिस प्रशासन से पूछने पर घटना का स्तर ही बदल दिया जाता है।


पुलिस के द्वारा आत्मघाती हमले को एक्सीडेंट का रूप दिखाया जाता है।


आखिर पुलिस का यह रवैया की वजह क्या है।


क्या रुपए के दम पर घटना को बदला जा सकता है या फिर पुलिस पर बना रहे हैं कोई नेता दबाव।


आखिर क्या वजह है जो पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को एक्सीडेंट दिखाया जा रहा है।


*


मामला पनकी थाना क्षेत्र  रतनपुर चौकी रतनपुर पनकी*


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला की रिपोर्ट पनकी कानपुर नगर*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी इंडियन न्यूज़ नेटवर्क कानपुर नगर*



*पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा,,,,* 


लगातार भूमाफिया वह दबंगों द्वारा धमकी देने के बावजूद भी खबर ना रोकने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला,,,,,,


उत्तर प्रदेश सरकार में चल रहा जंगलराज,,,,,


ऐसा ही एक मामला पनकी कपली मोड़ पुलिया का है,,,,


भारत ए टू जेड के पत्रकार श्याम दुबे पर छः हमलावरों ने जानलेवा हमला किया व जान से मारने की कोशिश की,,,,,,


112 नंबर सूचना देने पर भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस पत्रकार की सूझ-बूझ वह जनता की सपोर्ट से जान बचाकर भागा पत्रकार,,,,,,


क्षेत्रीय दबंग व भू माफिया की खबर का निरंतर खुलासा करने पर पत्रकार पर आत्मघाती हमला हुआ,,,,,


जिसकी सूचना पनकी थाने में देने के बाद भी अभी तक हमलावर हैं पुलिस की हाथों से दूर,,,,,,


मामला पनकी थाना क्षेत्र का,,,,,


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर से विवेक शुक्ला की रिपोर्ट*


*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*


*कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी नहर में एक युवक की डूबने से हुई मौत।*


कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास-3, की पनकी नहर में आज सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गयी।

युवक के मामा पुरुषोत्तम गिरी ने बताया कि अभय बीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। जो अपने मामा के स्टूडियो में काम भी करता था। अभय रोज की तरह आज भी अपने मामा के बेटे अमित के साथ सुबह करीब 6 बजे पनकी नहर के पास टहलने के लिए आया था तभी अचानक गर्मी लगने की वजह से नहाने के लिए नहर में घुसा और नहर गहरी होने के कारण अभय नहर में डूबने लगा। अभय को नहर में डूबता देख अमित ने शोर मचाया लेकिन डूबते अभय को बचाने में नाकामयाब रहा। युवक के डूबने की सूचना अमित ने फोन कर परिजनों को दी तो परिजन रोते बिलखते हुए पनकी नहर पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची कल्याणपुर पुलिस ने गोताखोर रामचंद्र,सौरभ,कल्लू और दिनेश की बिठूर टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी, गोताखोरो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तुरंत शव को में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोताखोरों ने बताया की युवक के के हाथ रेत में धसे हुए थे जिससे लगता है कि उसे किसी ने दबा दिया हो। लेकिन पानी के भीतर कौन दबायेगा ये एक बड़ा सवाल है कही ये कोई दैवीय घटना तो नहीं। अक्सर नहर में इस जगह अभी बीते दिनों गणेश मूर्ति विसर्जन पर एक युवक डूब गया था और फिर ये घटना हुई वहीं क्षेत्रीय लोगों का ऐसा मानना है कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होना प्रेत आत्मा का सक जताया जा रहा है जो लोगों का सोचना लाज़मी भी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार


बांदा । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने के मद्देनजर रखते हुए जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए । थाना जसपुरा क्षेत्र में पुलिस ने राजकुमार उर्फ रिंकू पुत्र जगदीश सिंह निवासी जसपुरा को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के  मुताबिक अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है अपराधी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल था । पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त जेल भेजने की कार्यवाही की गई । 


अनुराग तिवारी बांदा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिग ब्रेकिंग: पनकी नहर में आज सुबह 6:00 बजे अभय गिरी नामक व्यक्ति स्नान करने आए थे स्नान करते हुए डूब गए राहगीरों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी कल्याणपुर पुलिस मौके पर मौजूद



घटना कल्याणपुर थाना चौकी आवास विकास


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की रिपोर्ट कानपुर नगर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*


*कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मीट संचालक पर है मेहरबान*


एक तरफ भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार करोना को लेकर नए नए नियम बना रही है और पालन करने के लिए आग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस करोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है जी हां आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि 

*कानपुर* के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मीट संचालक किस तरीके से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की


जमकर उड़ा रहे धज्जियां यह कहना गलत नहीं होगा कि जब इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मेहरबान तो मीट संचालक क्यों ना हो पहलवान उसे करोना जैसी घातक महामारी का भी डर नहीं है हमारे संवाददाता ने मीट संचालक से पूछा तो उसमें कहा कि यहां सब सेट है हम ऐसे ही बेचेंगे अब देखना यह है कि एसएसपी महोदय इन मीट संचालकों पर कब तक कार्रवाई करेंगे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गाँव में आज एक बड़ा ही हृदयविदारक घटना की जानकारी मिली है ।जहाँ सशुर और पति ने मिलकर पतोहू की गला दवा कर हत्या कर दी ।

              ज्ञात हो कि 6 वर्ष पूर्व अमरपुर थानान्तग॔त महादेवपुर गाँव के जयराम शर्मा ने अपनी पुत्री फूल कुमारी की शादी पड़ोस के ही गाँव भीखनपुर के रविन्द्र चौधरी के पुत्र रितेश चौधरी के साथ उचित लेन-देन के किया था ।लड़का रितेश चौधरी बी एस एफ, में नौकरी करता है ।लेकिन शादी के बाद से ही वह 4 लाख रुपये की मांग करता रहा और फूल कुमारी को भी प्रताड़ित करता था ।

          मृतका फूल कुमारी की पिता जयराम शर्मा ने बताया कि आज सुबह बजाप्ते वीडियो कालिंग दिखाते  हुए कहा कि लो आज तुम्हारे बेटी को मौत की नींद सुला दिया ।वीडियो कालिंग की समाचार जयराम शर्मा ने तुरंत  अमरपुर पुलिस को दिया और स्वयं भी भीखनपुर गाँव पहुँचे ।वहां पहुंचते ही अपनी लड़की फूल कुमारी मृत अवस्था में देख दहाड़ मारते हुए रोने लगे ।तबतक पुलिस भी सदलबल पहुँच कर हत्यारे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल लाया गया ।    *   के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बड़े भाई ने कुल्हाड़ी और फरसा से मारकर छोटे भाई को किया जख्मी कटोरिया /बांका । कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में बीते रात्रि दो सहोदर भाइयों के बीच गो हाल में जानवर बांधने के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में छोटा भाई प्रमोद कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया घटना को लेकर प्रमोद यादव के बयान पर कटोरिया थाना में बड़े भाई जय कांत यादव एवं भाभी सुरजी देवी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में बताया कि बीते रात्रि गुहार के दीवाल के बगल में जानवर बांध रहा था। जिसे मना करने पर भाई एवं भाभी ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी एवं फरसा से मारकर जख्मी कर दिया ।बड़ा भाई दबंग किस्म का आदमी है और अपराधियों से सांठगांठ है वह बराबर धमकी देता है कि हम जैसा चाहते हैं वैसा करो अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा घटना के संबंध में  पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए । फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका ।वैसे तो सोशल डिस्टेसिंग और फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कुछ मात्र जगहों पर ही देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई ।इस मर्तबा विश्वकर्मा महाराज के प्रतिमा की  स्थापनाा कम जगहों पर देखी गयी । आॅटो स्टैंड, आरा मिल ,आटा चक्की, छोटे - बड़े  गैराज आदि जगहों पर  कैंलडर का ही सहारा लेना पड़ा ।

     संतोष रथ के मालिक श्याम कुमार सिंह एंव अजित कुमार सिंह के  घर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर सोशल और फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से पूजा पाठ किया गया ।तत्पश्चात पूजा में सरीक हुए लोगों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का रसास्वादन भी कराया गया ।

              शांतिपूर्ण माहौल में आज लगभग प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top