बड़े भाई ने कुल्हाड़ी और फरसा से मारकर छोटे भाई को किया जख्मी कटोरिया /बांका । कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में बीते रात्रि दो सहोदर भाइयों के बीच गो हाल में जानवर बांधने के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में छोटा भाई प्रमोद कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया घटना को लेकर प्रमोद यादव के बयान पर कटोरिया थाना में बड़े भाई जय कांत यादव एवं भाभी सुरजी देवी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में बताया कि बीते रात्रि गुहार के दीवाल के बगल में जानवर बांध रहा था। जिसे मना करने पर भाई एवं भाभी ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी एवं फरसा से मारकर जख्मी कर दिया ।बड़ा भाई दबंग किस्म का आदमी है और अपराधियों से सांठगांठ है वह बराबर धमकी देता है कि हम जैसा चाहते हैं वैसा करो अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा घटना के संबंध में पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए । फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं।


0 comments: