बाँका । जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गाँव में आज एक बड़ा ही हृदयविदारक घटना की जानकारी मिली है ।जहाँ सशुर और पति ने मिलकर पतोहू की गला दवा कर हत्या कर दी ।
ज्ञात हो कि 6 वर्ष पूर्व अमरपुर थानान्तग॔त महादेवपुर गाँव के जयराम शर्मा ने अपनी पुत्री फूल कुमारी की शादी पड़ोस के ही गाँव भीखनपुर के रविन्द्र चौधरी के पुत्र रितेश चौधरी के साथ उचित लेन-देन के किया था ।लड़का रितेश चौधरी बी एस एफ, में नौकरी करता है ।लेकिन शादी के बाद से ही वह 4 लाख रुपये की मांग करता रहा और फूल कुमारी को भी प्रताड़ित करता था ।
मृतका फूल कुमारी की पिता जयराम शर्मा ने बताया कि आज सुबह बजाप्ते वीडियो कालिंग दिखाते हुए कहा कि लो आज तुम्हारे बेटी को मौत की नींद सुला दिया ।वीडियो कालिंग की समाचार जयराम शर्मा ने तुरंत अमरपुर पुलिस को दिया और स्वयं भी भीखनपुर गाँव पहुँचे ।वहां पहुंचते ही अपनी लड़की फूल कुमारी मृत अवस्था में देख दहाड़ मारते हुए रोने लगे ।तबतक पुलिस भी सदलबल पहुँच कर हत्यारे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल लाया गया । * के पी चौहान बाँका ।

0 comments: