*सत्यम तिवारी इंडियन न्यूज़ नेटवर्क कानपुर नगर*
*पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा,,,,*
लगातार भूमाफिया वह दबंगों द्वारा धमकी देने के बावजूद भी खबर ना रोकने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला,,,,,,
उत्तर प्रदेश सरकार में चल रहा जंगलराज,,,,,
ऐसा ही एक मामला पनकी कपली मोड़ पुलिया का है,,,,
भारत ए टू जेड के पत्रकार श्याम दुबे पर छः हमलावरों ने जानलेवा हमला किया व जान से मारने की कोशिश की,,,,,,
112 नंबर सूचना देने पर भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस पत्रकार की सूझ-बूझ वह जनता की सपोर्ट से जान बचाकर भागा पत्रकार,,,,,,
क्षेत्रीय दबंग व भू माफिया की खबर का निरंतर खुलासा करने पर पत्रकार पर आत्मघाती हमला हुआ,,,,,
जिसकी सूचना पनकी थाने में देने के बाद भी अभी तक हमलावर हैं पुलिस की हाथों से दूर,,,,,,
मामला पनकी थाना क्षेत्र का,,,,,


0 comments: