*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट कानपुर नगर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*
*कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मीट संचालक पर है मेहरबान*
एक तरफ भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार करोना को लेकर नए नए नियम बना रही है और पालन करने के लिए आग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस करोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है जी हां आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि
*कानपुर* के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मीट संचालक किस तरीके से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की
जमकर उड़ा रहे धज्जियां यह कहना गलत नहीं होगा कि जब इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मेहरबान तो मीट संचालक क्यों ना हो पहलवान उसे करोना जैसी घातक महामारी का भी डर नहीं है हमारे संवाददाता ने मीट संचालक से पूछा तो उसमें कहा कि यहां सब सेट है हम ऐसे ही बेचेंगे अब देखना यह है कि एसएसपी महोदय इन मीट संचालकों पर कब तक कार्रवाई करेंगे


0 comments: