बाँका ।वैसे तो सोशल डिस्टेसिंग और फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कुछ मात्र जगहों पर ही देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई ।इस मर्तबा विश्वकर्मा महाराज के प्रतिमा की स्थापनाा कम जगहों पर देखी गयी । आॅटो स्टैंड, आरा मिल ,आटा चक्की, छोटे - बड़े गैराज आदि जगहों पर कैंलडर का ही सहारा लेना पड़ा ।
संतोष रथ के मालिक श्याम कुमार सिंह एंव अजित कुमार सिंह के घर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर सोशल और फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से पूजा पाठ किया गया ।तत्पश्चात पूजा में सरीक हुए लोगों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का रसास्वादन भी कराया गया ।
शांतिपूर्ण माहौल में आज लगभग प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: