thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आपका साथ और हमारा प्रयास

हो रहा है कटिहार का विकास । 


माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव विद्युतीकृत कटिहार- न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। 


कटिहार वासियों के तरफ से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री पियुष गोयल जी का सादर अभिनंदन। 


#ModiCares4Bihar #DevelpoingBihar

Northeast Frontier Railway Piyush Goyal

Ministry of Railways, Government of India


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- हरसिमरत का इस्तीफा सिर्फ औपचारिकता हकीकत कुछ और ही है


जालंधर(विशाल )जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को कृषि अध्यादेशों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के मोदी कैबिनेट से त्याग पत्र को महज औपचारिकता बताया। उन्होंने दावा किया कि हरसिमरत कौर के इस्तीफे के अल्फाज यह बयां करते हैं कि केवल दिखावे के लिए ही इस्तीफा दिया गया है। हकीकत कुछ और ही है। शुक्रवार को वर्चुअल किसान मेले में शामिल होने के बाद डीसी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि वर्ष 2013 में प्रकाश सिंह बादल भी कांट्रेक्ट फार्मिंग एक्ट लेकर आए थे, जो सीधे रुप से किसान विरोधी एक्ट था। मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश भी लगभग इसी तरह की एक्ट है।रंधावा ने कहा कि वह खुद किसान हैं और उनके पिता भी किसान थे। यही कारण है कि वह किसान के दर्द को समझते हैं। कृषि या फिर किसानों को लेकर किसी भी तरह का बिल पास करने से पहले किसान संगठनों और पंजाब सरकार की सहमति लेना जरूरी था। इसका सबसे कारण यह है कि पंजाब देश भर में सबसे अधिक कृषि प्रधान सूबा है। ऐसे में यह बिल निश्चित रूप से किसानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल से अधिक कुर्बानी उन किसानों की हैं जो भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर धरना लगाकर रोष जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस बिल के खिलाफ वह भी इस्तीफा देने को तैयार रहेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लाटरी की आड़ में दड़े सट्टे का धंधा करते दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जालंधर (विशाल ) सरकार की तरफ से लाटरी के कारोबार पर रोक लगाए जाने के बावजूद कानून को ताक पर रख कर ऑनलाइन लॉटरी का धंधा कर रहे तीन आरोपितों को थाना पांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रस्ता मोहल्ला निवासी विसाल, निजात्म नगर निवासी अजय कुमार और घास मंडी चौक निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है।आरोपितों के पास से लॉटरी चलाने में इस्तेमाल होने वाला लैपटॉप और दड़े सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं। थाना पांच के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि बस्ती शेख में ऑन लाइन लॉटरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लॉटरी के नाम पर धड़ल्ले से दड़ा सट्टा खिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो तीनों आरोपित दड़ा सट्टा खिला रहे थे।तीनों ने मिल कर दुकान किराये पर ली थी और सांझेदारी में काम कर रहे थे। बाहर बोर्ड लॉटरी का लगाया था लेकिन अंदर दड़ा सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपितों के पास से दड़े सट्टे की राशि भी मिली है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुशांत सिंह राजपूत लस इंस्पायर्ड फिल्म 'न्याय द जस्टिस' की शूटिंग 18 सितंबर से


रियल घटनाओं को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक दिलीप गुलाटी के बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है।  हम बात कर रहे हैं उनकी आने वाली फिल्म 'न्याय द जस्टिस' की, जिसकी शूटिंग 18 सितंबर यानि आज से मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गई । मुहूर्त मुंबई के मलाड वेस्ट स्थित ग्रीन विलेज रिसोर्ट में हुई  फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से इंस्पायर्ड होगी, जिनका निधन बीते 14 को मुंबई में हुआ था और यह मामला देश भर में  रहस्य का विषय बना हुआ है।  इस फिल्म का निर्माण  विकास प्रोडक्शन बैनर की तले VHR मीडिया एंड डिजिटल के सहयोग से किया जा रहा है।  


फिल्म 'न्याय द जस्टिस'  के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है - मगर किसी की बायोपिक नहीं है।  फिल्म को मशूहर निर्देशक दिलीप गुलाटी डायरेक्ट कर रहे  हैं । रायटर आदेश के अर्जुन हैं।  पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।  उन्होंने बताया की फिल्म में जुबेर खान और श्रेया शुक्ला मुख्य भूमिका होंगे। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर, सुधा चंद्रन,  किरण कुमार बिग बॉस फेम सोमी खान, अमन वर्मा, असरानी, अरूण बक्‍शी, हैदर काजमी, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, आनंद जोग, कमाल मलिक और अनवर फतेंह भी फिल्म में नज़र आने वाले हैं।  


फिल्म को लेकर दिलीप गुलाटी ने बताया कि फिल्म 'न्याय द जस्टिस'  एक बेहतरीन थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को रोमांचित करने वाली है।  हमने इसकी पटकथा पर खूब तैयारी की है, इसलिए उम्मीद करते हैं कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। 

संवाददाता - शाहिद आलम मुंबई


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्कैनिंग करा कर लौट रही महिला से पर्स खींच कर फरार हुए लुटेरे 


 जालंधर ( विशाल )अवतार नगर के सटे रिजेंट पार्क होटल के बाहर   स्कैनिंग करवा  कर घर लौट रही महिला से मोटरसाइकिल में आए लुटेरे ने पर्स खींच कर फरार हो गए जिसमें 15 सो रुपए नकदी और एक मोबाइल था घटना की सूचना भार्गव कैंप थाने में दे दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए संतोष रानी पत्नी दर्शन लाल निवासी कृष्णा नगर ने बताया कि वह और उनकी बेटी नीतू के साथ विनय

स्कैनिंग सेंटर में स्कैनिंग करा कर रिक्शे में  सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह अवतार नगर 13 नंबर गली में पहुंचे तो पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लुटेरा ने उसका पर्स खींचकर फरार हो गए जैसे ही वारदात की सूचना मिली यूथ कांग्रेसी नेता जगदीप सिंह सोनू ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित और मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना काल  में टमाटर आलू व प्याज, पर पड़ी महंगाई की मार,


जालंधर (विशाल ) चंद दिन पहले 18 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे प्याज के दाम बढ़कर रिटेल में 30 से 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं इस बार कर्नाटक में बारिश के चलते तबाह हुई फसल का असर दामों में भारी इजाफा के रूप में पड़ा है। पहले कर्नाटक से प्याज की सप्लाई हुआ करती थी, लेकिन वहां पर भारी बारिश होने के के चलते प्याज की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है।यही स्थिति टमाटर तथा आलू की भी बनी हुई है। लोकल फसल में देरी तथा नासिक व महाराष्ट्र से माल की आमद होने के चलते टमाटर के दामों में इजाफा हुआ है। पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष विकास गुलाटी बताते हैं कि जब भी देश में प्याज की कमी होती है तो सरकार द्वारा अफगानिस्तान से प्याज मंगवाया जाता है। इस बार भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। हालांकि, इसके लिए प्रयास किए भी जा रहे हैं। लोकल फसल के आने तक झेलनी होगी टमाटर पर महंगाई की मार मंडी में टमाटर की लोकल फसल अभी शुरू नहीं हुई है। इसके चलते नासिक व महाराष्ट्र से माल मंगवाया जा रहा है। इस पर पड़ने वाले परिवहन खर्च के अलावा रास्ते में खराब होने के कारण ही टमाटर के दामों में इजाफा हो रहा है। अभी टमाटर का रेट 60 से 80 रुपये किलो के बीच चल रहा है।थोक कारोबारी जगदीश कुमार बताते हैं कि आलू के स्टोर में माल का स्टाक खत्म होने लगा है। नई फसल नवरात्र में तैयार हो जाएगी। तब तक दामों में महंगाई का दौर जारी रहेगा। बाजार में इन दिनों बेहतर क्वालिटी का आलू 35 से 40 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



यादव सेना

बेरोजगारी,घूस खोरी,सार्वजनिक क्षेत्र की सभी सरकारी नौकरियों को संविदा के तहत किये जाने वाले वाले नियुक्तियों के आदेश को रद किया जाये,LIC रेलवे और अन्य सरकारी नौकरियों के निजीकरण के विरोध में,SC ST औरOBC के आरक्षणों पर हमले,सरकारी कर्मचारियों को जबरजस्ती रिटायर किये जाने,OBC आरक्षण में क्रीमिलेयर प्रविधानो पर सांसद गणेश सिंह संसदीय समिति रिपोर्ट लागू किये जाने की मांग,2021 की जनगणना में जाति की जनगणना  भी किया जाए,जोगिया थाना अध्यक्ष व एक हेड़कस्टेबल द्वारा पैसे के लेन देन का ऑडियो और वीडियो की जांच पड़ता पुलिस विभाग के अलावा किसी अन्य सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा जांच पड़ताल हो इन्ही सभी प्रमुख्य मुद्दों और मांगो को ले कर आज धरना प्रदर्शन के माध्यम से गलत निर्णय और नीतियों के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिससे केंद्र और राज्य की सरकारों के गूँगे बहरे कानों तक भ्र्ष्टाचार,बेरोजगार,आरक्षण पर हमले,निजीकरण के विरोधो की आवाज सुनाई दे सके इन्ही मांगो और कार्यवाहियों को ले कर प्रदर्शन किया गया।


रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*


*थाना पनकी क्षेत्र के अन्तर्गत महावीर नगर गंगागंज पनकी में बड़े धूम धम से मनाई गई भगवान। विशवकर्मा जयंती*


*बाबा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर। से लोगो को दी गई बधाई*


*आइए जानते है किस प्रकार से लोगो में दिखा इस पावन पर्व को मनाने का हर्ष उल्लास*


आज हमारे पनकी गंगागंज महावीर नगर में बाबा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती दिवस जहां पर बाबा कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रताप सिंह असिस्टेंट पीएम सतीश बाबू सचान एवं इंजीनियर आलोक सचान, फोरमैन धर्मराज वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, अंगद पाठक, संजय एवं शिवम शुक्ला आदि स्टाफ की मौजूदगी में यह कार्यक्रम को विराम दिया गया और लोगों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने एक साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा जी के इस पूजन को सफल किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

 भीखनपुर बढ़ई टोला के एक 20वर्षीय बी. काॅम के छात्र ने प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर कर ली खुदखुशी ।


भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर बढ़ई टोला के एक 20 वर्षीय बी.कॉम के छात्र किशन कुमार ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदे बनाकर पंखे में लटक कर आत्महत्या कर लिया है।परिजनों ने बताया कि शाम के समय नाश्ता के बाद किशन टीवी देखने कमरे में चला गया कुछ देर बाद उनकी बहन सब्जी लेने के लिए उसी कमरे में जाने लगी तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो उसने घर अन्य सदस्यों को बुलाया और दरबाजा नही खुलने पर दरवाजे को तोड़ दिया तो देखा कि किशन पंखे से लटक रहा है।परिजनों ने आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिये बगैर किशन को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता पवन शर्मा काम करने बाहर गए हुए थे और उसका बड़ा भाई मुकेश भी किसी काम से घर से बाहर थे इसी बीच यह घटना को किशन द्वारा अंजाम दिया गया।किशन मारवाडी़ काँलेज के बी. कॉम के छात्र थे।जब इसकी सूचना किसी पडो़सी द्वारा पुलिस को मिली तो बिना देर किये ही घटनास्थल पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्दीश में जुट गयी।

रिपोर्ट---सुशांत कुमार भागलपूर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बरबीघा नगर परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं रंगोली तथा रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस को देखते एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए आज बृहस्पतिवार के नगर परिषद द्वारा बरबीघा क्षेत्र में स्विप कोषांग के तहत वार्ड संख्या:-01 04,12 एवं 21 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान में महिला एवं विशेषकर उन मतदाताओं को जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं उन्होंने मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया इस अभियान में बीएलओ सीआरपी विकाश मित्र आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाएं शामिल हुई इसके साथ-साथ नए मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उन्हें चिन्हित कर नामांकन हेतु सूची बनाने का भी कार्य किया जा रहा है। जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है अपनी मतदाता सूची में नाम नामांकन करवा ले।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर से सत्यम तिवारी के साथ कैमरामैन दीपू कश्यप की रिपोर्ट*

प्रतिवादी बनकर आए लखनऊ से  दरोगा प्रमोद मंधना चौकी इंचार्ज की अनुपस्थि में उनकी कुर्सी पर बैठके रौब झड़ते हुए।

मीडिया द्वारा पूछने व फोटो लेने पर मीडिया कर्मियों को ही धमकी देने लगे।

फर्जी मुकदमें में फंसकर देख लेने की दी धमकी।

मीडिया कर्मी की बाइक व स्कूटी की फोटो खींचकर चालान करने की दी धमकी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार के वार्ड नंबर 17 में। सीता नगर मुसहरी टोला में। पिछले तीन-चार दिन से लगातार बारिश होने की वजह से। मुसहरी टोला में पानी पूरा जमा हो गया है जिसके कारण वहां रहने लोग वहां से निकलकर रोड के किनारे बांस गाड़ कर तिरपाल डाल कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। इसी क्रम में मैंने और मारवाड़ी युवा मंच ने साथ दिया। हम दोनों ने मिलकर इन लोगों के बीच त्रिपाल का वितरण किया। ताकि इन लोगों को फिलहाल कुछ सहायता हो सके। मैं लगातार! बारिश! होने के कारण जो वार्ड नंबर 16, 17 में पानी लगा हुआ है। प्रयास में हूं कि ऊपर वाला का प्रकोप ठंडा हो जाए। धीरे-धीरे पानी निकल रहा है।  लगातार बारिश होने के वजह से शहर में चारों और? पानी लग चुका है और पानी रुकने का थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसलिए मैं अपने नगर निगम के जितने भी संसाधन है। कर्मचारी उनके सहयोग से भरपूर प्रयास कर रहा हूं कि पानी धीरे-धीरे निकलते रहे। लेकिन हम लोग! मिलकर दुआ करें कि ऊपर वाला का प्रकोप ठंडा हो जाए ताकि पानी निकल जाए और लोग अपने घर में ठीक ढंग से रहने लगे। । धन्यवाद!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फोटो मनसाही/कटिहार    प्रखंड मुख्यालय मनसाही के सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख एवं उप प्रमुख की अनुपस्थिति में पंचायत समिति सदस्य मधुसूदन पासवान उर्फ कन्हैया की अध्यक्षता में की गई। बैठक शुरू होते ही पंचायत समिति सदस्यों एवं विभिन्न पंचायत के मुखिया द्वारा अपने अपने पंचायत की समस्या पंचायत समिति की बैठक में रखी गई जिसमें मुख्य रूप से बिजली, शिक्षा, राशन कार्ड, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र सहित वृद्ध जनों को मिलने वाले पेंशन संबंधित समस्या बैठक में लगभग सभी पंचायतों से मिले। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार यादव ने छात्र- छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति में गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता ना देने का आरोप लगाया साथ ही विभिन्न पंचायतों में बने उच्च विद्यालय में कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के एडमिशन के नाम पर अवैध उगाही शिक्षकों के द्वारा करने एवं पैसे लेकर रशीद ना देने की भी शिकायत की। चितौरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपा देवी ने ग्राम रक्षा दल को उसके कार्यों को देखते हुए सरकारी स्तर पर मानदेय देने एवं विभिन्न पंचायतों में बने उच्च विद्यालय में शिक्षकों की बहाली करने की मांग की। वहीं मुखिया दीपनारायण पासवान ने बीपीएल परिवारों के इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची पुन: बनाने ,एससी एवं एसटी के लाभुकों को प्राथमिकता देने एवं पंचायत में बहाल विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी को नियमित रूप से  पंचायत में रहने एवं अपने कार्यों की रिपोर्ट पंचायत के मुखिया को देने की मांग की। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ ,बीपीएम पंचायत सचिव ,सहित पंचायतों में बहाल विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी अनुपस्थित रहे जिससे स्पष्टीकरण पूछने की मांग समिति सदस्यों के द्वारा की गई। इस अवसर पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार अंचलाधिकारी शशि कुमार ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रदीप कुमार झा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार थाना अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव बीओबी कुरेठा शाखा प्रबंधक शेखर सिन्हा मुखिया शंकर यादव, मुकेश उरांव, दीपनारायण पासवान पंचायत समिति सदस्य दीपा देवी, मधुसूदन पासवान, फरहत जहाँ, एतवारी सोरेन, बीबी रोशन,एल एस रिंकी कुमारी,राजस्व विभाग के महफूज आलम,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मलिक नोईद इस्लाम आदि मौजूद थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top