*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*थाना पनकी क्षेत्र के अन्तर्गत महावीर नगर गंगागंज पनकी में बड़े धूम धम से मनाई गई भगवान। विशवकर्मा जयंती*
*बाबा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर। से लोगो को दी गई बधाई*
*आइए जानते है किस प्रकार से लोगो में दिखा इस पावन पर्व को मनाने का हर्ष उल्लास*
आज हमारे पनकी गंगागंज महावीर नगर में बाबा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती दिवस जहां पर बाबा कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रताप सिंह असिस्टेंट पीएम सतीश बाबू सचान एवं इंजीनियर आलोक सचान, फोरमैन धर्मराज वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, अंगद पाठक, संजय एवं शिवम शुक्ला आदि स्टाफ की मौजूदगी में यह कार्यक्रम को विराम दिया गया और लोगों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने एक साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा जी के इस पूजन को सफल किया।


0 comments: