उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//
यादव सेना
बेरोजगारी,घूस खोरी,सार्वजनिक क्षेत्र की सभी सरकारी नौकरियों को संविदा के तहत किये जाने वाले वाले नियुक्तियों के आदेश को रद किया जाये,LIC रेलवे और अन्य सरकारी नौकरियों के निजीकरण के विरोध में,SC ST औरOBC के आरक्षणों पर हमले,सरकारी कर्मचारियों को जबरजस्ती रिटायर किये जाने,OBC आरक्षण में क्रीमिलेयर प्रविधानो पर सांसद गणेश सिंह संसदीय समिति रिपोर्ट लागू किये जाने की मांग,2021 की जनगणना में जाति की जनगणना भी किया जाए,जोगिया थाना अध्यक्ष व एक हेड़कस्टेबल द्वारा पैसे के लेन देन का ऑडियो और वीडियो की जांच पड़ता पुलिस विभाग के अलावा किसी अन्य सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा जांच पड़ताल हो इन्ही सभी प्रमुख्य मुद्दों और मांगो को ले कर आज धरना प्रदर्शन के माध्यम से गलत निर्णय और नीतियों के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिससे केंद्र और राज्य की सरकारों के गूँगे बहरे कानों तक भ्र्ष्टाचार,बेरोजगार,आरक्षण पर हमले,निजीकरण के विरोधो की आवाज सुनाई दे सके इन्ही मांगो और कार्यवाहियों को ले कर प्रदर्शन किया गया।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: