भागलपुर
भीखनपुर बढ़ई टोला के एक 20वर्षीय बी. काॅम के छात्र ने प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर कर ली खुदखुशी ।
भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर बढ़ई टोला के एक 20 वर्षीय बी.कॉम के छात्र किशन कुमार ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदे बनाकर पंखे में लटक कर आत्महत्या कर लिया है।परिजनों ने बताया कि शाम के समय नाश्ता के बाद किशन टीवी देखने कमरे में चला गया कुछ देर बाद उनकी बहन सब्जी लेने के लिए उसी कमरे में जाने लगी तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो उसने घर अन्य सदस्यों को बुलाया और दरबाजा नही खुलने पर दरवाजे को तोड़ दिया तो देखा कि किशन पंखे से लटक रहा है।परिजनों ने आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिये बगैर किशन को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता पवन शर्मा काम करने बाहर गए हुए थे और उसका बड़ा भाई मुकेश भी किसी काम से घर से बाहर थे इसी बीच यह घटना को किशन द्वारा अंजाम दिया गया।किशन मारवाडी़ काँलेज के बी. कॉम के छात्र थे।जब इसकी सूचना किसी पडो़सी द्वारा पुलिस को मिली तो बिना देर किये ही घटनास्थल पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्दीश में जुट गयी।
रिपोर्ट---सुशांत कुमार भागलपूर


0 comments: