कटिहार के वार्ड नंबर 17 में। सीता नगर मुसहरी टोला में। पिछले तीन-चार दिन से लगातार बारिश होने की वजह से। मुसहरी टोला में पानी पूरा जमा हो गया है जिसके कारण वहां रहने लोग वहां से निकलकर रोड के किनारे बांस गाड़ कर तिरपाल डाल कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। इसी क्रम में मैंने और मारवाड़ी युवा मंच ने साथ दिया। हम दोनों ने मिलकर इन लोगों के बीच त्रिपाल का वितरण किया। ताकि इन लोगों को फिलहाल कुछ सहायता हो सके। मैं लगातार! बारिश! होने के कारण जो वार्ड नंबर 16, 17 में पानी लगा हुआ है। प्रयास में हूं कि ऊपर वाला का प्रकोप ठंडा हो जाए। धीरे-धीरे पानी निकल रहा है। लगातार बारिश होने के वजह से शहर में चारों और? पानी लग चुका है और पानी रुकने का थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसलिए मैं अपने नगर निगम के जितने भी संसाधन है। कर्मचारी उनके सहयोग से भरपूर प्रयास कर रहा हूं कि पानी धीरे-धीरे निकलते रहे। लेकिन हम लोग! मिलकर दुआ करें कि ऊपर वाला का प्रकोप ठंडा हो जाए ताकि पानी निकल जाए और लोग अपने घर में ठीक ढंग से रहने लगे। । धन्यवाद!


0 comments: