फोटो मनसाही/कटिहार प्रखंड मुख्यालय मनसाही के सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख एवं उप प्रमुख की अनुपस्थिति में पंचायत समिति सदस्य मधुसूदन पासवान उर्फ कन्हैया की अध्यक्षता में की गई। बैठक शुरू होते ही पंचायत समिति सदस्यों एवं विभिन्न पंचायत के मुखिया द्वारा अपने अपने पंचायत की समस्या पंचायत समिति की बैठक में रखी गई जिसमें मुख्य रूप से बिजली, शिक्षा, राशन कार्ड, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र सहित वृद्ध जनों को मिलने वाले पेंशन संबंधित समस्या बैठक में लगभग सभी पंचायतों से मिले। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार यादव ने छात्र- छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति में गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता ना देने का आरोप लगाया साथ ही विभिन्न पंचायतों में बने उच्च विद्यालय में कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के एडमिशन के नाम पर अवैध उगाही शिक्षकों के द्वारा करने एवं पैसे लेकर रशीद ना देने की भी शिकायत की। चितौरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपा देवी ने ग्राम रक्षा दल को उसके कार्यों को देखते हुए सरकारी स्तर पर मानदेय देने एवं विभिन्न पंचायतों में बने उच्च विद्यालय में शिक्षकों की बहाली करने की मांग की। वहीं मुखिया दीपनारायण पासवान ने बीपीएल परिवारों के इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची पुन: बनाने ,एससी एवं एसटी के लाभुकों को प्राथमिकता देने एवं पंचायत में बहाल विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी को नियमित रूप से पंचायत में रहने एवं अपने कार्यों की रिपोर्ट पंचायत के मुखिया को देने की मांग की। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ ,बीपीएम पंचायत सचिव ,सहित पंचायतों में बहाल विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी अनुपस्थित रहे जिससे स्पष्टीकरण पूछने की मांग समिति सदस्यों के द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार अंचलाधिकारी शशि कुमार ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रदीप कुमार झा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार थाना अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव बीओबी कुरेठा शाखा प्रबंधक शेखर सिन्हा मुखिया शंकर यादव, मुकेश उरांव, दीपनारायण पासवान पंचायत समिति सदस्य दीपा देवी, मधुसूदन पासवान, फरहत जहाँ, एतवारी सोरेन, बीबी रोशन,एल एस रिंकी कुमारी,राजस्व विभाग के महफूज आलम,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मलिक नोईद इस्लाम आदि मौजूद थे।


0 comments: