Breaking News👇दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम रविवार सुबह रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के घर पहुंची. अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती को समन दिया. माना जा रहा है कि रिया की जल्द गिरफ्तारी होगी. इससे पहले, कल सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दीपेश सावंत को NCB आज सुबह कोर्ट में पेशी करेगी. सूत्रों के मुताबिक दीपेश NCB का गवाह बनने को तैयार हो गया है . सूत्रों के मुताबिक दीपेश ने अपने दर्ज बयान में बताया है कि सुशांत सिंह के घर में आने वाली ड्रग्स रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही आती थी.
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. ZEE NEWS के पास उन 20 सवालों की लिस्ट है जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती से पूछ सकता है:
NCB के रिया से संभावित 20 सवाल:
1. WhatsApp चैट में आप ख़ुद थीं ? अगर हां तो किस-किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी ?
2. क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती हैं? अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स लेती हैं?
3. आप किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थी?
4. आप किस-किस के ज़रिये ड्रग्स मंगवाती थीं
5. पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था ?
6. 17 मार्च की शोविक के साथ चैट में किसके लिए बड्ड की डिमांड कर रही थीं ?
7. आपने पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स ली ?
8. आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था? या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया?
9. सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं ये बात आपको कब पता चली?
10. अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं ?
11. क्या सुशांत ख़ुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे?
12. सुशांत ने कभी बताया कि उनको ड्रग्स लेने की लत कब और कैसे लगी ?
13. अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नही है फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नही ?
14. क्या आप ड्रग्स के ज़रिये पैसे कमा रही थीं ?
15. ड्रग्स ख़रीदने के लिए किसके पैसों का इस्तेमाल किया?
16. बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं ?
17. आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए है। हम आपके मुहं से सुनना चाहते हैं ?
18. सैमुअल मिरांडा के जरिये आपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के ज़रिये मंगवाती थीं?
19. आप, सुशांत और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे ये बात किस-किस को पता थी ?
20. क्या आपने कभी दीपेश सावंत से भी ड्रग्स मंगवाई है ?