चोरी की कोशिश: घोड़ी को दिनदहाड़े खोलकर ले जा रहा युवक काबू,
जालंधर (विशाल )जालंधर में शनिवार को दिनदहाड़े एक घोड़ी चुराने की कोशिश का मामला सामने आया है। अचानक नजर पड़ जाने के बाद घोड़ी के मालिक ने आरोपी को पकड़ लिया। एकाएक इस घटना के बाद आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया, वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके बाद उससे पूछताछ का क्रम जारी है।घोड़ी चुराने की कोशिश की घटना के बारे में जानकारी देता घोड़ी का मालिक।घोड़ी चुराने की कोशिश की घटना के बारे में जानकारी देता घोड़ी का मालिक।मामला बस्ती दानिश मंदा स्थित मेन अड्डे का है, जहां शनिवार को अचानक माहौल खराब हो गया। यहां कपड़े की दुकान चला रहे करण ने बताया कि दुकान के साथ उन्होंने प्लॉट में घोड़ी रखी हुई है। शनिवार को करीब साढ़े बजे एक युवक घोड़ी को खोलकर चलता बना। अचानक उसकी नजर पड़ गई तो उसने आरोपी को रोक लियाइस बारे में घोड़ी के मालिक घोड़ी के मालिक सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने घोड़ी को बांधकर रखा था। वह घर गए हुए थे। तभी उन्हें किसी ने बताया कि उनकी घोड़ी काे कोई खोलकर ले जा रहा है। क्या उन्होंने घोड़ी बेच दी है। यह पता चलते ही वह तुरंत वापस आए। उसे पकड़ने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब उन्होंने पूछा तो आरोपी बोला कि यह घोड़ी उसकी है। सख्ती से पूछने पर भी वह बहाने बनाता रहा कि घोड़ी धूप में बंधी थी, वह तो इसे छांव में बांधने के लिए लेकर जा रहा था। इससे लोग भड़क गए और उसकी पिटाई भी की।इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने युवक को मौके पर पहुंची थाना डिविजन नंबर 5 की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे थाने ले गई। आरोपी युवक की हिमाकत तो देखिए कि उसे चोरी की इस कोशिश पर जरा भी ग्लानि नहीं थी। मुस्कुराते हुए उसने कहा कि उसे धूप में बंधी घोड़ी पर तरस आ गया था। वह तो बस ऐसे ही इसे खोलकर घुमाने ले जा रहा था। उसने कोई गलत काम नहीं किया। वैसे भी चोरी दिन में थोड़े ही होती है.


0 comments: