*ऑनलाइन पढ़ाई स्कूलो का महज एक ड्रामा और फीस लेने का तरीका है :- विनय कपूर*
*फीस ना भरने पर स्कूल दे रहे बच्चे का नाम काटने की धमकी जो बहुत निंदनीय है :- मुनीश बाहरी*
जालंधर () आज शिवसेना हिन्द के पंजाब प्रधान (स्पोर्ट विंग) विनय कपूर और दोआबा प्रधान मुनीश बाहरी ने अपने कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें
पंजाब प्रधान स्पोर्ट्स विंग विनय कपूर ने कहा की स्कूलों का ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ एक ड्रामा और माता पिता को परेशान करने वाली बात है क्युकी पहले तो जिन माता पिता के पास टच मोबाइल नहीं थे और कर्फ्यू और लॉकडाउन में वो पहले ही परेशान से उनके लिए नया फ़ोन लेना और परेशानी का कारण बन गया लेकिन जैसे तैसे माता पिता ने अपने बच्चो को मोबाइल लेकर दिए पर अब स्कूल उनपर फीस भरने का दवाब बनाने लगे है जो बिलकुल गलत है विनय ने कहा की जो छोटे बच्चे है नर्सरी से लेकर 1 कक्षा तक जो महज सुबह से दुपहर तक पढ़ाई करते थे लेकिन अब स्कूल की तरफ से उन्हें घर फ़ोन पर काम भेज दिया जाता है और उनके माता पिता को और परेशान किया जा रहा है की कभी उनकी कॉपी स्कूल जमा करवाके जाओ कल ले जाना आज टेस्ट है कभी डेट शीट ले जाओ कभी answersheet ले जाओ और फिर एक महीने बाद मैसेज भेज देते है की स्कूल की फीस जमा करवाई जाये इसका मतलब यह सारा ड्रामा सिर्फ फीस का है इसलिए छोटे बच्चो की जो नर्सरी से पहली कक्षा तक है उनकी ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर देनी चाहिए
वही दोआबा प्रधान मुनीश बाहरी ने कहा की आज कल सभी स्कूल गुप्त मीटिंग करके यह जो मंथली फीस ना भरने पर बच्चो का नाम काटने की धमकी दे रहे है वो बिलकुल गलत है क्युकी लॉकडाउन में लोगो के काम काज बंद है तो स्कूलो को भी सबका साथ देना चाहिए ऐसे बच्चो के माता पिता पर दवाब नहीं बनाना चाहिए वही मुनीश बाहरी ने कहा की जब सरकार बड़े बड़े उद्योगपतिओ का कर्जा माफ कर सकती है तो जो बच्चे हमारे भारत का भविष्य है उनकी स्कूल फीस माफ क्यों नहीं कर सकती जा सिर्फ सरकार उसकी है जिनके वोट बने है क्युकी बच्चो के पास वोट नहीं तो सरकार उनकी तरफ दयान नहीं दे रही वही बाहरी ने कहा की स्कूल शिक्षा का मंदिर है लेकिन कुछ लोग इसे लूट का कारोबार बना रहे है जो बहुत गलत है इसलिए मेरी सभी स्कूलो और सरकार से अपील है की बच्चो की फीस माफ की जाये.


0 comments: