बाँका । जिला में बढ़ते अपराध पर पुलिस की नाकामी साबीत हो रहा है ।हालफिलाल ही लें तो यहाँ भूमि विवाद, छिनतयी, शराब तस्करी आदि के कई मामले सामने आए हैं ।
वैसे एस डी पी ओ प्रेम चंद सिंह ने थानाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई और उन्हें नसीहत देते हुए अपने कार्यो में सुधार लाने को कहा ।श्री सिंह ने कहा भूमि विवाद और छिनतयी के मामले बढ़े हैं । इसके लिए अंचल अधिकारी के साथ सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाकर विवाद का उचित निपटारा करने में मदद करें।साथ ही बैंक, पोस्ट ऑफिस, हाट-बाजार,पेट्रोल पंप या ऐसे व्यस्ततम स्थानों पर पुलिस की नियुक्ति करें या पुलिस गस्त कराएं ।
इसके अलावे हाट-बाजारों,सड़क पर या व्यस्ततम जगहों पर बिना मास्क के चलने वाले पर नजर रखें ।जो कर्तव्यहीनता में पकड़े जाएंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । * के पी चौहान बाँका ।

0 comments: