बाँका । बाँका जिला के बाराहाट-भागलपुर पथ पर मधुसूदनपुर गैस बॉटलिंग प्लांट का डिजिटल उदघाटन आगामी 10 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा ।इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है ।
बिहार सहित झारखंड के दर्जनों जिले में यहाँ से गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी ।इसमें बाँका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, सेखपुरा, लखीसराय, पूर्णिया के अलावा संथाल परगना के भी कई जिलों में गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी ।
उदघाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंडियन आॅयल के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीब रंजन एवं आलोक राज बाँका पहुँच चुके हैं । प्रबंधक द्वय बाँका के डी डी सी सह प्रभारी जिलापदाधिकारी रवि प्रकाश और सांसद गिरधारी यादव से मिले और कार्यक्रम की जानकारी दी ,साथ ही कार्यक्रम में पधारने के लिए आमंत्रित भी किया ।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री के मौजूदगी में बाॅटलिंग प्लांट का उदघाटन करेंगे । इस मौके पर कई क्षेत्रीय विधायक, विधान परिषद् सदस्य के अलावा स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि और कई प्रशाशनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।उन्होंने बताया कि समारोह में एक सौ व्यक्तियों के उपस्थित रहने की अनुमति मिली है ।
* के पी चौहान बाँका ।

0 comments: