thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भोरे जीतना हमारा लक्ष्य:- ओमकार मिश्रा*


बिहार/गोपालगंज:-प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरे जोड़ तोड़ के साथ शुरू हो गई है कही डिजिटल तो कही भर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को पुनः लुभाने का सभी राजनैतिक पार्टियों के द्वारा इसकी पुरजोर कोशिश की जा रही हैं!

इसी क्रम में पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व में नवगठित पलूरल्स पार्टी भी अपने पूरे दम खम के साथ बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए बिगुल फूंक चुकी है।

पलूरल्स के नेताओं और पुष्पम प्रिया चौधरी को आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है!

बिहार के राजनीति में थर्ड विकल्प बनकर उभरने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन से मास्टर की डिग्री के साथ कई अन्य भी बड़ी डिग्रियां लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ली है!!

पलूरल्स के प्रति युवाओं के बढ़ते झुकाव को देख के ऐसा लग रहा है जैसे मानो बिहार की राजनीति में एक भूचाल से आ गया हो!

इसी क्रम में अपने जिले गोपालगंज में भी पार्टी के विचारधारा से लोगों को जोड़ने तथा जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों को नई धार देने का कार्य किया जा रहा है!!

पलूरल्स जिला प्रभारी राज सोनी के नेतृत्व में जिला में पार्टी का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है!!

सबसे तेजी से कार्य भोरे विधानसभा(सुरक्षित) में चल रहा है जो कि सुरक्षित है इस विधानसभा का कार्य मुख्य रूप से भोरे विधानसभा के युवा नेता सह गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता ओमकार मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है!!

ओमकार मिश्रा ने बात चीत के दौरान यह बताया कि उनका लक्ष्य है जिले के सभी सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन श्रेष्ठ हो लेकिन उन्होंने कहा कि भोरे विधानसभा को जितना उनके लिए चुनौती है और भोरे विधानसभा से पलूरल्स के उम्मीदवार की जीत हो उसके लिए पूरी टीम फील्ड कार्य शुरू कर दी है!!

ज्ञात हो कि भोरे विधानसभा में 3 प्रखंड है जहां सभी 3 प्रखंडों में पलूरल्स का कार्य तेजी से चल रहा है।

प्रशान्त गुप्ता जहां विजयीपुर प्रखंड का कार्य देख रहे है वही अभय तिवरी और सुनील क्रमशः भोरे और कटेया प्रखंड का कार्य देख रहे है!!

ओमकार मिश्रा से खास बात चीत के दौरान यही बाते सामने आ रही थी कि भोरे विधानसभा पलूरल्स के खाते में जाते हुए दिख रही है!

ओमकार मिश्रा ने एनडीए तथा महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भोरे विधानसभा आजादी के बाद से ही सुरक्षित विधानसभा रहा है और यहां आज भी वही स्थिति है जो जमाने पहले हुआ करती थी!

विजयीपुर पकहा मार्ग का हवाला देते हुए वर्तमान सरकार को घेरा तथा छितौना घाट में पुल की समस्या को उजागर करते हुए

बिहार में बदलाव की जरूरत है और बदलाव का वक्त आ गया और भोरे विधानसभा बदलाव के लिए तैयार है इसकी अपने माध्यम से पुष्टि की!!

मौके पे सुमित पाण्डेय अभय तिवारी सुमित दुबे शैलेश पाण्डेय उज्जवल कश्यप सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे!!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला में आज फिर 39 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1717 हो गया है । इसमें से 1501 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  211 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में  या फिर अपने-अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 05 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है ।

               वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1969 कोरोना पोजिटिव की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 140234 हो गया है ।इसमें से  123404 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 16107 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में या फिर अपने -अपने घरों में इलाजरत हैं, जबकि 722 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नाद पर भैंस बांधने को लेकर हुई मारपीट में बचाने आई महिला का सर फोड़ गले से मंगलसूत्र छीना


भोरे संवाददाता अनंत वर्मा


भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में नाद पर भैंस बांधने के विवाद को लेकर तू तू मैं मैं होते-होते जमकर चटकी लाठियां जिसमें बचाने आई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई

बताया जाता है कि रमेश यादव अपने नाद पर भैंस बांध ही रहे थे तभी भाई दिनेश यादव व भतीजा नागेंद्र यादव भैंस बांधने को लेकर मारपीट करने लगे शोर सुन घर के अंदर से दौड़ते हुए पांस पति देवी अपने पति को बचाने के लिए आई जिसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को  भोरे रेफ़रल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एस रौनक जमीर उर्फ नैय्यर अहमद प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी मगध प्रमंडल राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा 5 सितंबर 2020 को होने वाली प्रदेश कार्यालय पटना की बैठक 8 सितंबर 2020 को होना सुनिश्चित हुआ


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के देहांत होने के उपरांत तीन दिन का राष्ट्रीय शोक के नाते, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राजद बिहार की 05-09-2020 को होने वाली प्रदेश कार्यालय पटना की बैठक अब 08-09-2020 दिन मंगलवार को 11.00 बजे दिन में प्रदेश कार्यालय पटना के सभागार में होगी ! 

 इसका निर्णय अध्यक्ष राजद बिहार प्रदेश आदरणीय जगदानंद जी एवं  अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राजद बिहार आदरणीय मो. खालिद जी के द्वार संयुक्त रूप से प्रदेश कार्यालय पटना में लिया गया है ! 

                            एस रौनक़ ज़मीर उर्फ नैय्यर अहमद  प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी मगध प्रमंडल राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी की बैठक


थावे 2

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखण्ड में बुधवार की दिन सेक्टर पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने की।बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारी से मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मैंपिंग, भनरेबुल व क्रिटीकल मतदान केंद्रों का पहचान करने के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही उनलोगों से मतदान केन्द्र से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा गया।बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड में 80 मतदान केन्द्र व 49 सहायक मतदान केन्द्र मिलाकर कुल 129 मतदान केन्द्र है।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में 234 से लेकर 313 तक बूथ संख्या है।जिसको आठ सेक्टर में बांटा गया है।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मास्टर ट्रेनर महमद अलीशेर द्वारा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।मौके पर संजय कुमार श्रीवास्तव, धुपेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, परमहंस राम,बालेश्वर राम, रामू पटेल व मुकेश कुमार सहित प्रखण्ड के सेक्टर पदाधिकारी शामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजापुर में कम राशन देने का विरोध करने पर डीलर ने की युवक की पिटाई, ग्रामीणों ने किया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन

 उचकागांव (गोपालगंज) थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर पंचायत अंतर्गत राजापुर गांव के डीलर बाबूराम सिंह के दरवाजे पर राशन लेने गए एक युवक को डीलर और उनके परिवार के द्वारा काम राशन देने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिससे आक्रोशित जमसडी गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया।

 बताया जा रहा है कि त्रिलोकपुर पंचायत के जमसडी गांव निवासी युवक सचिन यादव अपने अन्य साथियों के साथ राजापुर गांव निवासी डीलर बाबूराम सिंह के दरवाजे पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिले राशन कार्ड पर राशन लेने के लिए गया हुआ था। परंतु डीलर द्वारा उन्हें 7 यूनिट के नाम पर 70 किलो अनाज देने के स्थान पर 56 किलो अनाज दिया जा रहा था। जिसका युवक द्वारा विरोध किया गया तो डीलर बाबूराम सिंह और उनके परिवार के लोगों के द्वारा लड़के को मारपीट कर दुकान से भगा दिया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी किया गया। मामले में ग्रामीणों का कहना था कि डीलर बाबूराम सिंह के द्वारा राशन वितरण में जमकर मनमानी की जाती है। 8 यूनिट से अधिक सदस्य वाले राशनकार्ड धारी लाभुकों को 8 यूनिट से अधिक का राशन नहीं दिया जाता है। वही प्रति यूनिट 5 किलो निर्धारित मूल्य और 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन देने के स्थान पर 8 किलो प्रति यूनिट राशन दिया जाता है। वही कम राशन लेने का विरोध करने पर डीलर के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों द्वारा डीलर के विरुद्ध उचकागांव के पूर्व बीडीओ, हथुआ एसडीएम और जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा डीलर के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किया जाता।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के पास पहुंचकर प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह, बीडीओ मनोज पंडित, मुखिया संतोष कुमार राजा, पंचायत समिति सदस्य विशेश्वर सिंह, सरपंच संजीत मांझी के द्वारा डीलर के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। मारपीट के संबंध में पीड़ित युवक द्वारा उचकागांव थाने में भी आवेदन दिया गया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बाढ़ के पानी में जमींदोज हुए कीर्तपुरा के कई पक्के मकान*


गोपालगंज:-जिले के पांच प्रखंडों बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, गोपालगंज व मांझा के कई गांवों ने झेला है लेकिन सबसे बड़ी तबाही को बैकुंठपुर प्रखंड के कुछ गांवो ने झेला है। प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के कीर्तपुरा गांव (वार्ड संख्या 1 व 2) का दौरा आज हमने किया। इस गांव ने भीषण बाढ से उस बर्बादी को झेला जो सामान्य होने में वर्षों लग जाएंगें। 

गंडक नदी के तट पर बसे इस गांव में बाढ के पानी की मुख्यधारा होने की वजह से बाढ ने कई नवनिर्मित मकानो को भी अपनी आगोश में ले लिया और एक के बाद एक करीब पन्द्रह पक्के आवासीय मकान जमींदोज हो गए। बांध टूटने के घण्टे भर के भीतर ही पानी की तेज बहाव में सबसे पहले बिपिन मिश्रा का नवनिर्मित मकान भरभराकर गिर गया। आसपास के लोगों ने अपने अपने घरों से परिजनों को निकालना शुरू किया, तब तक रंजन मिश्रा, सुबोध मिश्रा का नवनिर्मित पक्का मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके बाद आसपास के मुन्ना मिश्रा, गणेश मिश्रा, अशोक मिश्रा दरोगा महतो, देवेंद्र नाथ शर्मा, हीरा महतो, जगदीश दास, बृज नन्दन सिंह, टिपन दास, सुनील दस, चन्द्रिका दस, राजकुमार दास सहित करीब 15 आवासीय मकान एक एक कर ध्वस्त हो गए। नुकसान का आकलन करें तो करोड़ो का नुकसान होने का अनुमान है। 

वर्तमान परिस्थितियां भी कम मुश्किल भरी नहीं हैं। आज भी इस गांव के ग्रामीण घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा ले रहे है। रास्ते बाढ के पानी से कट गए है जिसकी  मरम्मती का काम शुरू भी नहीं हुआ है। जिनके घर जमींदोज हो चुके है वो अपने परिजनों के साथ यत्र-तत्र रहकर गुजारा कर रहे है। कोई अपने सगे सम्बन्धियों के यहा रहकर गुजर कर रहा है तो कोई पड़ोसियों के रहमोकरम पर मुसीबत की इस घड़ी में गुजारा कर रहा है। कुछ ग्रामीण बांध पर खुले आसमान तले दिन गुजारने को मजबूर हैं। घर ध्वस्त होने के बाद गृह स्वामियों के अरमान भी बाढ़ के पानी मे बह गए है। 

जीवन भर की कमाई को इकठ्ठा कर रिटारमेंट के पैसे से घर बनाने वाले पूर्व भारतीय सेना बिपिन मिश्रा कहते है कि अब किस पैसे व कमाई से ध्वस्त हुए घर को खड़ा किया जाएगा। जीवन भर की कमाई का पाई पाई इकट्ठा कर रिटारमेंट के बाद घर बनाया था कि गांव में रहकर पेंशन के सहारे जीवन गुजर करेंगे। घर तैयार भी हो गया था। लेकिन अभी गृह प्रवेश भी नहीं हुआ था कि बाढ के पानी में घर ध्वस्त हो गया और सारे अरमान बिखर गए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बाढ का पानी तो निकल गया लेकिन मुश्किल में है जिन्दगानी*

सिधवलिया;- थाने के पास से जोड़ने वाली सड़क मंगोलपुर, बल्डिहा बाढ के पानी में ध्वस्त हो चुका है,पता ना कितना का घर खो चुके लोगों के लिए अपना गुजारा करना आज भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। जिनका मकान बाढ़ के पानी मे ध्वस्त हो गया है उनके लिए दिनचर्या का पालन करना भी मुश्किल है। शौचालय ध्वस्त हो जाने के कारण शौच इत्यादि के लिए भी नाव के सहारे पार कर मैदानी क्षेत्रों में जाने को मजबूर हैं। मवेशियों के लिए चारे पानी की व्यवस्था करना मुश्किल है। बाढ के पानी में खाने के सामान से लेकर मवेशियों के चारे तक बाढ के पानी में बर्बाद हो गए। बिजली के खंभे गिर जाने से सप्लाई बाधित है और अंधेरे में जीने को विवश हैं। बाढ के पानी में अबतक इस गांव के अब तक कितने लोगो अपनी जान गंवा चुके हैं। जहां कभी रोड था आज वहां तीस से चालीस फीट तक बाढ का पानी बह रहा है। 

हमारा मैट्रो के पत्रकार का नाम सुनते हुए एवं हाथ में कैमरा देखते ही लोग अपनी-अपनी समस्या सुनाने लगे। यह कहने पर कि हमलोग मीडिया से हैं,कहते हैं ठीक से रिपोर्ट बनाइएगा साहब। हमारी जिंदगी तबाह हो गई है। दाने-दाने को मोहताज हैं। अब घर कैसे बनेगा ईश्वर ही जानते हैं। इस बाढ ने हमें ऐसा जख्म दिया है जो भरने में सालों लग जाएंगे। अभी भी बाढ राहत का पैसा नहीं आया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंचदेवरी में बीडीओ ने बिना मास्क पहने हुए 22 लोगों के काटे चालान।




सिटी रिपोर्टर- पंचदेवरी



पंचदेवरी- पंचदेवरी में बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले लोगों पर प्रखंड प्रशासन व स्थानीय पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार के दिन 22 लोगों के चालान काटकर 1100 रुपए जमा किए। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में एएसआई सुनील कुमार ने मास्क न पहनने वाले वाहन चालकों से 50-50 रूपये का चालान काटा और उन्हें वहीं हिदायत  कि दूसरी बार बिना मास्क पहने पाए जाने पर फाइन के रूप में 500-500 रुपये का चालान काटा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार बार-बार आग्रह कर रही है कि बिना मास्क पहने या गमछा से मुंह बांधे घर से न निकले किंतु लोग इस आग्रह को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। फलस्वरूप वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों का प्रति व्यक्ति 50-50 रुपये चालान काटा गया। मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग न करने वाले कई दुकानदारों को भी हिदायत दी गई। 

बीडीओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन काफी सख्त है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है और जो भी दुकानदार इस आदेश का पालन नही  करेगा उससे भारी जुर्माना वसूला जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । स्थानीय बाबा भयहरण स्थान के समीप मिलिट्री ग्राउंड पर आगामी 06 सितम्बर 2020 को बाँका जिला वाॅली वाॅल संघ के तत्वावधान में  एकदिवसीय वाॅली वाॅल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने  जा रहा है ।

                 बिहार वाॅली वाॅल संघ के  संयुक्त सचिव सह बाँका जिला वाॅली वाॅल संघ के सचिव शिव नारायण झा ने बताया कि बाँका जिला के सभी वाॅली वाॅल क्लबों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे 06 सितम्बर 2020 को दिन के 09 बजे तक उक्त मैदान पर ही अपने-अपने क्लबों और क्लब के खिलाड़ियो का रजिस्ट्रेशन करबाने  का काम कर लेंगे ,जो भी क्लब या खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होगा वो क्लब या खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे ।क्लब का रजिस्ट्रेशन फी 250 रुपये और प्रति खिलाड़ी का फीस 20 रुपये देने पड़ेगें ।

                सचिव श्री झा ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर ही  आगामी प्रतियोगिता के लिए सभी वर्गों के  खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा । इन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी या अपने-अपने टीम की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु 04 सितम्बर 2020 तक सचिव शिव नारायण झा ( 9534277220),

कार्यालय सचिव चंदन कुमार ( 8051511555 ) या संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार के मोबाइल न॰ ( 8298475033 ) से बात कर सकते हैं । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का कार्यालय का किया गया शुभारंभ


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को गया पिता महेश्वर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन गया जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस कार्यालय के उद्घाटन  मुख्य अतिथि  प्रभात कुमार  एम ओ द्वारा किया गया एवं बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा गया जिला सचिव अजय कुमार अधिकारी अनुमंडल अध्यक्ष धर्म देव सिंह टिकारी प्रखंड अध्यक्ष उदय नारायण सिंह कोच प्रखंड सचिव सोनम कुमारी गया शहर सचिव मोहम्मद शाहिद उपाध्यक्ष पप्पू चौधरी नगर प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद अध्यक्ष अजय पासवान कोषाध्यक्ष मोहम्मद सौरभ एवं गया जिला के सभी विक्रेता बंधुओं ने भाग लिया साथ में उमेश भारती और पदाधिकारी विक्रेता सभी मिलजुल कर वितरण व्यवस्था संचालन करेंगे ईपॉक्सी मशीन की पूर्ण है फिर भी विक्रेता लाभुक तक खाद्यान्न पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं हमारा विक्रेता करो ना महामारी से भी हिम्मत के साथ गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं मौके पर उपस्थित गया जिला के तमाम जन विक्रेता मौजूद रहे



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर ब्रेकिंग*


*इंडियन प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया कोराना योद्धाओं को।*



*कानपुर।* 


एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया व जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में इंडियन प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन लाल बंगला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चैतन्य पुरी महराज व विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी, उज्मा सोलंकी व जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री वरूण मेहरोत्रा ने शिरकत किया। 

मुख्य अतिथि अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि कोराना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है, उसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत देश के प्रधानमंत्री के चेहरे पर चिंता देखी जा सकती है, ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करके सराहनीय कार्य किया है। 

उन्होंने यह भी कहा

कोविड - 19 की जंग जीतने के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का हम सबको पालन करना चाहिए। 

 एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि  लाक डाउन के दौरान पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 हजार से अधिक लोगों को

सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ाने का काम एंटी करप्शन की टीम अब तक कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, हम सबको मिलकर लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए व एंटी करप्शन की कानपुर टीम  आम जनमानस को  जागरूक करने की कोशिश कर रही है ।

लाक डाउन के दौरान कानपुर नगर के समाजसेवी संगठनों, राजनीतिक दलों व पत्रकार साथियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर गरीबों को मदद करके मानवता की मिसाल कायम किया है। 

जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि हमें गर्व का अनुभव होता है कि हमारे विधालय के शिक्षक समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों को गंभीरता से विचार करना चाहिए। 

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के नेशनल सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कानपुर में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को अपने अपने इलाके में लोगों को कोराना वायरस के बारे में विस्तार से बता कर मास्क लगाना, 2 गज की दूरी, सेनेटाइजर से हाथ धोना व बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने का आग्रह

कर जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ।

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक मनोज सेगर ने कहा कि एंटी करप्शन की टीम भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, अगर नवयुवक चाह ले तो देश से भष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है। नवयुवकों को यह शपथ लेनी चाहिए कि रिश्वत को न देगे, न ही रिश्वत को लेगे। 

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में कुछ ऐसा काम करना चाहिए, जिससे आप के न रहने पर भी आप को लोग याद करे ,  हमें ऐसी सोच रखनी चाहिए। वर्तमान समय में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने लाक डाउन के दौरान बहुत ही सराहनीय काम किया है। जिससे एंटी करप्शन की एक अलग पहचान बन गई है। हमें बराबर ऐसे कार्य ही करने चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके, अपने लिये तो दुनिया में हर कोई जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, उसका अपना आनंद होता है।

आज एंटी करप्शन की टीम ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, समाज सेवी, शिक्षको को सम्मानित किया है। जिसमें  जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा, आदित्य पोद्दार, समाज सेवी राकेश ओझा, शाकिब जावेद, स्काउट शिक्षक  सर्वेश तिवारी, शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, पत्रकारों विजय कुमार, राम सुख यादव, सुशील मिश्रा, विनय प्रकाश मिश्रा, देवेश तिवारी, विकास जैन सहित 22  लोगों को  इंडियन प्राइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आदित्य पोद्दार ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम ने सम्मानित करके हमारा हौसला बढ़ाने का काम किया है, सम्मानित होने से उस व्यक्ति के मन में आगे बढ़ कर काम करने की इच्छा बढ़ जाती है। हम विगत 10 वर्ष से लगातार समाज के लिए काम कर रहे हैं, हमें अपार खुशी मिलती है।मंच का संचालन राम सुख यादव ने किया। 

आये अतिथियों का स्वागत तिरंगा रूपटटा पहना कर जग महेंद्र अग्रवाल व आदित्य सिंह सिंह यादव ने किया।

कार्यक्रम में आये अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद दिलीप कुमार मिश्रा ने दिया। 

इस प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से महराजअरूण चैतन्य पुरी, भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी, समाज वादी पार्टी की प्रदेश महिला सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी, मनोज सेगर, अमित गुप्ता , कमल सिंह यादव, राम सुख यादव आदि ने अपने अपने विचार रखकर भष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया। कोराना वायरस की जंग जीतने के लिए दो गज की दूरी बनाये रख कर कोराना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। कानपुर में कोरोना की जंग जीतने के लिए मास्क को लगाने की भी अपील भी  किया व बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलना चाहिये। 

इस समारोह मे  मुख्य रूप से दिलीप कुमार मिश्रा, अमित गुप्ता, लाला, आदित्य पोद्दार, भारत गुजराल,  आदित्य सिंह यादव, नरेश सिह चौहान, के के साहू, चंदन जायसवाल, जग महेंद्र अग्रवाल, राम सुख यादव, शुभम मिश्रा, शाकिब जावेद, अमित गुप्ता, सनी जायसवाल, ममता मिश्रा, मीना यादव, कंचन यादव आदि लोग मौजूद रहे।


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर ब्रेकिंग*

 

*कानपुर-अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन आलोक कुमार, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अनिल मिश्रा ने आज प्राईवेट कोविड फैसिलिटी गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया_*


*_कोविड फैसिलिटी की विस्तार से चर्चा की आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाये तथा ओवर बिलिंग किसी भी दशा में न कि जाये शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये_*


✒️ *इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर.........*

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top