राजापुर में कम राशन देने का विरोध करने पर डीलर ने की युवक की पिटाई, ग्रामीणों ने किया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन
उचकागांव (गोपालगंज) थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर पंचायत अंतर्गत राजापुर गांव के डीलर बाबूराम सिंह के दरवाजे पर राशन लेने गए एक युवक को डीलर और उनके परिवार के द्वारा काम राशन देने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिससे आक्रोशित जमसडी गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया।
बताया जा रहा है कि त्रिलोकपुर पंचायत के जमसडी गांव निवासी युवक सचिन यादव अपने अन्य साथियों के साथ राजापुर गांव निवासी डीलर बाबूराम सिंह के दरवाजे पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिले राशन कार्ड पर राशन लेने के लिए गया हुआ था। परंतु डीलर द्वारा उन्हें 7 यूनिट के नाम पर 70 किलो अनाज देने के स्थान पर 56 किलो अनाज दिया जा रहा था। जिसका युवक द्वारा विरोध किया गया तो डीलर बाबूराम सिंह और उनके परिवार के लोगों के द्वारा लड़के को मारपीट कर दुकान से भगा दिया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी किया गया। मामले में ग्रामीणों का कहना था कि डीलर बाबूराम सिंह के द्वारा राशन वितरण में जमकर मनमानी की जाती है। 8 यूनिट से अधिक सदस्य वाले राशनकार्ड धारी लाभुकों को 8 यूनिट से अधिक का राशन नहीं दिया जाता है। वही प्रति यूनिट 5 किलो निर्धारित मूल्य और 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन देने के स्थान पर 8 किलो प्रति यूनिट राशन दिया जाता है। वही कम राशन लेने का विरोध करने पर डीलर के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों द्वारा डीलर के विरुद्ध उचकागांव के पूर्व बीडीओ, हथुआ एसडीएम और जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा डीलर के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किया जाता।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के पास पहुंचकर प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह, बीडीओ मनोज पंडित, मुखिया संतोष कुमार राजा, पंचायत समिति सदस्य विशेश्वर सिंह, सरपंच संजीत मांझी के द्वारा डीलर के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। मारपीट के संबंध में पीड़ित युवक द्वारा उचकागांव थाने में भी आवेदन दिया गया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


0 comments: