नाद पर भैंस बांधने को लेकर हुई मारपीट में बचाने आई महिला का सर फोड़ गले से मंगलसूत्र छीना
भोरे संवाददाता अनंत वर्मा
भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में नाद पर भैंस बांधने के विवाद को लेकर तू तू मैं मैं होते-होते जमकर चटकी लाठियां जिसमें बचाने आई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
बताया जाता है कि रमेश यादव अपने नाद पर भैंस बांध ही रहे थे तभी भाई दिनेश यादव व भतीजा नागेंद्र यादव भैंस बांधने को लेकर मारपीट करने लगे शोर सुन घर के अंदर से दौड़ते हुए पांस पति देवी अपने पति को बचाने के लिए आई जिसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को भोरे रेफ़रल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया


0 comments: