आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी की बैठक
थावे 2
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखण्ड में बुधवार की दिन सेक्टर पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने की।बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारी से मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मैंपिंग, भनरेबुल व क्रिटीकल मतदान केंद्रों का पहचान करने के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही उनलोगों से मतदान केन्द्र से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा गया।बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड में 80 मतदान केन्द्र व 49 सहायक मतदान केन्द्र मिलाकर कुल 129 मतदान केन्द्र है।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में 234 से लेकर 313 तक बूथ संख्या है।जिसको आठ सेक्टर में बांटा गया है।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मास्टर ट्रेनर महमद अलीशेर द्वारा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।मौके पर संजय कुमार श्रीवास्तव, धुपेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, परमहंस राम,बालेश्वर राम, रामू पटेल व मुकेश कुमार सहित प्रखण्ड के सेक्टर पदाधिकारी शामिल थे।


0 comments: