*कानपुर नगर ब्रेकिंग*
*इंडियन प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया कोराना योद्धाओं को।*
*कानपुर।*
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया व जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में इंडियन प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन लाल बंगला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चैतन्य पुरी महराज व विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी, उज्मा सोलंकी व जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री वरूण मेहरोत्रा ने शिरकत किया।
मुख्य अतिथि अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि कोराना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है, उसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत देश के प्रधानमंत्री के चेहरे पर चिंता देखी जा सकती है, ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करके सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने यह भी कहा
कोविड - 19 की जंग जीतने के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का हम सबको पालन करना चाहिए।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि लाक डाउन के दौरान पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 हजार से अधिक लोगों को
सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ाने का काम एंटी करप्शन की टीम अब तक कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, हम सबको मिलकर लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए व एंटी करप्शन की कानपुर टीम आम जनमानस को जागरूक करने की कोशिश कर रही है ।
लाक डाउन के दौरान कानपुर नगर के समाजसेवी संगठनों, राजनीतिक दलों व पत्रकार साथियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर गरीबों को मदद करके मानवता की मिसाल कायम किया है।
जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि हमें गर्व का अनुभव होता है कि हमारे विधालय के शिक्षक समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के नेशनल सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कानपुर में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को अपने अपने इलाके में लोगों को कोराना वायरस के बारे में विस्तार से बता कर मास्क लगाना, 2 गज की दूरी, सेनेटाइजर से हाथ धोना व बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने का आग्रह
कर जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक मनोज सेगर ने कहा कि एंटी करप्शन की टीम भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, अगर नवयुवक चाह ले तो देश से भष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है। नवयुवकों को यह शपथ लेनी चाहिए कि रिश्वत को न देगे, न ही रिश्वत को लेगे।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में कुछ ऐसा काम करना चाहिए, जिससे आप के न रहने पर भी आप को लोग याद करे , हमें ऐसी सोच रखनी चाहिए। वर्तमान समय में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने लाक डाउन के दौरान बहुत ही सराहनीय काम किया है। जिससे एंटी करप्शन की एक अलग पहचान बन गई है। हमें बराबर ऐसे कार्य ही करने चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके, अपने लिये तो दुनिया में हर कोई जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, उसका अपना आनंद होता है।
आज एंटी करप्शन की टीम ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, समाज सेवी, शिक्षको को सम्मानित किया है। जिसमें जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा, आदित्य पोद्दार, समाज सेवी राकेश ओझा, शाकिब जावेद, स्काउट शिक्षक सर्वेश तिवारी, शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, पत्रकारों विजय कुमार, राम सुख यादव, सुशील मिश्रा, विनय प्रकाश मिश्रा, देवेश तिवारी, विकास जैन सहित 22 लोगों को इंडियन प्राइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आदित्य पोद्दार ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम ने सम्मानित करके हमारा हौसला बढ़ाने का काम किया है, सम्मानित होने से उस व्यक्ति के मन में आगे बढ़ कर काम करने की इच्छा बढ़ जाती है। हम विगत 10 वर्ष से लगातार समाज के लिए काम कर रहे हैं, हमें अपार खुशी मिलती है।मंच का संचालन राम सुख यादव ने किया।
आये अतिथियों का स्वागत तिरंगा रूपटटा पहना कर जग महेंद्र अग्रवाल व आदित्य सिंह सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद दिलीप कुमार मिश्रा ने दिया।
इस प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से महराजअरूण चैतन्य पुरी, भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी, समाज वादी पार्टी की प्रदेश महिला सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी, मनोज सेगर, अमित गुप्ता , कमल सिंह यादव, राम सुख यादव आदि ने अपने अपने विचार रखकर भष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया। कोराना वायरस की जंग जीतने के लिए दो गज की दूरी बनाये रख कर कोराना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। कानपुर में कोरोना की जंग जीतने के लिए मास्क को लगाने की भी अपील भी किया व बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलना चाहिये।
इस समारोह मे मुख्य रूप से दिलीप कुमार मिश्रा, अमित गुप्ता, लाला, आदित्य पोद्दार, भारत गुजराल, आदित्य सिंह यादव, नरेश सिह चौहान, के के साहू, चंदन जायसवाल, जग महेंद्र अग्रवाल, राम सुख यादव, शुभम मिश्रा, शाकिब जावेद, अमित गुप्ता, सनी जायसवाल, ममता मिश्रा, मीना यादव, कंचन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*



0 comments: