पंचदेवरी में बीडीओ ने बिना मास्क पहने हुए 22 लोगों के काटे चालान।
सिटी रिपोर्टर- पंचदेवरी
पंचदेवरी- पंचदेवरी में बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले लोगों पर प्रखंड प्रशासन व स्थानीय पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार के दिन 22 लोगों के चालान काटकर 1100 रुपए जमा किए। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में एएसआई सुनील कुमार ने मास्क न पहनने वाले वाहन चालकों से 50-50 रूपये का चालान काटा और उन्हें वहीं हिदायत कि दूसरी बार बिना मास्क पहने पाए जाने पर फाइन के रूप में 500-500 रुपये का चालान काटा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार बार-बार आग्रह कर रही है कि बिना मास्क पहने या गमछा से मुंह बांधे घर से न निकले किंतु लोग इस आग्रह को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। फलस्वरूप वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों का प्रति व्यक्ति 50-50 रुपये चालान काटा गया। मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग न करने वाले कई दुकानदारों को भी हिदायत दी गई।
बीडीओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन काफी सख्त है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है और जो भी दुकानदार इस आदेश का पालन नही करेगा उससे भारी जुर्माना वसूला जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।


0 comments: