*भोरे जीतना हमारा लक्ष्य:- ओमकार मिश्रा*
बिहार/गोपालगंज:-प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरे जोड़ तोड़ के साथ शुरू हो गई है कही डिजिटल तो कही भर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को पुनः लुभाने का सभी राजनैतिक पार्टियों के द्वारा इसकी पुरजोर कोशिश की जा रही हैं!
इसी क्रम में पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व में नवगठित पलूरल्स पार्टी भी अपने पूरे दम खम के साथ बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए बिगुल फूंक चुकी है।
पलूरल्स के नेताओं और पुष्पम प्रिया चौधरी को आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है!
बिहार के राजनीति में थर्ड विकल्प बनकर उभरने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन से मास्टर की डिग्री के साथ कई अन्य भी बड़ी डिग्रियां लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ली है!!
पलूरल्स के प्रति युवाओं के बढ़ते झुकाव को देख के ऐसा लग रहा है जैसे मानो बिहार की राजनीति में एक भूचाल से आ गया हो!
इसी क्रम में अपने जिले गोपालगंज में भी पार्टी के विचारधारा से लोगों को जोड़ने तथा जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों को नई धार देने का कार्य किया जा रहा है!!
पलूरल्स जिला प्रभारी राज सोनी के नेतृत्व में जिला में पार्टी का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है!!
सबसे तेजी से कार्य भोरे विधानसभा(सुरक्षित) में चल रहा है जो कि सुरक्षित है इस विधानसभा का कार्य मुख्य रूप से भोरे विधानसभा के युवा नेता सह गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता ओमकार मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है!!
ओमकार मिश्रा ने बात चीत के दौरान यह बताया कि उनका लक्ष्य है जिले के सभी सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन श्रेष्ठ हो लेकिन उन्होंने कहा कि भोरे विधानसभा को जितना उनके लिए चुनौती है और भोरे विधानसभा से पलूरल्स के उम्मीदवार की जीत हो उसके लिए पूरी टीम फील्ड कार्य शुरू कर दी है!!
ज्ञात हो कि भोरे विधानसभा में 3 प्रखंड है जहां सभी 3 प्रखंडों में पलूरल्स का कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रशान्त गुप्ता जहां विजयीपुर प्रखंड का कार्य देख रहे है वही अभय तिवरी और सुनील क्रमशः भोरे और कटेया प्रखंड का कार्य देख रहे है!!
ओमकार मिश्रा से खास बात चीत के दौरान यही बाते सामने आ रही थी कि भोरे विधानसभा पलूरल्स के खाते में जाते हुए दिख रही है!
ओमकार मिश्रा ने एनडीए तथा महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भोरे विधानसभा आजादी के बाद से ही सुरक्षित विधानसभा रहा है और यहां आज भी वही स्थिति है जो जमाने पहले हुआ करती थी!
विजयीपुर पकहा मार्ग का हवाला देते हुए वर्तमान सरकार को घेरा तथा छितौना घाट में पुल की समस्या को उजागर करते हुए
बिहार में बदलाव की जरूरत है और बदलाव का वक्त आ गया और भोरे विधानसभा बदलाव के लिए तैयार है इसकी अपने माध्यम से पुष्टि की!!
मौके पे सुमित पाण्डेय अभय तिवारी सुमित दुबे शैलेश पाण्डेय उज्जवल कश्यप सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे!!



























