thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *_कानपुर ब्रेकिंग न्यूज अपडेट_* 


*_चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 स्थित देदूपुर गांव के समीप नून नदी पुलिया बनी हुई है_*


*_जो कि इतनी सकरी है की डबल गाड़ियों का क्रॉस बहुत मुश्किल में हो पाता है_*


*_पुलिया के दोनों ओर दीवार 2 फीट ऊंची बनाई जाती है जो कि कई बार घटना में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं और कई बार टूट चुकी है पता नहीं इतनी घटिया क्यों बनाई जाती हैं जबकि उस नून नदी में ना जाने कितने लोग अपनी जान गवा चुके हैं और ना जाने उस नदी में गिर कर कितने लोग घायल हो चुके हैं_*


*_दो दिन पूर्व इस नदी के विषय में सोशल मीडिया पर एवं व्हाट्सएप पर खबर चल रही थी कि किसी दिन बड़ा हादसा होगा और आज उसी नदी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे जा गिरी जिसमें गली मत यह रही क़ि कोई हताहत नहीं हुई और कोई विशेष घायल नहीं हुआ_* 


*_अगर इस पुलिया का चौड़ीकरण नहीं हो सकता है तो कम से कम 10 फीट ऊंची रेलिंग मजबूत लग जाए और मजबूत दीवार बन जाए ताकि दुर्घटनाएं ना हो जबकि इस रास्ते से सुबह शाम दिन भर में ना जाने कितने बड़े अधिकारी और छोटे अधिकारी गुजरते हैं जैसे कैबिनेट मंत्री , राज्यमंत्री , मंत्री , सांसद , विधायक , जिलाध्यक्ष , डीएम , एसडीएम , एवं कई अन्य आलाधिकारी निकलते हैं लेकिन इस पुलिया की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है जबकि कई बार दैनिक अखबारों पर सोशल मीडिया पर टीवी न्यूज़ चैनलों पर इसकी खबर चली है_* 


*_आखिर कब जागेगा अधिकारी कब लोग होंगे सुरक्षित अब तो लोग कहने लगे हैं कि इधर से गुजरने में उनको डर लगता है पता नहीं कब कौन सी गाड़ी टक्कर मार दे और कब कौन नीचे जा गिरे कब कौन अपनी जान से हाथ धो बैठे ना जाने कितनी पुलिया बनी और ना जाने कितनी टूटती रहती हैं मगर इस पर कोई ध्यान नहीं_* 


*_अगर कोई बड़ा अधिकारी नही देता है ध्यान तो कम से कम आस पास के ग्राम प्रधान चंदा कर के 10 फिट ऊची लोहे की रेलिंग लगवा दे ताकि कोई घटना न हो और अगर कभी हुई तो कोई नीचे नही गिरे_* 


*_जनहित में जारी सभी लोग सोचे और एहसास करे कि आप हम भी अक्सर यही से होकर गुजरते हैं_* 🙏🏻


*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट थाना थाना पनकी कानपुर नगर*




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पनकी नहर में पैर फिसल कर गिरने से युवक की मौत थाना क्षेत्र कल्याणपुर छठ पूजा स्थल पनकी नहर के पास हसनपुर मस्वानपुर निवासी अभिषेक यादव अपने घर पर विराजमान गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए पनकी नहर में एक रिक्शा से लेकर गए थे जहां उन्होंने मूर्ति विसर्जन करने के उपरांत उस पर फल फूल आदि  चढ़ाने के लिए बाहर निकले वैसे ही निकलते समय पैर फिसलने से वापस नहर में गिर पड़े उसी अंतराल में देखने के बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन शव नही मिला परंतु मौके पर पहुंचे अधिकारी कल्याणपुर ने गोताखोरों को बुलाकर बॉडी को बाहर निकालने का आदेश दिया पुलिस चौकी आवास विकास की लापरवाही के चलते गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम लगातार कई दिनों से चल रहा था पुलिस के द्वारा सतर्कता  ना किए जाने के कारण ये घटना घटी है।


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लुटेरों से भिड़ने वाली साहसी लड़की को जिला प्रशासन ने 51 हजार का पुरस्कार देकर किया सम्मानित 


जालंधर (विशाल ) पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने 15 वर्षीय कुसुम को उसके अनुकरणीय साहस और वीरता के लिए 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने कुसुम को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत बहादुर लड़की को 51 हजार रुपये का पुरस्कार देकर यहां सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कुसुम ने अभियुक्तों के हमला करने के बाद कलाई की गंभीर चोट के बावजूद स्नैचिंग के प्रयास को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि जालंधर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रशासन कुसुम के नाम पर शुभंकर का अनावरण करेगा, ताकि अन्य लड़कियों को 'दादी की लाडली' लॉन्च करने के अलावा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा सके ताकि युवा लड़कियां भाग ले सकें और अपनी कहानियों को साझा कर सकें कि कैसे उनकी दादी उनका समर्थन करती हैं।श्री थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन लड़कियों को 10000, 5000 रुपये और 2000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुसुम ने जालंधर को गौरवान्वित किया है और वह दूसरों के लिए एक आदर्श बन गई हैं। उन्होंने कहा, “कुसुम ने साबित कर दिया है कि अगर पंख दिए जाएं तो लड़कियां कुछ भी हासिल कर सकती हैं।” उसके परिवार ने उसे एनसीसी और ताइक्वांडो के लिए प्रेरित किया, जिसने उसमें विश्वास पैदा किया और उसकी कलाई में गंभीर चोट लगने के बावजूद घटना के दौरान अपार साहस का प्रदर्शन किया।उपायुक्त ने कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निधियों का उपयोग करके कुसुम को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास और इसके लोगों की समृद्धि के लिए महिला सशक्तीकरण सबसे महत्वपूर्ण है। इससे देश की सामान्य रूप से और विशेष रूप से महिलाओं की नियति को बदलने में मदद मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरमिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बहादुर कुसुम के नाम पर शुभंकर का जल्द ही अनावरण किया जाएगा क्योंकि विभाग की टीम उसके परिवार के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि दादी की लाडली एक ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी जिसमें अन्य युवा लड़कियां भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का विवरण आने वाले दिनों में साझा किया जाएगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



इटवा,सिद्धार्थनगर। मंगलवार को इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में बकरी चराने गए एक बालक एक बालिका तालाब में डूबने से मौत हो गई मौत की इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है क्षेत्र के लोग भी काफी दुखी हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत खानकोट सेमरी निवासी अब्दुल समद पुत्र रफीक जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष व 14 वर्षीय सगीरा खातून पुत्री गुड्डू अपने गांव के पास ग्राम पंचायत पंचमोहनी के भेलहवा स्थित सिवान में बकरी चराने गए थे। इस दौरान बालक अब्दुल समद मछली देखने के तालाब में गया और पानी में डूबने लगा। शोर सुनकर उसकी चचेरी बहन सगीरा खातून भी उसे बचाने के लिए तालाब गयी और देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे दोनों डूबने लगे । आसपास मौजूद लोगों ने सोर मचाया व निकालने का भरसक प्रयास किया ।तालाब से दोनों को निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना पर मौके पर पहुंची इटवा पुलिस ने परिजनों के सामने उनकी सहमति पर लाश का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया



रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डंप पर कूड़े से भरा ट्रक रोककर लोगों ने किया प्रदर्शन 


जालंधर( विशाल ) ज्योति नगर में कूड़े के डंप के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया। पुडा मार्केट में धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि नगर निगम के धक्के शाही के कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। धरने में विशेष रूप से शामिल हुए पूर्व विधायक एवं अकाली नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि जब तक दम को खत्म नहीं किया था तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इलाके के लोगों ने कहा कि नगर निगम पूरी प्लानिंग के साथ बनी गई रिहायशी स्कीम को बर्बाद करने पर तुला है। प्रिंसिपल इंदरजीत सिंह इंदरजीत सिंह सोनू आशा अग्रवाल ने कहा कि यहां कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए जब डंप का एक रास्ता बंद किया तो नगर निगम ने दूसरा तथा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि वह लोग कूड़े के डंप को खत्म करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं और नगर निगम इस पर ध्यान तक नहीं दे रहा। 10 दिन पहले दी गई चेतावनी के बावजूद भी नगर निगम निगम को खत्म करने या किसी अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लोगों ने कहा कि यहां से सिर्फ आधा किलोमीटर दूर नगर निगम का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है जहां पर 84 एकड़ जमीन है। डंप को वही शिफ्ट किया जाना चाहिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में 

  भक्तों की उमड़ रही है भीड़ 


जालंधर (विशाल ) अनंत चौदस को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में भक्तों की आमद तड़के से ही शुरू हो गई। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां जिला प्रशासन ने मेले पर सख्ती से रोक लगाई हुई है, वहीं श्रद्धालु भी पहले की तरह मंदिर नहीं आ रहे है। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बने दोनों के दरबार तथा तालाब में भी कम संख्या में ही श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचे।मंदिर के अंदर तथा बाहर किसी तरह का स्टॉल या लंगर लगाने की अनुमति ना होने से सोढल मंदिर का आसपास का सूना रहा। लिहाजा अनंत चौदस के दिन खेत्री तथा मटठियों की धार्मिक रस्में पूरी करने वाले श्रद्धालु जरूर पहुंच रहे हैं।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एसपी आवास पर काम कराने पर भड़के होमगार्ड जवान मानवाधिकार आयोग से लगाई गुहार- ---


रंजन कुमार ब्युरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा एसपी आवास पर बर्तन-बासन तथा गोबर-गोइठा कराने का आरोप लगाते हुए होमगार्ड जवानों ने सामूहिक विरोध का स्वर मुखर किया है। एसपी के खिलाफ आवाज उठाते हुए होमगार्ड जवानों ने सोमवार को समादेष्टा कार्यालय के आगे जमा होकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस बाबत होमगार्ड जवानों ने बताया राज्य मानवाधिकार आयोग को त्राहिमाम पत्र लिखा गया है। इधर होमगार्ड संघ ने अपने डीजी को भी इसकी लिखित शिकायत की है। इधर एसपी दयाशंकर ने होमगार्ड जवानों के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसके पहले पीड़ित होमगार्ड जवानों संजीत कुमार,राजेश कुमार,यशोदा कुमारी,उमेश प्रसाद,विपिन रविदास,जयप्रकाश चौहान,संजीव रविदास,लालू चौहान भी शामिल थे। समादेष्टा कार्यालय के समक्ष जुटे होमगार्ड जवानों ने मानवाधिकार आयोग को भेजे त्राहिमाम पत्र की प्रति स्थानीय पत्रकारों को भी उपलब्ध कराई। इसमें आरोप लगाया गया है एसपी आवास पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों से खाना बनवाने का काम कराया जाता है। बर्तन तथा कपड़ा साफ कराने के साथ गाय-गोबर का काम भी कराया जाता है। इन कार्यों से इंकार करने पर गाली-गलौज किया जाता है तथा अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है। इधर एसपी ने दो होमगार्ड जवानों संजीत कुमार तथा जयप्रकाश चौहान पर मनमाना आचरण करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डीएम से दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। बोले एसपी—इस प्रकरण पर एसपी दयाशंकर ने होमगार्ड जवानों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एसपी ने होमगार्ड जवानों से घरेलू काम कराने की बात से इंकार किया है। बताया कुछ जवानों का कमान एसपी की गोपनीय शाखा के लिए लिए कटता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शेखपुरा लोजपा का पहल, जेई मेन और नेट के परीक्षार्थियों को मुफ्त परीक्षा सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था।


दल्लू चौक पर विशेष कैम्प का आयोजन सुरक्षित बाहन से छात्रों को भेजा जा रहा है परीक्षा केंद्र तक 


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


जेई मेन और नेट परीक्षा में भाग लेने बाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नही हो इसको लेकर शेखपुरा लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने अपने निजी खर्च से छात्रों को परीक्षा सेंटर भेजने को लेकर व्यवस्था किया है।इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से जेई मेन और नेट परीक्षार्थियों की जानकारी ले कर विभिन्न परीक्षा केंद्र  तक पहुचाने की व्यवस्था किया जा रहा है।इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गाड़ियों की कमी है साथ ही कुछ बाहन चल रहे है जिसके कारण परीक्षार्थियों को जाने में परेशानी हो रही है इसको लेकर यह छोटी सी पहल किया गया है।जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि अभी तक 9 छात्रों द्वारा परीक्षा होनी की जानकारी दी जा रही है जिसे मुफ्त बस किराया,रहने खाने की व्यवस्था की जा गयी है।वही उन्होंने कहा कि शेखपुरा से दो जबकि बरबीघा से 3 परीक्षार्थी है जबकि अन्य लोगो को जैसे जैसे कैम्प की जानकारी मिल रही है लोग संपर्क कर रहे है। जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राओं और उनके अटेंडेंट को परीक्षा केंद्रों तक पहुचने में परेशानी नही हों।जिसको लेकर शहर के दल्लू चौक के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोग आसानी से पटना परीक्षा केंद्र तक पहुचने के लिए परेशान नही हो सके।इस मौके पर  दिलीप कुमार,शेखर पासवान सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


आज जमशेदपुर नगर समिति द्वारा अधिसूचित क्षेत्र समिति को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें  कचरा उठाने वाले जितने भी कर्मचारी कार्य कर रहे है उनका PF और ESIC सम्बंधित जानकारी, आपके अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए।

और जो भी व्यक्ति कचरा उठाने का काम कर रहे है और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपना योगदान दे रहे हैं, उनका 20 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाय। क्यूँकि वे भी कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत है और सबसे ज़्यादा ये लोग समाज हित में योगदान दे रहे है और इन्हें किसी भी प्रकार की सहायता अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसलिए अपने कर्मचारियों के जीवन सुरक्षा हेतु कर्मचारी हित में सकारात्मक पहल किया जाए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप दल गोविंद लोहरा गोपाल महतो, अरुण मुर्मू, विष्णु प्रधान, रंजित सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश महतो, राजन कैबरतो, रवि मुंडा मनीष सिंह कृष्णा कुमार कामत आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे 


राजीव मिश्रा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत एमआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए जीविका कार्यालय में नव चयनित एमआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मो हिदायतुल्लाह के देख रेख में सम्पन्न किया गया आज पहले पहर में सभी एमआरपी को पूर्व से वैसे लाभुक के एंटरप्राइज पर परिभ्रमण कराया गया जहाँ इस क्षेत्र की अधिक समझ बन सके जिसमे बरबीघा के कबीरपुरा में सोनी खातून के दुकान में ले जाया गया जो करीब ढेर वर्ष पहले योजना के तहत बिस हज़ार रुपये से खोल गया था जो आज अस्सी हज़ार की पूंजी बढ़ गयी पोस्ट आफिस में तीन सौ रुपये की मासिक बचत करती है,रांची से अपने बेटे को होटल से छुड़ाकर लायी तथा आज मासिक 15 हज़ार की आमदनी करती है और अपने दो बच्चों को ट्यूशन के साथ स्कूल में पढ़ाती है सतत जीविकोपार्जन योजना जो बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है जिसमे अत्यन्त निर्धन गरीब परिवार का चयन सी आर पी द्वारा कराकर ग्राम संगठन से पारित हो कर अंतिम चयन किया जाता है जिसमे तीन केटेगरी के परिवार शमूल हो सकते है जैसे ताड़ी और शराब के कार्य से जुड़ी गरीब परिवार अनुसूचित जाति जनजाति अथवा अन्य समुदाय के ओरिवार जिनकी मासिक आमदनी तीन हज़ार से कम होती है तथा परिवार का मुख्य महिला होती है इस योजना के तहत साठ हजार से एक लाख तक प्रति परिवार जीविकोपार्जन निवेश निधि के रूप में मुहैया कराया जाता है अब तक कुल 06 प्रखंडों से 9 सौ 74 अत्यंत निर्धन गरीब परिवार का चयन किया गया है जिसमे अब तक 9 सौ 20 परिवारों का फण्ड उनके ग्राम संगठन तक भेज दिया गया है अब ग्राम संगठन के खरीद बिक्री समिति द्वारा एसेट का खरीदारी कर लाभुक को निम्न क्षेत्र में दिया जाता है सूक्ष्म एंटरप्राइज बकरी पालन गव्य पालन कृषि क्षेत्र में जीविकोपार्जन का चयन कर उस क्षेत्र में एमआरपी द्वारा लगातार कभार्थी को प्रशिक्षण दिया जाता है अब तक कुल 24 एमआरपी जिला में कार्यरत है अरियरी में चार बरबीघा में 4 चेवाड़ा में 3 घाट कुसुम्भा में 4 शेखपुरा में 4 और शेखोपुर सराय में 5 कुल 24 अब तक प्रखंड वॉर चयमित परिवार एवं सभी प्रखंड में SJY-SIF का LCM शतप्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त है प्रखंड कुल लक्षित परिवार की सं अरियरी 183 बरबीघा 181 चेवाड़ा 130 घाट             कुसुम्भा 135  शेखपुरा 169 शेखोपुर  सराय 176 कुल 974 अब तक ताड़ी शराब से जुड़े परिवार 258 अनुसूचित जाति जनजाति 246  एवं अन्य समुदाय 470 इसप्रकार जिला में सतत जीविकोपार्जन योजना जिला परियोजना प्रबंधक के देख रेख में चल रहा है असज समापन पर जिला परियोजना पदाधिकारी ने सभी का अभिनंदन किया तथा लक्ष्य की ओपति हेतु जरूरी निर्देश दिए इस अवसर पर जिला नोडल मो आफताब आलम मो हिदायतुल्लाह प्रभात कुमार एवं सभी एमआरपी उपस्तिथ थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विष्णुपद मंदिर क्षेत्र का 600 करोड़ से होगा कायाकल्प विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर क्षेत्र का बाहरी परिसर का कायाकल्प


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


विष्णुपद मंदिर क्षेत्र का 6 करोड़ से होगा  कायाकल्प विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर क्षेत्र बाहरी परिसर  कायाकल्प   सुंदरीकरण का काम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है इसके लिए सरकार 6 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई इस बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सावन कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अगले अपने पिछले बजट में विष्णुपद मंदिर के विकास योजना बनाने का निर्देश दिया उन्होंने बताया कि मंदिर बनी दुकानें को मंदिर में इनके अलावा चालें रीमॉडलिंग सहित कई विकास योजना काम युक्त राशि में कार्य जाने का उन्होंने बताया इस विकास योजना पर डीपीआर बंद कर सरकार को भेजा गया उन्होंने बताया डीपीआर आधार राज्य पर ₹6 करोड़ उपलब्ध करने की जानकारी मिली उन्होंने बताया लक्ष्मी नारायण पार्क कई अन्य स्थानों पर आ जाए उन्होंने बताया कि सरकार ने काम शुरू किया जाए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार प्रदेश जनता दल यू के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया


 राजेश मिश्रा की रिपोर्ट






बीते कल 31-08-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन पर गहरा शोक-संवेदना व्यक्त किये और श्री बरनवाल ने कहा कि देश रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज हमसबों से सदा के लिए बिछड़ गये हैं। देश के लिए उनकी सेवाओं को याद किया जाएगा। उन्होंने रक्षा-मंत्री,वित्त-मंत्री के साथ लंबे समय तक देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर देश के मान-सम्मान को बढ़ाया। श्री बरनवाल ने कहा कि गया जी की धरती पर कई बार इनका आना हुआ।

ऐसे बिरले राज्य नेता बहुत कम पैदा होते है।उन्हें देश सदा याद रखे गा।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे , देश को इस शोक को सहन करने की शक्ति दे।

वह सरल स्वभाव, ज्ञान के धनी, कुशल वक्ता के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक थे । ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग कानपुर नगर


 विकासखण्ड शिवराजपुर


सरकार एवम् राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में कानपुर नगर नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र ,श्रमिक भारती संस्था व अथर्व सामाजिक संस्था द्वारा *कानपुर नगर* के संयुक्त प्रयास से जिले में चलाए जा रहे अभियान   कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नमामि गंगे चयनित ब्लॉक शिवराजपुर के ग्राम हरनू में *वर्षा जल संरक्षण जागरूकता* कार्यक्रम चलाया गया जहां पर मौजूद ग्रामीण जन युवा मंडल सदस्य एवम् गंगा दूतों को वर्षा जल संरक्षण के *"रिचार्ज वेल मॉडल"* पर चर्चा कर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जागरूकता अभियान चलाया गया। 


रिचार्ज वेल  उपयोगिता एवम् वर्षा जल संचयन में इसका


सदुपयोग साझा किए गए। 


वर्षा जल संरक्षण  संकल्प दिलवाकर और संबंधित जानकारी को अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव वा आसपास के गांवों के लोगों को वितरण भी किया गया । 


कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे शशांक शुक्ला,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय कुमार, श्रमिक भारती संस्था के उत्कर्ष द्विवेदी  परियोजना समन्वयक राम दत्त तिवारी सहायक परियोजना समन्वयक  श्रमिक भारती ग्राम प्रधानपति पप्पू यादव, ओम नाथ चौरसिया,राघव अवस्थी,रामासरे,संतोष कुमार,अशोक कुमार, रमाकांत,गुड्डन आदि युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम *नमामि गंगे टीम द्वारा सभी को मास्क वितरण कर सामाजिक दूरी* का पालन करवाते


हुए शुरू  की गई जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे शशांक शुक्ला ने कहा कि बिन पानी सब सून पानी का महत्व जानते हुए भी कई बार हम समझ नहीं पाते कि हम उसे बर्बाद कर रहे हैं और पानी को अधिक से अधिक बर्बाद करते हैं क्योंकि जल है तो कल है पानी को हम सभी को बचाना होगा श्रमिक भारती संस्था के उत्कर्ष द्विवेदी ने  कहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए छत साफ सुथरी एवं छत की लंबाई ज्यादा होना अति आवश्यक है छत की ढलाई भी सही अनुपात में


होना चाहिए क्योंकि जिससे पानी पाइप लाइन में आसानी से आ सके पाइप 3 इंच या 4 इंच का होना चाहिए ताकि आसानी से पानी निकल सके ध्यान रखें कि छत से आने वाला पाइप सीधा फ़िल्टर में जाए ज्यादा मोड़ ये जोङनहीं होना चाहिये पाइप को जमीन के अंदर अच्छी तरीके से दबाना चाहिए ताकि पाइप सुरक्षित रहे पानी फिल्टर को सुविधा अनुसार होना चाहिए ताकि पानी अच्छे से फिल्टर हो सके आदि जानकारी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की  ग्रामीणों को दी इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे शशांक शुक्ला ने कहा जल का संचयन एवं


संरक्षण हम सभी के लिए जरूरी है वर्षा जल का संरक्षण हम सभी को करना चाहिए और पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए आदि जानकारी ग्रामीणों को दी।


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top