*_कानपुर ब्रेकिंग न्यूज अपडेट_*
*_चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 स्थित देदूपुर गांव के समीप नून नदी पुलिया बनी हुई है_*
*_जो कि इतनी सकरी है की डबल गाड़ियों का क्रॉस बहुत मुश्किल में हो पाता है_*
*_पुलिया के दोनों ओर दीवार 2 फीट ऊंची बनाई जाती है जो कि कई बार घटना में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं और कई बार टूट चुकी है पता नहीं इतनी घटिया क्यों बनाई जाती हैं जबकि उस नून नदी में ना जाने कितने लोग अपनी जान गवा चुके हैं और ना जाने उस नदी में गिर कर कितने लोग घायल हो चुके हैं_*
*_दो दिन पूर्व इस नदी के विषय में सोशल मीडिया पर एवं व्हाट्सएप पर खबर चल रही थी कि किसी दिन बड़ा हादसा होगा और आज उसी नदी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे जा गिरी जिसमें गली मत यह रही क़ि कोई हताहत नहीं हुई और कोई विशेष घायल नहीं हुआ_*
*_अगर इस पुलिया का चौड़ीकरण नहीं हो सकता है तो कम से कम 10 फीट ऊंची रेलिंग मजबूत लग जाए और मजबूत दीवार बन जाए ताकि दुर्घटनाएं ना हो जबकि इस रास्ते से सुबह शाम दिन भर में ना जाने कितने बड़े अधिकारी और छोटे अधिकारी गुजरते हैं जैसे कैबिनेट मंत्री , राज्यमंत्री , मंत्री , सांसद , विधायक , जिलाध्यक्ष , डीएम , एसडीएम , एवं कई अन्य आलाधिकारी निकलते हैं लेकिन इस पुलिया की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है जबकि कई बार दैनिक अखबारों पर सोशल मीडिया पर टीवी न्यूज़ चैनलों पर इसकी खबर चली है_*
*_आखिर कब जागेगा अधिकारी कब लोग होंगे सुरक्षित अब तो लोग कहने लगे हैं कि इधर से गुजरने में उनको डर लगता है पता नहीं कब कौन सी गाड़ी टक्कर मार दे और कब कौन नीचे जा गिरे कब कौन अपनी जान से हाथ धो बैठे ना जाने कितनी पुलिया बनी और ना जाने कितनी टूटती रहती हैं मगर इस पर कोई ध्यान नहीं_*
*_अगर कोई बड़ा अधिकारी नही देता है ध्यान तो कम से कम आस पास के ग्राम प्रधान चंदा कर के 10 फिट ऊची लोहे की रेलिंग लगवा दे ताकि कोई घटना न हो और अगर कभी हुई तो कोई नीचे नही गिरे_*
*_जनहित में जारी सभी लोग सोचे और एहसास करे कि आप हम भी अक्सर यही से होकर गुजरते हैं_* 🙏🏻
*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट थाना थाना पनकी कानपुर नगर*






























