thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक31 अगस्त 2020 को विष्णुपद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मणी घाट मुकेश शर्मा पिता केदार शर्मा थाना विष्णुपद के द्वारा की गई कुर्की जब्ती



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


विष्णुपद थाना कांड संख्या 57/20 धारा 307 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा विष्णुपद थाना कांड संख्या 124/20 धारा 302/120(b) ipc, एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मुकेश शर्मा पिता केदार शर्मा मोहल्ला ब्राह्मणी घाट थाना विष्णुपद के रहने वाले मुकेश शर्मा के घर को की गई कुर्की जब्ती


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एलिट की अनोखी शुरुआत... 

वीडियो-लेक्चर के साथ छात्रों का लाइव-डिस्कसन ! 


देशभर में लॉकडॉन के कारण अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित छात्र-छात्राओं की हरसंभव सहायता को तत्पर बिहार के प्रतिष्ठित-संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने एक अनोखी शुरुआत की है, जिसमें छात्र-छात्राओं को विषयों का वीडियो-लेक्चर के साथ-साथ उनका लाइव-डिस्कसन भी किया जाता है। 


इंजीनियरिंग और मेडिकल-शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के रिजल्ट में अपनी अतुलनीय-भूमिका रखने वाले एलिट संस्थान ने समय-समय पर छात्र छात्राओं के लिये अनोखी पहल की है, जिसका परिणाम है कि राज्य के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। 


पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने कहा कि वीडियो-लेक्चर की सहायता से बच्चे प्रत्येक टॉपिक को बड़े आसानी से समझ रहे हैं, वहीं लाइव-डिस्कसन में बच्चों का रीविजन और पढ़ाई के दौरान आने वाली दिक्कतों को ठीक किया जाता है। 


इतनी लंबी अवधि के लॉकडॉन के कारण छात्रों में आत्मविश्वास की कमी, मानसिक-अस्थिरता और एकाग्रता का अभाव देखने को मिल रहा है। बच्चों के अंदर पढ़ाई और लक्ष्य के प्रति उत्साह को बनाये रखने के लिये एलिट इंस्टिट्यूट के इस अभिनव-प्रयास को लेकर अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास,बैंक लि०शाखा मौदहा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राम देव सिंह ने आज भूमि विकास बैंक कार्यालय में  राजेश राय(निर्वाचन अधिकारी) को अपना नामांकन पत्र प्रेषित किया। वही कुलदीप श्रीवास्तव (ब्रांच मैनेजर )कमलेश कुमार (सहायक चुनाव अधिकारी)

     अपने सहयोगियों व साथियों के साथ में बृजमोहन सिंह,शिव कुमार पांडे (पूर्व ब्लाक प्रमुख),जगदीश प्रसाद व्यास ( पूर्व विधायक प्रत्याशी), द्वारिका प्रसाद त्रिवेदी (मनोनीत नगर पालिका परिषद सभासद भाजपा), वरदानी लाल गुप्ता (जिला सह संयोजक भाजपा), मनीष अरविंद बसंत सोनी प्रमोद कुमार एससी एसटी जिलाध्यक्ष आदि के सहयोग से नामांकन किया गया।     

        ✍️ देवेंद्र त्रिवेदी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सलेमपुर पंचायत के फौजदारी गांव के शिवानी कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता रजिंदर रविदास कुआं के पास फूल तोड़ने के क्रम में पैर फिसलने के कारण कुआं में गिर गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई सब को बाहर निकाल लिया गया है स्थानीय थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है 5:30 बजे कुआं में गिरी थी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कैफे के युवक  ने  छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट 


कहलगाँव शहर में 3 युवकों ने शंकर साह विक्रमशिला विश्वविद्यालय( इस इस भी)कॉलेज की छात्रा के साथ किया गैंग रेप तीनो युवक में एक युवक किशनदासपुर निवासी आनंद कुमार ठाकुर है जो कॉलेज के नीचे आनंद नेट कैफे चलाता है दूसरा गोसाई पुर पुर  का शशांक परासर उर्फ मिट्ठू कुमार है और तीसरा कहलगाँव  थाना क्षेत्र के भुस्का चक के निवासी खुशीलाल रजक है।छात्रा आनंद के यहां  25  तारीख को दिन में  आर्मी भर्ती का आवेदन कराने आई थी। आनंद ने उसका आवेदन फॉर्म भर दिया और उसका रशिद देने  के लिए अगले दिन  बुलाया।26 तारीख को आनंद उसे रशीद लेने के लिए छात्रा को चेथरिया पीर   बुलाया। वहाँ जब लड़की आई तो उसे बैठने के लिए बोला साथ ही उसे ठंडा पिने के लिए भी कहा, वो जब ठंडा पी तो उसे चक्कर आने लगा वो वहाँ लेट गई।  जब उसे थोड़ी देर बाद होश आया तो वह अपने आप को आपत्ति हालात में पाई। वहाँ ये तीनो मौजूद थे। इसके बाद ये सारी घटना छात्रा ने अपने परिजन को बताई तो परिजन ने थाने में 26 तारीख को रात में ही एन टी पी सी थाने में मुकदमा दायर कराई और sdpo डॉक्टर रेशू कृष्णा ने लड़की की जांच 27तरिख को  कराई।   जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनो आरोपी को 28 तारीख को आनंद कैफे से ही अपने हिरासत में ले लिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शेखपुरा बिहार विधानसभा चुनाव में राजद से विजय सम्राट की है मजबूत दावेदारी -- चुनाव होगा दिलचस्प। 


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला:- विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगों का नाम आ रहा है लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी जदयू एवं राजद का नाम आ रहा है देखने वाली बात यह है कि आम जनता किसको चुनती है  एवं कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कई गांवओंं का कियें भ्रमण ग्रामीणों  ने राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट को फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत एवं राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट ने बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लेकर कई गांव ओं किए भ्रमण वरिष्ठ नेता बिजय ने कहा की सभी धर्मों को लेकर चलना मेरा कर्तव्य है एवं जात पात से हटकर एक बार विजय सम्राट सेवक गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता विजय ने राजद के जिलाध्यक्ष को कई निर्देश दिए एवं जनता की समस्या को लेकर आम जनता से मिलकर समस्या से अवगत कराएं एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कैथमा मानपुर पैगम्बरपुर गांव का दौर  किए साथ ही ग्रामीणों के समस्या से अवगत हुए ग्रामीणों ने कहा कि सबसे ज्यादा पानी पीने की समस्या है बाहरी पानी पीने से  डायरिया के शिकार होना पड़ता है संजय सिंह ने सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 साल के कुशासन और झूठी विकास की सरकार ने जनता की कमर तोड़ दी है सारी खोखले वादे  से जनता ठग का शिकार बन गए शिक्षा के गिरते स्तर  सिंचाई व्यवस्था में कोई सुधार नही बेरोजगारों को कोई रोजगार नही स्कूलो अस्पतालों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में शिक्षकों कर्मियों की बदहाली सहित कई समस्याओं बताए उन्होंने कहा कि भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है अफसरशाही से जनता त्रस्त है ना तो कहीं रोड बना है ना ही गली बनी है ना ही नाली बनाया गया है सबसे बड़ी समस्या पीने की पानी की गंभीर समस्या है आम आवाम इस तानाशाह  सरकार से त्रस्त है जनता ने मन बना लिया है इस बार नीतीश सरकार को अपने वोट की ताकत से उखाड़ फेंकना है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय सिंह प्रधानमहासचिव विजय यादव पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव जिला महासचिव भवेश भारती एवं कर्मठ मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव कोषाध्यक्ष शंभू यादव किसान प्रकोष्ट जिलामहासचिव मुन्ना सिंह जिलामहासचिव अशोक कुमार सिंह  किसान प्रकोष्ट के जिला सचिव अशोक सिंह,अरविंद  कुमार राणा पंकज सिंह ,सुजीत सिंह महिला जिलाध्यक्ष धनवंती देवी महिला प्रधनमहासचिव पिंकी राज रजनीश टाइगर बाला पांडेय, राज हंस,चिंटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//


शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ बढ़नी मार्ग पर पुलिस हो रही पुलिस चेंकिंग की से डर कर भाग रहे एक मोटर साइकिल सवार द्धारा दूसरी बाइक को टक्कर मार देने से उस पर सवार पति घायल और हो गये और उनकी पत्नी की मौत हो गई। मृतका का नाम कमला देवी और उम्र 50 वर्ष बताई जाती है। दोनों उसी क्षे़त्र के नडौरा के निवासी थे।


महथा मोड़ के पास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान नरौरा गांव निवासी जयप्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ लखनऊ से अपने गांव नडौरा आ रहे थे। शोहरतगढ के करीब बनगंगा के करीब महथा मोड़ पर शोहरतगढ पुलिस गाड़ी चेकिग कर रहीं थी। जहां सभी बाइक वालों को रोका जा रहा था। उसी दौरान जैसे ही जयप्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बाइक से जैसे महथा तिराहे पर पहुचे, तभी सामने से आ रही तेज गति से आ रहे बाइक सवार  युवक पुलिस के डर से भागा। जिससे अनियंत्रित होकर वह जयप्रकाश की गाड़ी से टकरा गया।


 इसके फलस्वरूप जयप्रकाश और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। घायल पति पत्नी को शोहरतगढ पुलिस इलाज के लिए एक कस्बा स्थित निजी हास्पिटल लाये जहां जयप्रकाश की पत्नी कमला देवी  उम्र लगभग 50 की मौके पर मौत हो गयी। जिस पर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।


रिपोर्ट 

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *_उप मुख्यमंत्री एवं खेलमंत्री ने किया खिलाड़ियों को संबोधित...._* 

 *---------------------------* 

 विवेक कुमार यादव


_आज दिनांक 29 अगस्त 2020 को  राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों की मनोबल को बढ़ाने एवं हौसला अफजाई करने के लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री माननीय सुशील कुमार मोदी जी   की अध्यक्षता में  वीडियो कॉन्फ्रेंस का  आयोजन किया गया । इसमें राज्य के खेल मंत्री माननीय प्रमोद कुमार जी ने राज्य के सभी जिलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों , खेल- प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित किए ।

             उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर 29 अगस्त को प्रत्येक वर्ष राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किए जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है । इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण के चलते वित्तीय वर्ष 2020-21 में खेल सम्मान समारोह के आयोजन एवं अन्य कार्यक्रम सामान्य स्वरूप में नहीं किया जा सकता था । उन्होंने सबों की हौसला अफजाई करते हुए मनोबल को बढ़ाया साथ ही खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।_

 ___उन्होंने बताया कि पिछले साल तक खिलाड़ियों एवं उनके  प्रशिक्षकों  को  सम्मान में मिलने वाली पुरस्कार राशि जो तीस लाख थी , उसे बढ़ाकर कर अब 3 करोड़ कर दिया गया है । राजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है , जिसका 35% काम हो जा चुका है । राज्य के सभी प्रखंडों में जो स्टेडियम का निर्माण किया जाना था उसको आगे बढ़ाते हुए 300 प्रखंडों में निर्माण कर लिया गया है ।  सभी जिलों में स्टेडियम सह व्यायाम शाला का निर्माण किया जाना था  वो भी 26 जिलों में किया जा चुका है ।  अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है , एवं साथ ही उसमें खिलाड़ियों के हित में संशोधन भी किया जा रहा है एवं राज्य में  खिलाड़ियों को बढ़ावा देने एवं उनके प्रशिक्षण को लेकर 26 गेम के 39 एकलव्य सेंटर भी चलाए जा रहे हैं__ 

         _इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट एनआईसी से जिला के एडीएम विद्यानंद सिंह , जिला खेल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ,  शारीरिक शिक्षक नवल कुमार नवल  एवं शारीरिक शिक्षिका  शालिनी कुमारी शामिल हुई । 

       साथ ही विभिन्न विधाओं से जिसमें की  एथलेटिक्स से हरिओम ,  सीनियर् राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी अंकित कुमार निषाद , क्रिकेट खिलाड़ी अंकित कुमार एवं योगा से आदित्य कुमार शामिल हुए...._



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा नगर किसान मोर्चा की बैठक आयोजित।    अध्यक्ष अनिल उपाध्यक्ष बने ओमप्रकाश।।             मोर्चा सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मान 


 विवेक कुमार यादव

जमालपुर । नप क्षेत्र फरीदपुर वार्ड संख्या 30 में भाजपा किसान मोर्चा  नग GBर इकाई जमालपुर की बैठक भाजपा नगर अध्यक्ष शंभू शरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उपस्थित हुए। बैठक में किसान मोर्चा की नई टीम की घोषणा अध्यक्ष ने की। अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह उर्फ घनश्याम सिंह को जिम्मेदारी दी गई। वहीं  उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल तथा श्यामाकांत कुशवाहा, महामंत्री कृष्ण कुमार उर्फ छोटू, मंत्री कृष्णा धर्मपाल ,चंद्रशेखर ,मुकेश यादव जबकि कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार प्रसाद तथा मीडिया प्रभारी श्याम कुमार एवं आईटी सेल के पिंटू सिंह नाम शामिल है। मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष का स्वागत भाषण में कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों को का लाभ किसानों को दिलाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की जिलाध्यक्ष ने किसानों को सरकारी लाभ लेने पर प्रकाश डाला और इस पर बल दिया वही नगर अध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए विश्वास जताया और कहा है कि मोर्चा द्वारा दल हित में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सभी नवगठित मोर्चा के सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अपराध की योजना बना रहे चार गिरफ्तार। चार देसी कट्टा और गोलियां बरामद।


 विवेक कुमार यादव


मुंगेर।  जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ के पास अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं।  तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा, चार गोलियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना के पीर पहाड़ शंकरपुर मध्य विद्यालय आसपास हथियार से लैस अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने जमा हैं।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस घेराबंदी की और तौफ़ीर की ओर से आगे बढ़ी। पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे। जिसे पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर चार अपराधियों को दबोचा।और तीन चकमा देकर फरार हो गये। एसपी ने कहा गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन यादव, जितेंद्र यादव, छोटू कुमार उर्फ सत्यम यादव और गौरव यादव शामिल हैं।  संबंधित थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों में से दो अपराधियों का आपराधिक इतिहास पुराना रहा है। चंदन यादव और जितेंद्र यादव पहले भी जेल जा चुके हैं।


 पहाड़ पर चढ़कर क्रॉलिंग करते हुए उतरी थी पुलिस टीम।


पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना थी कि लगभग छह सात अपराधी वहां जुटे हैं। और सभी हथियारों से लैस हैं। यदि ग्रामीण इलाके और बस्ती से होकर पुलिस जाती तो अपराधियों के भाग निकलने की पूरी संभावना थी। इसीलिए एहतियात बरतते हुए पुलिस बल के जवानों ने पहाड़ का रास्ता चुना। रात के अंधेरे में पहाड़ की दुर्गम चढ़ाई के बाद उतरना पुलिस बल के जवानों के लिए काफी मुश्किल था। पुलिस टीम जब पहाड़ से नीचे उतर रही थी तो सामने अपराधी दिख रहे थे। इसी बीच जवानों को क्रॉलिंग करते हुए आगे बढ़ने के लिए कहा गया और पहाड़ पर उगे जंगलों में छुपकर जवान क्रॉलिंग करते हुए नीचे की ओर उतरे और एकदम से अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. तीन अपराधी भाग निकले हैं, जिनकी पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वेस्ट एरिया  में विकास कार्यों की बौछार, सड़क, टंकी और ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन…


जालंधर (विशाल ) डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के वार्ड नंबर 44 में कई जगह सड़क निर्माण, दशहरा ग्राउंड पार्क में नए पानी की टैंकी और टयूबवेल का उद्घघाटन किया गया। 35 लाख की लागत से जनक नगर और मोचियां मौहल्ला में सड़क निर्माण के लिए उद्धघाटन किए गए। 17 लाख की लागत से तरखाना मोहल्ला, बानीयां मोहल्ला और नासिरदीन मोहल्ला में विकास कार्य शुरू किए गए। दश्हरा ग्राउंड बस्ती शेख में 32 लाख की लागत से नई पानी की टैंकी और नए ट्यबवेल का उद्धघाटन भी किया।इस मौके पर जालंधर के डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी के साथ वेस्ट हलके से विधायक सुशील रिंकू और जालंधर के मेयर जगदीश राजा मौजूद थे। इस मौके पर नगर निगम के उच्च अधिकारी एसइ सतिंदर कुमार, एसडीओ गुरशरनजीत सिंह सैनी, जेई हरप्रीत सिंह भी अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। विकास कार्य का शुभारंभ छेवीं पातशाही गुरुद्वारा के पास किया गया। इसमें गुरुद्वारा कमेटी द्वारा डिप्टी मेयर बंटी, विधायक रिंकू और मेयर जगदीश राजा का स्वागत किया।इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार बेअंत सरहादी, सुरजीत सिंह चीमा, दविंदर सिंह रहेजा, गुरजीत सिंह पोपली, बलविंदर सिंह, इंदरपाल सिंह अरोड़ा, ज्ञानी गुरमीत सिंह, जसबीर सिंह सेठी, जगसीर सिंह, चरणजीत सिंह सराफ, हरजिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरकिरपाल सिंह, कुलवंतबीर सिंह शामिल हुए। गुलबियां मौहल्ला से बिहारी गिल, चंदन, अजय केसरी, टिंकू गिल, सोमा गिल, राहुल, लाल चंद, टोटू गिल, मनीष,, शांति, बांती और अन्य साथी शामिल हुए। दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख से राज कुमार सूरी, बालकिशन शर्मा, विनोद शर्मा, नरिंदर पहलवान,कर्ण कपूर, विशाल, विक्की लूथरा, संजू सूरी, जरनैल सिंह,ढिल्लों जी, राकेश आनंद और राजीव स्याल शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर के लिए राहत की खबर 163 और मरीजों ने Corona को दी मात


जालंधर, (विशाल / रोज़ाना आजतक ) जालंधर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है कि आज कोविद-19 से प्रभावित 163 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के दौरान उनके उपचार को बरामद मरीजों द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई ठोस व्यवस्था की भी सराहना की।


Read More»

thumbnail

हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है :- मुख्यमंत्री

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है :- मुख्यमंत्री 

 


 

पटना, 29 अगस्त 2020 :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुहर्रम की 10वीं तारीख के अवसर पर कर्बला के शहीदाें एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों काे नमन किया और उन्हें 

श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हाेंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरूद्ध 

हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर है। इसे कयामत तक याद किया जायेगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई 

और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुबार्नी देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिये। 

 मुख्यमंत्री ने मुहर्रम के अवसर पर राज्यवासियों से अपील कि है कि वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों काे याद करें और सच, इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शों केअपनाते हुये बुराई, अहंकार और आतंक के विरूद्ध वातावरण बनायें। उन्हाेंने राज्यवासियाें से मुहर्रम काे आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में काेराेना वायरस के संक्रमण काे देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवशयक है। काेराेना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आपके सहयाेग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top