सलेमपुर पंचायत के फौजदारी गांव के शिवानी कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता रजिंदर रविदास कुआं के पास फूल तोड़ने के क्रम में पैर फिसलने के कारण कुआं में गिर गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई सब को बाहर निकाल लिया गया है स्थानीय थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है 5:30 बजे कुआं में गिरी थी


0 comments: